शिकार बनाने के बाद विराट ने दिया शेर वाला लुक, फोटो वायरल
चैम्पियंस ट्रॉफी में विराट कोहली ने ऐसा चेहरा बनाया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इस फोटो के सोशल मीडिया ने कई मतलब निकाल डाले.
-
Total Shares
चैम्पियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल मुकाबले में कप्तान विराट कोहली की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है, विकेट गिरने के बाद कोहली अपनी जुबान बाहर निकाल कर खुशी जता रहे थे, मगर जब ट्विटर पर यह फोटो आई तो लोग इस पर टूट पड़े. इस फोटो के साथ यूजर्स ने कई चुटीली टिप्पणियां की हैं.
हुआ यूं कि मुश्फीकुर रहीम शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे और उनको आउट करना बेहद जरूरी था. हाफ सेन्चुरी बनाने के बाद वो बहुत संभलकर खेल रहे थे. केदार जाधव की शॉर्ट बॉल पर वो खुद को रोक नहीं पाए और शॉट लगा बैठे. जिसे विराट कोहली ने बड़े ही आसानी से लपक लिया. जिसके बाद जो रिएक्शन था वो देखने लायक था. कैच पकड़ने के बाद उन्होंने अपनी जुबान बाहर निकाल ली.
जिसके बाद सोशल मीडिया पर ये फोटो ट्रोल हो गई. किसी ने उनको शेर बताया तो किसी ने उनको आईसक्रीम खाते दिखा दिया. बता दें, ये वहीं बांग्लादेशी खिलाड़ी था जिसने 2016 टी20 वर्ल्ड कप में इंडिया की हार पर ट्विटर पर खुशी मनाई थी. अब ये उसका बदला था या विकेट लेने की खुशी ये कहना मुश्किल है. लेकिन इस फोटो ने सोशल मीडिया पर लोगों का दिन बना दिया.
ये भी पढ़ें-
'पोते' को हराने के बाद 'बेटे' के साथ फादर्स डे मनाएगा भारत
आपकी राय