सेमीफाइनल खत्म होने के साथ फैंस ने भारत-पाक फाइनल का बिगुल फूंक दिया
बांग्लादेश को हराकर अब फादर्स डे यानी 18 जून को भारत पाकिस्तान से एक बार फिर भिड़ेगा. फैन्स की खुशी का ठिकाना देख आप भी हंस पड़ेंगे.
-
Total Shares
एक चीज तो पक्की हो गई... चैम्पियंस ट्रॉफी का फाइनल अब भारत और पाकिस्तान के बीच होगा. भारत ने बांग्लादेश पर एकतरफा जीत कर लोगों को संडे को फनडे मनाने का मौका दे ही दिया. जो फैन्स चाहते थे वही हुआ. अब 18 जून यानी फादर्स डे पर भारत और पाकिस्तान का मुकाबला चैम्पियंस ट्रॉफी में फिर होगा. इस बार जो जीतेगा वो सिकंदर बनेगा. पाकिस्तान की जीत के बाद इंडियन फैन्स सोशल मीडिया पर जश्न मनाने लगे थे.
सेमीफाइनल से पहले ही #indvpak हैशटैग ट्रेंड करने लगा. लोगों ने इतने ट्वीट्स कर दिए कि सब कंफ्यूज हो गए कि सेमीफाइनल होगा भी या नहीं. फैन्स ने पहले ही प्रिडिक्ट कर दिया था कि फाइनल का मुकाबला भारत-पाक का ही होगा.
कुछ फैन्स ने तो बांग्लादेश को पोता बताया और पाकिस्तान को बेटा बताया. फैन्स 18 जून को होने वाले फाइनल के लिए इसलिए भी इतने एक्साइटेड हैं क्योंकि उस दिन फादर्स डे पड़ रहा है और बेटों को फिर हराने की गुजारिश कर रहे हैं. वहीं पाकिस्तान भी हार का बदला लेने के लिए भारत के साथ फाइनल मुकाबला चाहता है. अब ये देखना होगा कि फाइनल में विराट कैसा मैजिक दिखाते हैं.
ये भी पढ़ें-
इसलिए भारत से नफरत करता है बांग्लादेश, जानकर हो जाएंगे हैरान
आपकी राय