IPL Final 2019: धोनी के रन आउट से अंबानी-मोदी का कनेक्शन!
चुनावी नतीजे तो 23 मई को आएंगे, लेकिन 12 मई की रात को आईपीएल-12 (IPL Final 2019) के फाइनल मैच का नतीजा आ गया है. आईपीएल के फाइनल में 'भाजपा' (अंबानी की मुंबई इंडियंस) जीत गई और 'कांग्रेस' (चेन्नई सुपरकिंग्स) हार गई.
-
Total Shares
लोकसभा चुनाव का दौर जारी है. 6 चरण के मतदान हो चुके हैं और 19 मई को आखिरी चरण का मतदान होना बाकी है. ऐसे में हर किसी पर सियासी खुमार चढ़ा हुआ है. जिसे देखो वो राजनीति की बात करता दिख रहा है. यही कयास लगा रहा है कि कहां पर कौन सी पार्टी जीतेगी. ऐसे में क्रिकेट इससे अछूता कैसे रह जाता. क्रिकेट को भी राजनीति से जोड़ा जाना शुरू कर दिया गया है. चुनावी नतीजे तो 23 मई को आएंगे, लेकिन 12 मई की रात को आईपीएल-12 (IPL Final 2019) के फाइनल मैच का नतीजा आ गया है.
सोशल मीडिया के रिएक्शन देखें तो पता चलता है कि आईपीएल के फाइनल में 'भाजपा' (अंबानी की मुंबई इंडियंस) जीत गई और 'कांग्रेस' (चेन्नई सुपरकिंग्स) हार गई. दरअसल, इस मैच में मुंबई इंडियंस की जीत हुई है और चेन्नई सुपरकिंग्स हार गई है. ये सब हुआ आखिरी गेंद में, जिसमें धोनी रन आउट हो गए. मलिंगा की आक्रामक गेंदबाजी ने चेन्नई की टीम को 148 रन पर रोक दिया और जीत हासिल कर ली. सोशल मीडिया पर तो इसे लेकर भी बहस छिड़ी हुई है कि आखिर वह रन आउट थे भी या फिर उन्हें गलत रन आउट दिया गया. लेकिन यही सोशल मीडिया धोनी के आउट होने पर राजनीतिक तंज भी कर रहा है. कोई इसे भाजपा से जोड़कर देख रहा है तो कोई कांग्रेस से. चलिए एक नजर डाल लेते हैं ट्विटर के रिएक्शन पर.
आईपीएल के फाइनल में आखिरी गेंद पर धोनी आउट हो गए और बाजी मुंबई इंडियंस के हाथ चली गई.
अखिलेश मिश्रा नाम के एक ट्विटर यूजर ने लिखा है- 'नीता अंबानी का मंत्र पता लगाना पड़ेगा... बड़ा शक्तिशाली मंत्र पढ़ती हैं.'
नीता अंबानी का मंत्र पता लगाना पड़ेगा... बड़ा शक्तिशाली मंत्र पढ़ती है ????
— Akhilesh Mishra (@Akhileshmishras) May 12, 2019
बेवड़ा नाम से ट्विटर हैंडल चलाने वाले शख्स ने केजरीवाल पर तंज कसा है. उसके ट्वीट के अनुसार केजरीवाल कह रहे हैं कि धोनी भी अंबानी से मिला हुआ है.
केजरीवाल : धोनी भी अम्बानी से मिला हुआ है...????????????????????#CSKvMI#IPL2019Final
— बेवड़ा ???? (@MannMast_Magan) May 12, 2019
चौकीदार गौरव प्रधान ने तो बधाइयां दी हैं. उन्होंने लिखा है- 'अंबानी जी को आज पहली जीत और 23 मई को दूसरी जीत की अग्रिम बधाई.'
अंबानी जी को आज पहली जीत, और 23 May को दूसरी जीत की अग्रिम बधाई.@RenukaJain6
— चौकीदार #GauravPradhan ???????? (@DrGPradhan) May 12, 2019
वहीं चौकीदार अमित झा ने वेलकम फिल्म का अनिल कपूर के एक सीन का फोटो ट्वीट किया है. फोटो में दिख रहा है जैसे अनिल कपूर कुछ बोल रहे हैं. उस फोटो पर लिखा है- जब कोई कहता है कि अंबानी ने मैच फिक्स किया था तो अंबानी फैन बोलते हैं- 'बोलने दे... तकलीफ हुआ है बेचारे को.'
