New

होम -> स्पोर्ट्स

 |  1-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 15 जून, 2017 09:30 PM
मोहित चतुर्वेदी
मोहित चतुर्वेदी
  @mohitchaturvedi123
  • Total Shares

चैम्पियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल मुकाबले में कप्‍तान विराट कोहली की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है, विकेट गिरने के बाद कोहली अपनी जुबान बाहर निकाल कर खुशी जता रहे थे, मगर जब ट्विटर पर यह फोटो आई तो लोग इस पर टूट पड़े. इस फोटो के साथ यूजर्स ने कई चुटीली टिप्‍पणियां की हैं.

tweet_061517084946.jpg

tweet1_061517084954.jpg

हुआ यूं कि मुश्फीकुर रहीम शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे और उनको आउट करना बेहद जरूरी था. हाफ सेन्चुरी बनाने के बाद वो बहुत संभलकर खेल रहे थे. केदार जाधव की शॉर्ट बॉल पर वो खुद को रोक नहीं पाए और शॉट लगा बैठे. जिसे विराट कोहली ने बड़े ही आसानी से लपक लिया. जिसके बाद जो रिएक्शन था वो देखने लायक था. कैच पकड़ने के बाद उन्होंने अपनी जुबान बाहर निकाल ली.

tweet2_061517085002.jpg

tweet3_061517085008.jpg

tweet4_061517085013.jpg

जिसके बाद सोशल मीडिया पर ये फोटो ट्रोल हो गई. किसी ने उनको शेर बताया तो किसी ने उनको आईसक्रीम खाते दिखा दिया. बता दें, ये वहीं बांग्लादेशी खिलाड़ी था जिसने 2016 टी20 वर्ल्ड कप में इंडिया की हार पर ट्विटर पर खुशी मनाई थी. अब ये उसका बदला था या विकेट लेने की खुशी ये कहना मुश्किल है. लेकिन इस फोटो ने सोशल मीडिया पर लोगों का दिन बना दिया.

ये भी पढ़ें- 

'पोते' को हराने के बाद 'बेटे' के साथ फादर्स डे मनाएगा भारत

असली चैंपियन तो युवराज सिंह हैं !

भारत का ये प्लेयर है बांग्लादेश का सबसे बड़ा दुश्मन

लेखक

मोहित चतुर्वेदी मोहित चतुर्वेदी @mohitchaturvedi123

लेखक इंडिया टुडे डिजिटल में पत्रकार हैं.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय