2.3 करोड़ के इस फोन की सच्चाई जान आप रह जाएंगे हैरान
लग्जरी फोन्स बनाने में मशहूर यूके बेस्ड कंपनी Vertu ने अब दुनिया का सबसे महंगा फोन बनाया है. मिडिल क्लास वालों के लिए तो एक फोन लेना महज एक सपना ही होगा.
-
Total Shares
लग्जरी फोन्स बनाने में मशहूर यूके बेस्ड कंपनी Vertu ने अब दुनिया का सबसे महंगा फोन बनाया है. इतनी कीमत के आगे सभी फोन्स बहुत पीछे हैं. ऐसा भी कह सकते हैं कि मिडिल क्लास वालों के लिए तो एक फोन लेना महज एक सपना ही होगा. बता दें, Vertu ने जो फोन बनाया है उसकी कीमत 2.3 करोड़ रुपए है. इस फोन का नाम है. Vertu सिग्नेचर कोबरा.
2.3 करोड़ के फोन में दो हीरे
Vertu के 2.3 करोड़ वाले महंगे फोन में स्मार्टफोन जैसे कोई फीचर नहीं हैं. 500 से 1000 रुपए की रेंज में मिलने वाले फोन जैसे फीचर ही इस फीचर फोन में दिए गए हैं. फोन इतना महंगा इसलिए है क्योंकि इसको 400 से ज्यादा रुबी से सजाया गया है. फोन की डिजाइन कोबरा के शेप जैसी बनाई गई है. इसलिए इस फोन को Vertu Signature Cobra कहा जा रहा है. फोन में बनाए गए स्नैक की आंख के ऊपर दो हीरे भी जड़े गए हैं.
Vertu फोन हेलिकॉप्टर से होगा डिलीवर
इस फ्रेंच ज्वैलर बॉचरॉन ने डिजाइन किया है. इसमें एक पियरकट डायमंड, एक गोल सफेद डायमंड, दो एमरॉल्ड और 439 रूबी लगाए गए हैं. इस फोन को चाइना के ई-कॉमर्स पोर्टल JD.com पर लिस्टेड किया गया है. इस पोर्टल से फोन को कोई भी बुक कर सकता है. डिलिवरी के वक्त 145 डॉलर चुकाना होंगे। बाकी का पैसा डिलिवरी के बाद देना होगा। यह कंपनी पहले भी इस तरह के लग्जरी फोन लॉन्च कर चुकी है. खास बात ये हैं कि खरीदने के बाद इसकी डिलिवरी हेलिकॉप्टर से होगी.
सिर्फ 8 लोग खरीद सकते हैं
रिपोर्ट के मुताबिक इस फोन के 388 पार्ट्स यूके में असेंबल हुए हैं, जबकि इस फोन को लॉन्च करने वाली कंपनी vertu ने फोन के सिर्फ 8 पार्ट्स बनाए हैं. शॉपिंग वेबसाइट पर उपलब्ध है और इसकी सिर्फ 8 यूनिट्स ही बनाई जाएंगी. हालांकि इस फोन के फीचर्स के बारे में अब तक कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है और चीन में इसका सिर्फ एक ही पीस बेचा जाएगा.
क्या हैं फीचर्स
इस फोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें 2 इंच का टीएफटी डिस्प्ले दिया गया है. इसका QVGA रिजोल्यूशन 240X320 पिक्सल वाला है और इसके डिस्प्ले को सैफायर क्रिस्टल से प्रोटेक्ट किया गया है. इस फोन में 2GB की रैम और 16 जीबी का इंटर्नल स्टोरेज दिया गया है. फोन में लगी 1,200 mAh की बैटरी निकाली जा सकती है और यह करीब साढ़े पांच घंटे का टॉक टाइम देता है.
इसकी लंबाई 130 मिलीमीटर, चौड़ाई 42 मिलीमीटर और मोटाई 13 मिलीमीटर जबकि वजन 238 ग्राम है. हालांकि यह इतना महंगा मोबाइल है लेकिन फिर भी फीचर फोन होने के चलते यह केवल 2G नेटवर्क ही सपोर्ट करता है. भले ही 4g का जमाना है लेकिन इस जमाने में भी इस 2जी फोन लेने का सपना सभी देख रहे होंगे.
ये भी पढ़ें-
'घायल शेर' नोकिया से डर गए सैमसंग और आईफोन, जानिए कैसे
आपकी राय