ड्रिंक्स लेकर मैदान में उतरे CSK के Imran Tahir ने क्रिटिक्स के मुंह पर ताला लगा दिया
IPL 2020 UAE ड्रिंक्स ले जाने के मुद्दे पर जो जवाब चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Supar Kings) की तरफ से खेल रहे क्रिकेटर इमरान ताहिर (Imran Tahir) ने फैंस को दिया है वही स्पोर्ट्स मैन स्पिरिट है जो न सिर्फ सुकून देने वाली है बल्कि जिससे अलग अलग टीमों को प्रेरणा लेनी चाहिए.
-
Total Shares
आईपीएल (IPL) के रोमांचकारी मुकाबलों के बीच दर्शक इमरान ताहिर (Imran Tahir) के प्रदर्शन से वंचित हैं. इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 13वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Suparkings) की टीम में जगह पाने वाले इमरान ताहिर को अभी तक मैच से महरूम रखा गया है. इमरान पवेलियन में हैं और साथी खिलाड़ियों के ड्रिंक्स की जिम्मेदारी उनकी है. इमरान को इस तरह बैठाए जाने से क्रिकेट प्रेमियों को धक्का लगा है. उनका न खेलना फैंस को आहत कर गया है. वहीं फैंस के अलावा ऐसे भी लोग है जो इस छोटी सी बात को बड़ा मुद्दा बनाए हुए हैं और जिन्होंने सोशल मीडिया पर जमकर उत्पात काटा है. ये लोग इमरान ताहिर और सीएसके को लेकर ऐसी तमाम बातें कर रहे हैं जो विचलित करने वाली हैं. ड्रिंक्स और यूं बैठे रहने के मद्देनजर क्यों इमरान को खरी खोटी सुननी पड़ रही है इसकी भी वजह खासी दिलचस्प है. ध्यान रहे कि इमरान ताहिर पिछले सीजन में टीम में प्लेइंग इलेवन का अभिन्न अंग थे जिन्होंने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीता था. पिछले सीजन में इमरान ने 17 मैचों में 26 विकेट लिए थे और पर्पल कैप अपने नाम की थी. अब चूंकि न खेलने के कारण इमरान लगातार ट्रोल (Troll) हो रहे हैं और एक से एक वाहियात बातों का सामना कर रहे हैं, अपने ट्वीट से इमरान ने ट्रोल्स को मुंह तोड़ जवाब दिया है और उनका मुंह बंद किया है.
पिछले सीजन में इमरान ताहिर का शुमार टॉप परफॉर्मर में था
इमरान ताहिर का ये ट्वीट इसलिए भी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना है क्योंकि इमरान ने अपना पक्ष भी रख दिया है और जो बातें उन्होंने कहीं हैं उनमें फैंस के अलावा आलोचकों के लिए प्यार है. कह सकते हैं कि इमरान की ये शालीनता ही उनके सुर्खियों में आने की वजह बनी है.
When I used to play many players carried drinks for me now when deserved players are in the field it’s my duty do return favors.Its not about me playing or not it’s about my team winning.If I get a chance I will do my best but for me team is important #yellove @ChennaiIPL
— Imran Tahir (@ImranTahirSA) October 14, 2020
इमरान ताहिर ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि, 'जब मैं खेला करता था तो बहुत सारे खिलाड़ी मेरे लिए मैदान पर ड्रिंक्स लेकर आते थे, और अब जब डिजर्व्ड खिलाड़ी खेल रहे हैं, तो यह मेरी ड्यूटी बनती है कि मैं उनको फेवर लौटाऊं. यह मेरे बारे में नहीं है कि मैं खेल रहा हूं या नहीं, यह मेरे टीम के जीतने के बारे में है. साथ ही इमरान ने ये भी कहा है कि, अगर मुझे मौका मिलता है तो मैं अपना बेस्ट करूंगा और यही जरूरी है.'
CSK is depriving us of Imran Tahir and this doesn't sit well with me.
— Sabeeha's cricket blog ???? (@SabeehaMajid) October 13, 2020
गौरतलब है कि चेन्नई सुपर किंग्स का शुमार आईपीएल की उन चुनिंदा टीमों में है जो जानी ही इस बात के लिए जाती है कि वहां तमाम खिलाड़ियों के साथ बराबरी का व्यवहार होता है. टीम साथी खिलाड़ियों को बराबरी का मौका देती है और वहां न तो कोई सीनियर है और न ही जूनियर.
