New

होम -> टेक्नोलॉजी

 |  2-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 18 जुलाई, 2021 02:54 PM
सिद्धार्थ अरोड़ा 'सहर'
सिद्धार्थ अरोड़ा 'सहर'
  @siddhartarora2812
  • Total Shares

प्रिय रॉय बहनों,

एक बच्चा जब अपनी उम्र के 18 - 20 साल सिर्फ पढ़ते हुए, तैयारी करते हुए बिताए और फिर उसकी नौकरी किसी छोटी सी कम्पनी में ही लग जाए तो उसकी ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहता, आप तो अपनी मेहनत से विश्व की सबसे बड़ी स्पेस एजेंसी में इंटर्नशिप कर रही हैं. यहां तक पहुंचने में आपने कितनी मेहनत की है ये आप जानती होंगी या आपके जनक, बस.

Roy Sisters, NASA, Scientist, India, America, Science, Space, Girl, Facebookरॉय बहनों के कारण विदेश में भारत का नाम रोशन हुआ है

इस मेहनत का साथ देने के लिए हज़ारो आशीर्वाद में उठे हाथ भी आपको ऊंचाई तक पहुंचाने में सहारा बने होंगे, पर अभी ये शुरुआत है, आपको वाकई अभी बहुत चांद सूरज देखने हैं और वहां तक पहुंचने के लिए आप मेहनत में कोई कसर नहीं छोड़ेगी और हम भारतीय, आपको आशीर्वादों की कमी नहीं पड़ने देंगे.

अमेरिकंस ख़ुद कहते हैं कि भारतीय महिलाएं जीनियस होती हैं. भारतीयों के DNA में स्पेस एक्सप्लोरेशन है.

हमें ये गर्व महसूस कराने के लिए आपका दिल से आभार, बाकी ये देश फुफ़ाओं से भरा है, इन्हें कब कौन सी बात का बतंगड़ बनाने में मज़ा आ जाए, ये कोई बुआ नहीं जानती.

आप 'उस' पर भरोसा रखिए, हमें आप पर भरोसा है. चांद से मंगल की दूरी भी एक दिन दूरी नहीं रह जायेगी. मां शारदा की कृपा आप दोनों पर सदा बनी रहे.

ये भी पढ़ें -

किरण संग डांस करते आमिर खान की आलोचना की वजह 'हिंदू-मुस्लिम' नहीं, Ex से दोस्ती है!

पवित्र रिश्ता-2 बायकॉट करने की मांग, मानव के रोल सुशांत की जगह कोई और बर्दाश्त नहीं

Aamir Khan Kiran Rao divorce मामले में लोगों को निष्कर्षवादी बनने की इतनी जल्दबाजी क्यों है?

लेखक

सिद्धार्थ अरोड़ा 'सहर' सिद्धार्थ अरोड़ा 'सहर' @siddhartarora2812

लेखक पुस्तकों और फिल्मों की समीक्षा करते हैं और इन्हें समसामयिक विषयों पर लिखना भी पसंद है.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय