इधर India vs England मैच हो रहा था, उधर सोशल मीडिया पर नारेबाजी शुरू हो गई !
पाकिस्तान में भारत की जीत की दुआएं तो हो ही रही थीं, अब तो खुलकर भारत के नाम के नारे तक लगने लग गए हैं. अगर इसे ऐतिहासिक पल कहें तो कुछ गलत नहीं होगा. सोशल मीडिया पर जिसे देखो वो सिर्फ भारत की तारीफ करना नजर आ रहा है.
-
Total Shares
एक ओर भारत और इंग्लैंड क्रिकेट के मैदान पर भिड़ रहे हैं, वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया पर इस मैच के अलग-अलग रंग देखने को मिल रहे हैं. पाकिस्तान में भारत की जीत की दुआएं तो हो ही रही थीं, अब तो खुलकर भारत के नाम के नारे तक लगने लग गए हैं. अगर इसे ऐतिहासिक पल कहें तो कुछ गलत नहीं होगा. सोशल मीडिया पर जिसे देखो वो सिर्फ भारत की तारीफ करना नजर आ रहा है. नहीं तो कम से कम भारत की जीत की दुआएं तो कर ही रहा है. तारीफ तो इंग्लैंड के खेल की भी हो रही है, लेकिन अधिकतर, बल्कि यूं कहें कि बहुत सारे लोग भारत की ही तारीफ कर रहे हैं. हां, ऐसे लोगों की भी कमी नहीं है जो अंपायर से लेकर पाकिस्तान तक को नीचा दिखाने के लिए भी खूब मीम बना रहे हैं.
अब पाकिस्तानी लोगों ने india-india के नारे लगाने शुरू कर दिए हैं.
ऐसा ऐतिहासिक पल पहले देखने को नहीं मिला होगा. पाकिस्तान के लोग india-india के नारे लगाते हुए दिख रहे हैं.
This adorable video of @iramizraja with the Pakistani fans who will support India for today’s match. Cricket brings people together indeed. ???? #IndiavsEngland #ENGvIND pic.twitter.com/tUO3HxdmyB
— Ammara Ahmad ਅਮਾਰਾ ਅਹਿਮਦ (@ammarawrites) June 30, 2019
Whatever you do, children must support the Father.????????@BCCI#WCC2019 #IndvsEng #indiavsEngland pic.twitter.com/K9n1zK2cmd
— Basavaraj Nesaragi (@basavaraj_in) June 30, 2019
वहीं कुछ फैन ऐसे भी हैं जो अंपायर की गलतियां गिनाने से भी नहीं चूक रहे हैं. दरअसल, यहां बात हो रही है जैसन रॉय के कैच आउट होने की. टीम ने अपील की थी, लेकिन अंपायर ने नहीं मानी. ऐसे में एक फैन ने कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए अंपायर अलीम डार पर सवाल उठाया है.
Dear @ICC Jason Roy Was Clearly OutAre You Intentionally Deputing Aleem Daar As Umpire For India Matches. #INDvENG #IndiavsEngland pic.twitter.com/h0W9fIpFz2
— Narendra Modi fan (@narendramodi177) June 30, 2019
कुछ लोग तो गैंग ऑफ वासेपुर की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिख रहे हैं कि पाकिस्तानी लोग इस समय अलीम डार अंपायर को मारने के लिए ढूंढ़ रहे हैं.
#INDvENGPakistani's looking for Aleem Darr. pic.twitter.com/sGveuYnhB0
— Nitin Sehrawat B+ (@nitinsehra10) June 30, 2019
इंग्लैंड ने भारत को 338 रनों का लक्ष्य दिया है. ऐसे में एक यूजर ने राजनीति चुटकी लेते हुए अमित शाह की क्रिकेट खेलते हुए एक तस्वीर शेयर की है और लिखा है. मित्रों, घबराओं मत, मेरा सबसे अधिक स्कोर 352 है, ये तो बस 337 है.
Mitro!! Dont worry. My highest score is 352 aur ye toh bas 337 hai.#INDvENG pic.twitter.com/qEcCk8nnwW
— Yubraj (@KaNaukar) June 30, 2019
फेवीक्विक का एक पुराना विज्ञापन आता था, जिसमें एक शख्स मछलियां पकड़ता था. अब उसी विज्ञापन की एक तस्वीर को यूजर शमी के विकेट लेने को देखते हुए शेयर कर रहे हैं. उस पर लिखा है कि शमी हर मैच में कुछ ऐसे आते हैं. यानी कि शमी हर मैच में आते हैं फटाफट विकेट लेकर अपना खाता भर लेते हैं.
Shami in every match of World Cup #IndvEng pic.twitter.com/SLV4OstVDA
— IamMathur (@yogeshwermathur) June 30, 2019
अब वो विज्ञापन भी देख लीजिए, जिसकी तस्वीर शेयर की है. बेशक आपके चेहरे पर एक मुस्कान आ जाएगी.
मैच के नतीजों को लेकर भी कुछ यूजर मीम डाल रहे हैं. कि जीत गए तो इंग्लैंड बाहर, हार गए तो पाकिस्तान बाहर और अगर बारिश हो गई तो दोनों बाहर...
Haha this made my day Supremacy of Indian cricket team #INDvENG pic.twitter.com/PdzmeivsSB
— Indrajeet Singh (@Im_indu07) June 30, 2019
शमी ने इंग्लैंड के 5 विकेट चटका दिए हैं तो उसकी तुलना अवेंजर्स के थानोस से भी की जा रही है. खुद ही देख लीजिए कैसे.
Thanos Shami. #ENGvIND #INDvENG pic.twitter.com/OnYMPOhwVW
— Aditii???? (@Sassy_Soul_) June 30, 2019
बेन स्टोक्स की धुआंधार बल्लेबाजी को देखते हुए एक यूजर ने उनकी तारीफ करते हुए लिखा कि बेन स्टोक्स एक बार फिर इंग्लैंड के लिए रन जमा कर रहे हैं.
Stokes AGAIN doing the business for England !#CWC19 #INDvENG #bbccricket pic.twitter.com/jYU8Qt7Dwo
— ᴳʳᵃⁿᵗ B37 ???????????????????????????? ☕ (@GrantTheHatter) June 30, 2019
बात सिर्फ जीत की नहीं, हार की भी हो रही है. एक यूजर ने ट्वीट करते हुए ये जताने की कोशिश की है कि अगर भारत हार गया तो क्या होगा. इसके लिए उन्होंने वेलकम फिल्म का एक सीन शेयर किया है, जिसे देखना भर काफी है.
What if India lose this match Indian fans - #INDvENG pic.twitter.com/ipCwWtTpHR
— Gagan (@GaganAlmighty) June 30, 2019
जिस तरह शमी ने धड़ाधड़ इंग्लैंड के विकेट चटकाए हैं, ऐसा लग रहा है मानो इंग्लैंड की ओर से शमी को ये विकेट ठेले पर सस्ते में बिकते मिल गए हों.
England to Shami today : #INDvENG pic.twitter.com/KTc347el0i
— Kumar Rahul (@amKumarRahul) June 30, 2019
इंग्लैंड अपनी पारी खेल चुका है और अब बारी है भारत की है. इंग्लैंड की ओर से भारत 338 रनों का लक्ष्य दिया गया है. भले ही भारत के गेंदबाजों में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया हो, लेकिन इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने भी रनों का एक पहाड़ सा लक्ष्य खड़ा कर दिया है. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि आज पाकिस्तान हारता है यी जीतता है... मेरा मतलब पाकिस्तान सेमीफाइनल में जाने लायक रहता है या नहीं. दरअसल, अगर आज इंग्लैंड जीता तो पाकिस्तान का सेमीफाइनल से बाहर होना तय है. जबकि भारत की सेहत पर कोई असर नहीं पड़ेगा.
ये भी पढ़ें-
Pak vs Afg: विश्वकप के रोमांचक मोड़ पर पाकिस्तान से आया बेतुका बयान
मोहम्मद शमी के मैन ऑफ द मैच न चुने जाने पर भी 'हिंदू-मुस्लिम' हो गया!
आपकी राय