"We thought about Imran Tahir, but the combination isn't letting us." - Captain Dhoni#CSK | #IPL2020 | @ChennaiIPL pic.twitter.com/zPNaBW7bQV
— MSDian™ (@ItzThanesh) October 14, 2020
अब जबकि अपने ट्वीट के जरिये इमरान ने इतनी बड़ी बात कही है और साथी खिलाड़ियों के प्रति विश्वास जताया है तो साफ हो जाता है कि इस बात में कोई झूठ नहीं है कि चेन्नई सुपर किंग्स साथी खिलाड़ियों का पूरा ख्याल रखती है. ये देखना वाक़ई सुखद है कि खिलाड़ी अपने से ज्यादा टीम का ध्यान दे रहे हैं और उसकी बेहतरी के बारे में सोच रहे हैं.
I'm happy to be a part of CSK - Imran Tahir Man I so miss watching him play and his little run aftet he take wickets ???????? #CSKvsSRH pic.twitter.com/NuDtxSlHMC
— Evil (@Ewaaahh) October 13, 2020
बताते चलें कि आईपीएल के इस 13 वें सीजन में सीएसके ने अब तक कुल आठ मैचों में अपना प्रदर्शन किया है जिसमें टीम को तीन मैचों में जीत मिली है जबकि पांच मैचों में उसे हार का मुंह देखना पड़ा है. फिलहाल टीम के 6 प्वॉइंट्स हैं और टैली में टीम छठें पायदान पर है. बात इमरान ताहिर और ट्रोल्स को उनके जवाब पर हुई है तो बता दें कि इमरान के इस रिएक्शन को जनता ने भी खूब सराहा है. जैसी प्रतिक्रियाएं इमरान को अपने इस ट्वीट के बाद मिल रही हैं साफ है कि उन्होंने क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीत लिया है.
When @ChennaiIPL believes @ImranTahirSA as an Purple cap Holder..why shouldn't you give him a chance?? He isn't to carry Drinks only.IF He come in place @CurranSM then at least 20 runs & 2 more wickets will be decreased of opposition.Utilize @ImranTahirSA & He deserves it.???????? pic.twitter.com/NcwZf6Glz5
— $ensational $oumya ❤️ (@Rational_Soumya) October 14, 2020
ताहिर ने जो बातें कहीं हैं लोग यही कह रहे हैं कि हमें उनपर और उनकी सोच पर गर्व है.
His Attitude Towards Chennai Super Kings Team is Truly So Pure... Hats off my dear Tahir ji pic.twitter.com/POi2SxSV4N
— Amar Aadithya (@_CSKParaak) October 14, 2020
वहीं इमरान ताहिर को ड्रिंक्स पकड़वाना सीएसके के लिए एक बड़ी मुसीबत बनता जा रहा है. तमाम यूजर्स हैं जो इस फैसले के खिलाफ हैं और उनका मानना है कि इमरान को मौका देना चाहिए.
Only ignorant fools who hv no idea about sports/cricket think of carrying/serving drinks to team mate as an insult, it's not like tht rather it's as Equal to be in the playing squad & doing whatever you cn for ur team & teammates, all the players have done it in past as well ????
— Ashwejkhan (@Ashwejkhan) October 14, 2020
बहरहाल इस बात में कोई शक नहीं है कि दक्षिण अफ्रीका से आने वाले इमरान ताहिर एक उम्दा क्रिकेटर हैं. जिस तरह इमरान को सीएसके ने बैठाया है ज़रूर कोई बात है. हो सकता है कि इमरान को यूं बैठाना टीम की रणनीति का हिस्सा हो. वजह जो भी हो जवाब हमें आने वाले वक़्त में मिल जाएगा लेकिन हम बस इतना कहकर अपनी बात को विराम देंगे कि अगर ये रणनीति है तो कोई बात नहीं लेकिन अगर इमरान को जानबूझकर बैठाया गया है तो इसकी बड़ी कीमत टीम को चुकानी पड़ेगी.
टीम अभी 6 वें पायदान पर है और अब वो वक़्त आ गया है जब इमरान ताहिर को मैदान में उतार देना चाहिए। क्या पता इमरान ताहिर ही वो वजह हों जो सीएसके को आईपीएल सीजन 13 का कप दिलवा दे.
ये भी पढ़ें -
बिना दर्शकों के IPL 2020 का UAE में आगाज जानें कैसा होगा
Dhoni retirement से देश और पीएम मोदी की उदासी की वजह क्रिकेट से कहीं ज्यादा है
MS Dhoni: बड़े शहर के मठाधीशों को चुनौती देने वाली छोटे शहर की आंधी
आपकी राय