— चौकीदार अमित झा (@1806amit) May 12, 2019
चौकीदार आरपी जैसवाल नाम के ट्विटर हैंडल से ट्वीट हुआ है- 'मोदी जी ने चेन्नई की जेब से आईपीएल ट्रॉफी निकाल कर अंबानी की जेब में डाल दी. हम हर चेन्नई फैन को बहत्तर हजार करोड़ आईपीएल ट्रॉफी देंगे. मेरे खानदान ने देश लिए जान दी, मैं प्यार बांटूंगा, अब होगा न्याय.'
"मोदी जी ने चेन्नई की जेब से IPL Trophy निकाल के अंबानी की जेब में डाल दी. हम हर चेन्नई फैन को बहत्तर हजार करोड़ IPL Trophy देंगे. मेरे खानदान ने देश के लिए जान दी, मैं प्यार बाँटूंगा, अब होगा न्याय."#CSKvMI #IPL2019Final pic.twitter.com/4vDzcme7Px
— Chowkidar R.P. Jaiswal (@RPJaiswal8) May 12, 2019
क्रिकेट को लेकर अंबानी पर तंज कसने में कमाल आर खान भी पीछे नहीं हैं. उन्होंने लिखा है- धोनी, रैना रायडू को जबरदस्ती बाहर किया गया और आखिरी ओवर में शेन वॉटसन बेकार में रन आउट हुए. ये सब इस बात का सबूत है कि अंबानी कुछ भी कर सकते हैं और पैसा इस दुनिया में कुछ भी कर सकता है.
Dhoni, Raina, Rayudu’s forcefully getting out and then Shane Watson’s unnecessary run out in the last over is proof that Ambani can do anything in India and money can do anything in this world.????. #IPL2019Final #MIvsCSK
— KRK (@kamaalrkhan) May 12, 2019
सुब्रत सौरभ नाम के एक शख्स ने तो ट्विटर पर नीता अंबानी और उनके दोनों बेटों की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है- 'धोनी के रन आउट होने के पीछे के थर्ड अंपायर.'
Third Umpire behind Dhoni Run Out ???? #IPL2019Final pic.twitter.com/WqLEl3qqUl
— Subrat Saurabh (@ChickenBiryanii) May 12, 2019
एक ट्विटर यूजर अभिशेक चिकी ने ट्वीट किया है- 'आज ये साबित हो गया कि पैसा सबसे बड़ा है. यहां तक कि धोनी भी पैसे के सामने रन आउट हो गए.'
TODAY IT IS PROVED THAT MONEY SPEAKS FASTER THAN ANYTHING EVEN DHONI GOT RUN OUT IN FRONT OF MONEY pic.twitter.com/v0Ebr5iOio
— Abhishek chicky (@Abhishe14832361) May 12, 2019
लौह पुरुष नाम से बने एक ट्विटर हैंडल पर हेरा-फेरी फिल्म के एक सीन की फोटो डाली गई है. फोटो पर लिखा है- 'भाई पैसा हो तो क्या कुछ नहीं हो सकता.' वहीं इस पोस्ट को कैप्शन दिया गया है कि धोनी के रन आउट होने पर अंबानी.
Ambani after #Dhoni run out ????????#CSKvMI #MIvCSK #IPL2019Final #IPLFinal2019 pic.twitter.com/i7ajABvZbw
— लौह पुरुष ⚡ (@Ironnnmannnn) May 13, 2019
फेसबुक पर वीरेंद्र मीना ने लिखा है- मोदी के राज में अंबानी की टीम कैसे हार सकती है?
सोशल मीडिया पर धोनी के रन आउट होने को अंबानी की ताकत से जोड़कर भी देखा जा रहा है.
सोशल मीडिया ने राजनीति और क्रिकेट के कॉकटेल तो बनाया, लेकिन भाजपा-कांग्रेस से अधिक इसमें पिसे हैं मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी. ऐसा इसलिए क्योंकि राहुल गांधी हमेशा भाजपा का अंबानी से रिश्ता गिनाते रहते हैं. लोगों ने न सिर्फ मोदी और राहुल की बात की, बल्कि केजरीवाल को भी घसीट लिया. खैर, डेढ़ महीने लंबा चला ये टूर्नामेंट अब खत्म हो गया है, लेकिन सोशल मीडिया पर इसने एक बहस को जन्म दे दिया है.
ये भी पढ़ें-
IPL 2019 Final: मुंबई का सक्सेस रेट चेन्नई के लिए खतरा है..
IPL 2019 final MI vs CSK: धोनी हैं तो ये भी मुमकिन है!
बार-बार हारने के बावजूद कैसे चलती है रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की गाड़ी?
आपकी राय