अब Whatsapp का नया फीचर शुरु करेगा admin वार, हो जाइए तैयार
अगर Whatsapp का ये नया फीचर आ गया तो लोगों में admin वार शुरू हो जाएगा. सब एक दूसरे को एडमिन से हटाएंगे और अपनी 'दुश्मनी' निभाएंगे!
-
Total Shares
जमाना सोशल मीडिया का है तो हर चीज सोशल मीडिया पर होती है. नए नए ग्रुप बनाए जाते हैं. दोस्तों के अलग, ऑफिस कलिग के अलग, स्कूल का अलग ग्रुप, कॉलेज का अलग. फिर एक दिन ऐसा आता है जब आप अपने मम्मी पापा को Whatsapp चलाना सीखा देते हैं. और अगले ही दिन आप उस 'फैमिली ग्रुप' का हिस्सा बन जाते हैं जिसमें आपको नापसंद अंकल और हमेशा दूसरों में मीनमेख निकालने वाली आंटियां भी होती हैं.
बहुत मुमकिन है कि ये कदम उन्होंने अपने टेक्निकल स्किल को दिखाने के लिए उठाया हो. लेकिन यकीन मानिए अगर व्हाट्सएप ने 'म्यूट' फीचर नहीं दिया होता तो भगवान कसम पूरे ग्रुप में मम्मी/पापा की 'बेइज्जती' कर ग्रुप से बाहर होते देर नहीं करती मैं. आखिर वो भी तो सुबह से रात तक ग्रुप में गुड मॉर्निंग, गुड ईवनिंग, गुड आफ्टरनून, गुड नाईट, हैप्पी बर्थ डे, हैप्पी एनीवर्सरी, योगा के फायदे, फलाना डिमकाना मैसेज भेजकर दुखी करने से पहले तो नहीं सोचते की हमें कितनी परेशानी हो रही होगी.
हालांकि लगता है हमारे जैसे लोगों का ये दुख शायद जुकरर्बग को समझ आ गया है. तभी तो कुछ दिनों पहले ही फेसबुक न्यूज फीड पर बातचीत के माहौल को ज्यादा बढ़ाने वाले पोस्ट को तवज्जो देने वाली घोषणा के बाद अब व्हाट्स एप पर भी एक मजेदार फीचर लेकर आने वाला है.
ये फीचर होगा- डिसमिस एज एडमिन. इसमें ग्रुप के दूसरे एडमिन किसी पकाऊ थकाऊ या बेकार एडमिन को एडमिन के अधिकार से हटा सकते हैं और चार्ज अपने हाथ में ले सकते हैं.
WhatsApp will soon allow you to dismiss people as admin https://t.co/3b1BgPUMCT pic.twitter.com/AWr1o9GgyW
— Gadgets To Use (@gadgetstouse) January 13, 2018
इसका मतलब है कि अगर आपकी मामी किसी ग्रुप की एडमिन हैं और वो आपकी भाभी जो किसी दूसरे ग्रुप की एडमिन हैं को पसंद नहीं करती तो मामी, भाभी को दूसरे ग्रुप के एडमिन से हटा सकती हैं और ग्रुप का चार्ज अपने हाथ में ले सकती हैं. और आपकी भाभी सिर्फ एक मेंबर की तरह ग्रुप से जुड़ी रहेंगी, एडमिन के तौर पर उनके सारे अधिकार छीन जाएंगे.
WABetaInfo के अनुसार ये फीचर अभी एंड्रायड के बीटा वर्जन में उपलब्ध है और आईओएस के लिए अभी इसे बनाया जा रहा है. लेकिन ये सच भी हो सकता है.
ये भी पढ़ें-
ये ऐप चुरा सकता है आधार का डेटा, सावधान हो जाइए...
सिगरेट-शराब से तो बचा भी लेंगे पर आपके बच्चे इसकी लत से कैसे बचेंगे?
आपकी राय