धोनी को इतना नापसंद क्यों करते हैं गांगुली ?
सौरव गांगुली ने अपने पसंदीदा खिलाडि़यों की एक टीम बनाई है. सबसे हैरान करने वाली बात ये कि टीम में एमएस धोनी को जगह नहीं मिली है.
-
Total Shares
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने आईपीएल-10 के लिए अपनी 11 सदस्यीय फैंटेसी टीम को चुना है. इस टीम में उन्होंने सफल कप्तानों में शुमार महेंद्र सिंह धोनी को स्थान नहीं दिया है. टीम में धोनी को शामिल न करने पर सवाल तो जरूर खड़ा होता. वैसे धोनी के साथ-शाथ उन्होंने टीम में टी20 फॉर्मेट के धुरंधर बल्लेबाज सुरेश रैना को भी नहीं शामिल किया है. हालांकि इसका ये कारण भी हो सकता है कि धोनी के प्रति गांगुली का रूख लंबे समय से सुर्खियां में रहा है. इस समय गांगुली बंगाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष हैं.
दादा ने टीम में इन खिलाड़ियों को ये दी जगह
गांगुली की इस मनपसंद टीम में कई खिलाड़ियों के नामों का ना होना ये बड़ा चौंकाने वाली बात है. शायद हो सकता है दादा ने आईपीएल में खिलाड़ियों के मौजूदा प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए ये टीम चुनी होगी. उन्होंने टीम में ओपनर बल्लेबाज के तौर पर विराट कोहली और गौतम गंभीर को रखा है. इसके पीछे दाएं और बाएं हाथ के बल्लेबाजों के कॉम्बिनेशन वाला लॉजिक भी हो सकता है. वैसे दोनों आक्रमक शैली के बल्लेबाज हैं. इसके अलावा उन्होंने पुणे के कप्तान स्टीव स्मिथ को नंबर 3 और मधयक्रम की जिम्मेदारी एबी डीविलियर्स, मनीष पांडे और मुंबई की तरफ से खेलने वाले युवा खिलाड़ी नितीश राणा को दी है. वहीं विकेटकीपर के रूप में दिल्ली की टीम के युवा प्रतिभाशाली खिलाड़ी ऋषभ पन्त को चुना है. वहीं गेंदबाजी की कमान स्विंग के जादूगर भुवनेश्वर कुमार संभालेगें और स्पिन विभाग में सुनील नरेन और अमित मिश्रा को टीम में भी जगह दी गई है.
हाल ही में गांगुली ने धोनी पर उठाया था सवाल
13 अप्रैल को गांगुली ने एक बयान के दौरान एमएस धोनी को टी20 का अच्छा खिलाड़ी नहीं बताया था. गांगुली उनके खराब प्रदर्शन से दुख दिखाई दिए थे. गांगुली ने उस समय ये कहा था कि मुझे संदेह होता है कि धोनी एक अच्छे टी20 खिलाड़ी हैं. हालांकि दादा ने कहा कि वनडे के तो वो चैंपियंन खिलाड़ी हैं लेकिन टी20 फॉर्मेट में तकरीबन उनको 10 साल हो गए लेकिन उनके बल्ले से अबतक सिर्फ एक अर्धशतक निकला है. ये उनका बढ़िया रिकॉर्ड नहीं है. मैं चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए धोनी को तभी चुनूंगा जब वो रन बनाएंगे. हालांकि गांगुली के इस बयान के बाद धोनी के कुछ फैंस और बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत भी इससे सहमत नहीं नजर आए.
सुशांत सिंह राजपूत ने ट्विटर पर ऐसे निकाली थी भड़ास
पिछले शनिवार जब राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 6 विकेट से हराया था. तो उसमें एमएस धोनी ने नाबाद 61 रनों की शानदार पारी खेली थी और अंतिम गेंद पर चौका लगाकर टीम को जीत दिलाई. इस मैच में धोनी ने बढ़िया खेल दिखाते हुए मैच फिनिशर का रोल बखूबी निभाया और जिसके लिए वो जाने जाते हैं वैसा ही किया. इसके बाद एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने महेंद्र धोनी द्वारा खेली गई पारी के बाद उनके समर्थन में ट्वीट किए. शायद उनके ट्वीटों का इशारा गांगुली की तरफ हो.
"Dhoni is not a .... " what did you say ?? Wonder where are the Experts now. Proud of you mahi!! https://t.co/KPEpxeGhJr
— SHIV Sushant Rajput (@itsSSR) April 22, 2017
The fact that Dhoni is so harshly scrutinised shows his class &the standard he has set.It's a matter of time ¬ hope his bat will answer.
— SHIV Sushant Rajput (@itsSSR) April 15, 2017
सौरव गांगुली की फैंटेसी टीम की ये है लिस्ट
विराट कोहली, गौतम गंभीर, स्टीव स्मिथ, एबी डीविलियर्स, नितीश राणा, मनीष पांडे, ऋषभ पंत, सुनील नरेन, अमित मिश्रा, भुवनेश्वर कुमार और क्रिस मॉरिस हैं.
After much thought and some hard decisions this is my #IPLFantasy dream team.Which players are a part of your team?#VIVOIPL @SGanguly99 pic.twitter.com/8fHVWs0kCR
— IPL Fantasy League (@IPLFantasy) April 24, 2017
(कंटेंट: मोनू चहल, इंटर्न @ ichowk.in )
ये भी पढ़ें-
आपकी राय