हमारे फोटो और मैसेज लेकर क्या करते हैं मोबाइल apps
Facebook और मोबाइल एप्स के डेटा लीक को लेकर बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने हैं. इस बहस में शामिल लोग क्या ये जानते हैं कि हमारा डेटा लेकर ये एप्स करते क्या हैं?
एक नया फोन खरीदने से लेकर उसमें ऐप्स इंस्टॉल करने तक आप लगातार न जाने कितनी बार i agree या accept पर क्लिक करते हैं. आपके हर क्लिक के साथ आप एक ऐप को अपनी बहुत सारी जानकारियां एक्सेस करने की इजाजत देते हैं. ये ऐप्स आपकी कॉन्टैक्ट लिस्ट, बैंक ट्रांजेक्शन, वन टाइम पासवर्ड, आपकी तस्वीरें, स्क्रीनशॉट और मैसेंजर की तस्वीरों तक को एक्सेस करने की इजाजत ले लेते हैं. यहां एक बड़ा सवाल ये उठता है कि क्या इन ऐप्स द्वारा मांगी जाने वाली इजाजत इतनी मामूली होती है कि उससे किसी को कोई नुकसान नहीं होगा? अगर कोई नुकसान नहीं होगा तो आखिर किसी ऐप को वो इजाजत लेने की जरूरत क्या है? चलिए जानते हैं जिन ऐप्स के बारे में छोटा भीम भी सब कुछ जानता है आखिर उसकी हकीकत क्या है.