कीमत एक लेकिन फायदे अनेक, चार कंपनियों के इस प्लान को लेने से पहले समझ लें
इस समय एयरटेल, रिलायंस जियो, वोडाफोन और बीएसएनएल ने 349 रुपए का प्लान निकाला है. भले ही सभी कंपनियों के प्लान की कीमत एक है, लेकिन इनके तहत मिलने वाले फायदे अलग-अलग हैं. आइए जानते हैं इनके बारे में.
-
Total Shares
दूरसंचार कंपनियों के बीच कॉम्पटीशन इतना अधिक बढ़ चुका है कि अब कंपनियां एक ही कीमत के टैरिफ प्लान भी निकालने लगी हैं. पहले कंपनियों में होड़ रहती थी किसी खास तरह के प्लान देने की, लेकिन जब से जियो ने कॉलिंग को मुफ्त किया है, तब से हर कंपनी के बीच अधिक से अधिक इंटरनेट डेटा की ही होड़ दिखाई देती है. कॉलिंग पर अब कोई शख्स पैसे खर्च नहीं करना चाहता. इस समय एयरटेल, रिलायंस जियो, वोडाफोन और बीएसएनएल ने 349 रुपए का प्लान निकाला है. भले ही सभी कंपनियों के प्लान की कीमत एक है, लेकिन इनके तहत मिलने वाले फायदे अलग-अलग हैं. आइए जानते हैं इनके बारे में.
रिलायंस जियो नंबर वन
- रोजाना 1.5 जीबी 4जी डेटा
- अनलिमिटेड मुफ्त लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉल्स
- रोजाना 100 एसएमएस
- वैधता 70 दिन
बीएसएनएल है दूसरे नंबर पर
- रोजाना 1 जीबी डेटा
- अनलिमिटेड मुफ्त लोकल, एसटीडी और नेशनल रोमिंग कॉल्स
- रोजाना 100 एसएमएस
- वैधता 54 दिन
एयरटेल को मिली तीसरी पोजीशन
- 3जीबी 3जी/4जी डेटा रोजाना
- अनलिमिटेड मुफ्त लोकल, एसटीडी और नेशनल रोमिंग कॉल
- 100 लोकल और एसटीडी एसएमएस रोजाना
- वैधता 28 दिन
वोडाफोन का प्लान सबसे बेकार
- रोजाना 3 जीबी 3जी/4जी डेटा
- अनलिमिटेड मुफ्त लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉल्स
- वॉइस कॉल रोजाना अधिकतम 250 और सप्ताह में अधिकतम 1000
- वैधता 28 दिन
अगर इन सभी कंपनियों के प्लान को देखा जाए तो सबसे सस्ता प्लान है रिलायंस जियो का, जिसके आसपास भी कोई नहीं है. वहीं दूसरे नंबर आएगा बीएसएनएल. एयरटेल इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है और वोडाफोन का ऑफर इन तीनों कंपनियों से खराब है, जिसकी वजह से उसे लिस्ट में सबसे नीचे रखा गया है. तो अब आप खुद ही देखिए कि आपको कौन सा प्लान चुनना है, सब कुछ आपके सामने है.
ये भी पढ़ें-
वाट्सऐप के साथ-साथ स्मार्टफोन भी क्रैश कर रहा ये मैसेज, बचने का तरीका है आसान
फ्लाइट में बैठकर फेसबुक चलाना है तो ये जान लीजिए
आ गई वो भी तकनीक, जिसमें कॉल करने के लिए सिम कार्ड की भी जरूरत नहीं
आपकी राय