New

होम -> टेक्नोलॉजी

 |  3-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 21 अक्टूबर, 2016 07:25 PM
राहुल मिश्र
राहुल मिश्र
  @rmisra
  • Total Shares

पटना रेलवे स्टेशन की फ्री-वाईफाई सुविधा पर एक सरकारी  रिपोर्ट (रेलटेल) ने खुलासा किया कि ज्यादातर लोग सेवा का इस्तेमाल पोर्न और व्यस्क वेबसाइट देखने के लिए कर रहे हैं. खबर से सकते में आए प्रशाषन ने आनन-फानन में रिपोर्ट को दबाते हुए बयान जारी किया कि उक्त रिपोर्ट का कोई आधार नहीं है.

एक और रिपोर्ट देखिए. रिपोर्ट सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म ट्वीटर पर आधारित है. इस प्लैफॉर्म पर आप मौजूद हैं तो जानते होंगे कि महज 140 शब्दों में आप अपनी कोई बात कह सकते हैं. प्लैटफॉर्म पर लोगों को आपकी बात पसंद आई तो उसे आगे बढ़ा देंगे. और कहीं ज्यादा लोगों को आप की कही बात पसंद आई तो वह ट्रेंड बन जाएगा. इस प्लैटफॉर्म पर आपको गूगल जैसी सर्च सुविधा भी है.

इसे भी पढ़ें: फ्री इंटरनेट के फेसबुक मॉडल के बाद क्या विकल्प

किसी विशेष शब्द से संबंधित इस प्लैटफॉर्म पर क्या चल रहा है, यह आप सर्च करके देख सकते हैं. न्यूज की दुनिया में यह प्लैटफॉर्म बेहद अहम है. अब प्रिंट या टीवी के रिपोर्टर को किसी नेता, मंत्री या खास आदमी के दरवाजे पर घंटों खड़े रहने की जरूरत नहीं. आमतौर पर सभी अहम लोग इस प्लैटफॉर्म पर मुस्तैद हैं. यहां तक कि केन्द्र सरकार, राज्य सरकार, केन्द्र और राज्य के मंत्रालय, केन्द्रीय और राज्य के मंत्री सभी यहां मौजूद हैं. वहज साफ है कि यहां आम आदमियों का जमावड़ा लगा हुआ है. यह प्लैटफॉर्म आम आदमी और खास आदमी के बीच संवाद करा रहा है.

अब इस प्लैटफॉर्म का महत्व तो आप समझ ही रहे होंगे. लेकिन एक नजर डालिए कि इस प्लैटफॉर्म पर देश के कुछ अहम शहर क्या-क्या खोजते हैं. (यह महज एक ट्रेंड है, यानी उन कुछ लोगों के ट्वीट और सर्च पर आधारित जो इस सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर मौजूद हैं. इसे किसी शहरे के सभी लोगों से तब तक संबद्ध नहीं किया जा सकता जबतक प्लैटफॉर्म पर उस शहर के सभी लोग शामिल न हो जाएं)

दिल्ली

delhi_650_102116015653.jpg
 दिल्ली में एमएसजी की नई फिल्म और डोनाल्ड का क्रेज

मुंबई

mumbai_650_102116015949.jpg
 यहां तो दीपावली और पाकिस्तान के साथ-साथ हिलेरी-ट्रंप और आमिर खान खास हैं

पटना

patna1_650_102116020212.jpg
 ओह! रेलवे की सफाई झूठी या रेलटेल की रिपोर्ट सच्ची?

इसे भी पढ़ें: भारतीय महिलाओं को भी पसंद है पोर्न

लखनऊ

lucknow_650_102116020405.jpg
 पुलिस, शहीद और पार्टी. सिर्फ राजनीति ही राजनीति

इंदौर

indore_650_102116020447.jpg
 मुंबई बनता ये शहर. सेंसेक्स, ट्रेडिंग और चौहान!

अहमदाबाद

ahmedabad_650_102116020522.jpg
  उम्मीद थी यहां सिर्फ धंधे की बात होगी!

बनारस

varanasi_650_102116043205.jpg
  यहां तो अखिलेष का टूरिज्म ही हो रहा है, गायब है मोदी और क्योटो

आइए पड़ोसी मुल्क में भी झांक कर देख लें-

ढाका (बांग्लादेश)

dhaka_650_102116020723.jpg
 यहां तो निशाने पर बस अमेरिका ही अमेरिका

लाहौर (पाकिस्तान)

lahore_650_102116020753.jpg
 ट्रंप, क्लिंटन और जुम्मा मुबारक

इसे भी पढ़ें: इंटरनेट की दुनिया में एक सेकण्ड में होता है ये सब

इन आंकड़ों पर शक करना, आधारहीन बताना कोई मुद्दा नहीं है. रियल दुनिया के ये वर्चुअल आंकड़े आसानी से कहीं मुफ्त तो कहीं कुछ भुगतान करके पाए जा सकते हैं. ये आंकड़े trendsmap.com की दी जा रही सुविधाएं से मिले हैं. किसी दिए वक्त पर ये वेबसाइट दुनिया के किसी कोने में ट्वीटर पर बीते 7 दिनों से ट्रेंड कर रहे कैचवर्ड और सर्च को दिखाते हैं.

लेखक

राहुल मिश्र राहुल मिश्र @rmisra

लेखक इंडिया टुडे डिजिटल में असिस्‍टेंट एड‍िटर हैं

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय