जियो के एक प्लान से सभी टेलीकॉम कंपनियां घायल
जियो ने बाकी टेलीकॉम कंपनियों को एकतरफा हमला कर के उन्हें पूरी तरह से घायल कर दिया. अब फिर उसके एक प्लान ने बाकी कंपनियों को घबराने पर मजबूर कर दिया है...
-
Total Shares
जियो ने बाकी टेलीकॉम कंपनियों को एकतरफा हमला (सबकुछ फ्री) कर के उन्हें पूरी तरह से घायल कर दिया. लेकिन 1 अप्रैल से जियो भी उन्हीं कंपनियों के साथ खड़ी होगी. जब सबकुछ फ्री न देकर वो भी ग्राहकों से पैसा लेगी. 303 वाला प्लान जियो का इक्का है. वो पत्ता 1 अप्रैल को फेंका जाएगा तो पता चलेगा इस चाल में किसकी जीत हुई है. जियो ने जैसे 303 रुपए का प्लान निकाला है. उसे देखते हुए बाकी कंपनियों ने भी अपने-अपने प्लानों का ऐलान किया है. लेकिन सबसे पहले जियो ने इस प्लान को एलान करके यहां भी बाजी मार ली है.
एयरटेल, आईडिया, वोडाफोन जैसी कंपनियां जियो के 303 रुपए वाले प्लान से घबराई सी नजर आ रही है, तभी उसने इसके लिए एक प्लान तैयार किया है जिसमें सबकुछ देने की कोशिश की है. आइए जानते हैं 1 अप्रैल से इन कंपनियों ने जियो जैसा 303 रुपए वाला प्लान बनाने के लिए क्या किया है....
एयरटेल
जियो का 303 रुपए वाले प्लान को तोड़ निकालने के लिए एयरटेल ने 345 रुपए का प्लान लॉन्च किया है. इसमें 28 दिनों तक 28 जीबी 4जी डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग है. इस प्लान में दिन में 500 एमबी और रात में 500 एमबी डाटा मिलेगा. इस ऑफर को पाने के लिए यूजर को 31 मार्च से पहले रिचार्ज कराना पड़ेगा. इसके अलावा 549 रुपए के प्लान में एयरटेल ने 42 जीबी 4जी और 3जी डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग का ऑफर दे रही है. यदि यूजर 31 मार्च से पहले रिचार्ज कराता है तो उसे प्रतिदिन 1.5 जीबी डाटा मिलेगा.
वोडाफोन
सबसे पहले बात करते हैं कंपनी के छोटे प्लान की... जिसमें वो 148 रुपए में वोडाफोन के ही नेटवर्क पर अनलिमिटिड एसटीडी और लोकल कॉल्स के साथ 300 एमबी 4जी डाटा दे रही है. वहीं जियो के प्लान को देखते हुए उन्होंने 348 रुपए का प्लान लॉन्च किया है. जिसमें 28 दिन तक रोज यूजर को 1 जीबी 4जी डाटा मिलेगा.
आईडिया
जियो के 303 रुपए प्लान की तरह ही आईडिया ने भी इसे परास्त करने का फॉर्मूला निकाला है, वो है 347 रुपए का प्लान. जिसमें यूजर को अनलिमिटिड एसटीडी और लोकल कॉलिंग फ्री है और 28 दिन तक 1024 एमबी 4जी डाटा मिलेगा. इसके अलावा आइडिया ने इससे छोटा प्लान (147 रुपए) भी निकाला है. जिसमें यूजर को 28 दिन तक अनलिमिटेड कॉलिंग का ऑफर मिलेगा. 4जी यूजर्स को 300एमबी डाटा भी मिलेगा.
बीएसएनएल
BSNL ने जियो को देखते हुए 399 रुपए के प्लान में यूजर को रोज 2जीबी डाटा और BSNL नेटवर्क में 28 दिन के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग का ऑफर दिया है. यही नहीं कंपनी ने उन यूजर्स को रोज 1 जीबी डाटा का ऑफर दिया है जिन्होंने इंटरनेट प्लान का कभी यूज नहीं किया. वहीं जियो की बात करें तो वो 303 रुपए वाले प्लान में प्राइम मेंबर्स को अनलिमिटिड कॉलिंग के साथ-साथ 28 जीबी 4जी डाटा मिलेगा.
प्लान के मामले में भी सबसे किफायती प्लान जियो ने ही लॉन्च किया था, जिससे घबराकर बाकी कंपनियों को भी ऐसा प्लान तैयार करना पड़ा जो जियो जैसा हो या उससे अच्छा हो. अब ये देखने वाली बात होगी कि लोग किस प्लान को लेते हैं और इस रण में किसे जीत दिला पाते हैं.
ये भी पढ़ें-
जियो को टक्कर देने के लिए एयरटेल ने उठाया ये कदम
आपकी राय