New

होम -> स्पोर्ट्स

 |  1-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 15 जून, 2017 10:21 PM
मोहित चतुर्वेदी
मोहित चतुर्वेदी
  @mohitchaturvedi123
  • Total Shares

एक चीज तो पक्की हो गई... चैम्पियंस ट्रॉफी का फाइनल अब भारत और पाकिस्तान के बीच होगा. भारत ने बांग्लादेश पर एकतरफा जीत कर लोगों को संडे को फनडे मनाने का मौका दे ही दिया. जो फैन्स चाहते थे वही हुआ. अब 18 जून यानी फादर्स डे पर भारत और पाकिस्तान का मुकाबला चैम्पियंस ट्रॉफी में फिर होगा. इस बार जो जीतेगा वो सिकंदर बनेगा. पाकिस्तान की जीत के बाद इंडियन फैन्स सोशल मीडिया पर जश्न मनाने लगे थे.

tweet_061517092305.jpg

tweet1_061517092312.jpg

सेमीफाइनल से पहले ही #indvpak हैशटैग ट्रेंड करने लगा. लोगों ने इतने ट्वीट्स कर दिए कि सब कंफ्यूज हो गए कि सेमीफाइनल होगा भी या नहीं. फैन्स ने पहले ही प्रिडिक्ट कर दिया था कि फाइनल का मुकाबला भारत-पाक का ही होगा.

tweet2_061517092320.jpg

tweet3_061517092325.jpg

tweet4_061517092330.jpg

tweet5_061517092337.jpg

कुछ फैन्स ने तो बांग्लादेश को पोता बताया और पाकिस्तान को बेटा बताया. फैन्स 18 जून को होने वाले फाइनल के लिए इसलिए भी इतने एक्साइटेड हैं क्योंकि उस दिन फादर्स डे पड़ रहा है और बेटों को फिर हराने की गुजारिश कर रहे हैं. वहीं पाकिस्तान भी हार का बदला लेने के लिए भारत के साथ फाइनल मुकाबला चाहता है. अब ये देखना होगा कि फाइनल में विराट कैसा मैजिक दिखाते हैं.

ये भी पढ़ें-

इसलिए भारत से नफरत करता है बांग्लादेश, जानकर हो जाएंगे हैरान

भारत का ये प्लेयर है बांग्लादेश का सबसे बड़ा दुश्मन

जानिए कौन जीतेगा चैम्पियंस ट्रॉफी !

लेखक

मोहित चतुर्वेदी मोहित चतुर्वेदी @mohitchaturvedi123

लेखक इंडिया टुडे डिजिटल में पत्रकार हैं.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय