महंगे पेट्रोल पर 6 साल पहले अक्षय कुमार ने किया था ये ट्वीट, अब डिलीट क्यों कर दिया?
पेट्रोल की बढ़ती कीमतों को लेकर ट्विटर पर लोग मोदी सरकार को आड़े हाथों ले रहे थे कि तभी उन्हें अक्षय कुमार का एक ट्वीट मिल गया, जिसके बाद अक्षय कुमार भी लपेटे में आ गए. फिर जो हुआ उसकी उम्मीद किसी को नहीं थी.
-
Total Shares
कहते हैं बात जुबान से और तीर कमान से निकलकर कभी वापस नहीं आते. इसलिए कभी भी कुछ भी बोलने से पहले सोच लेना चाहिए. आजकल सोशल मीडिया के जमाने में कुछ लिखने से पहले भी सोचना जरूरी हो गया है, क्योंकि पता नहीं कब आपकी कौन सी बात आप पर ही उल्टी पड़ जाए. इन दिनों अक्षय कुमार के साथ भी कुछ ऐसा ही हो रहा है. पेट्रोल की बढ़ती कीमतों को लेकर ट्विटर पर लोग मोदी सरकार को आड़े हाथों ले रहे थे कि तभी उन्हें अक्षय कुमार का एक ट्वीट मिल गया, जिसके बाद अक्षय कुमार भी लपेटे में आ गए. जैसे ही अक्षय ने देखा कि उनके एक पुराने ट्वीट को लेकर उनकी खिंचाई हो रही है तो उन्होंने जल्दी से अपने उस ट्वीट को डिलीट कर दिया.
ये था वो ट्वीट
जिस ट्वीट को अक्षय कुमार ने डिलीट किया वो करीब 6 साल पुराना 27 फरवरी 2012 का ट्वीट था. इस ट्वीट में अक्षय कुमार ने यूपीए सरकार पर निशाना साधते हुए लिखा था- 'पेट्रोल की कीमतें जैसे बढ़ रही हैं, मेरा खयाल है कि हमें अब सड़कों पर निकलने के लिए अपनी साइकिल साफ कर लेनी चाहिए.' आपको बता दें कि उस समय फरवरी के दौरान पेट्रोल की कीमत करीब 75-76 रुपए प्रति लीटर थी. जैसे ही लोगों ने यह ट्वीट देखा तो सवाल उठाने लगे कि अब जब कीमतें 80 रुपए के भी पार हो गई हैं तो अक्षय कुमार कुछ क्यों नहीं बोल रहे हैं. इस पर अक्षय कुमार ने अपना वो 6 साल पुराना ट्वीट ही डिलीट कर दिया. ऐसा करके तो जैसे उन्होंने अपने पैर पर कुल्हाड़ी मार ली. अब उनसे यह भी सवाल पूछा जा रहा है कि आखिर किससे डरकर उन्होंने इस ट्वीट को डिलीट कर दिया.
इसके अलावा भी अक्षय कुमार ने कई ट्वीट किए थे, जिनके जरिए तत्कालीन सरकार पर निशाना साधा था. हालांकि, अब पेट्रोल की कीमतों में लगी आग पर न तो उनकी तरफ से कोई ट्वीट सामने आ रहा है ना ही किसी और अभिनेता का. हो सकता है अगर इन ट्वीट पर अक्षय कुमार की नजर पड़ जाए तो वह इन्हें भी डिलीट कर दें.
उस समय कई अभिनेताओं ने जताया था विरोध
2011-12 के दौरान जब पेट्रोल की कीमतें काफी अधिक हो चुकी थीं तो बॉलीवुड की कई हस्तियों ने ट्विटर पर अपना विरोध दर्ज किया था, लेकिन अब उनमें से कोई भी शख्स कुछ नहीं कह रहा है. पेट्रोल की कीमतों पर किस-किस ने क्या ट्वीट किया था, देखिए:
अशोक पंडित- आज की पेट्रोल की कीमतें ये दिखाती हैं कि सोनिया गांधी देश को तबाही की ओर ले जाने में सफल हो गई हैं.
अनुपम खेर- मैंने अपने ड्राइवर से कहा- तुम्हें देर कैसे हुई? वो बोला- सर मैं साइकिल से आया. मैंने पूछा- मोटरसाइकिल को क्या हुआ? उसने कहा- उसे अब घर में शोपीस की तरह रख दिया है.
विवेक अग्निहोत्री- पेट्रोल की कीमत बढ़ाने के पीछे ये आइडिया है कि यूपीए सरकार साइकलि सेक्टर को बढ़ावा देना चाहती है.
अमिताभ बच्चन- पेट्रोल की कीमतें 7.5 रुपए बढ़ीं.पंप अटेंडेंट- कितने का दूं?मुंबईकर- 2-4 रुपए का कार के ऊपर स्प्रे कर दे भाई, जलाना है.
ट्विटर पर लोगों के निशाने पर अक्षय
देखिए ट्वीट डिलीट करने पर लोग अक्षय को क्या-क्या कह रहे हैं.
Ab isko apne desh se kya matlab...Ab Canada ki fikr karega.
— 1World (@kafkaaz) May 20, 2018
Sir now that 84 is trending you must be thinking of the taxes you saved by taking Canadian passport, na? When will you grow a spine to criticize BJP's economic destruction of India?
— Thomas_Paine (@SpockSpeaks) May 20, 2018
Abb petrol to free milta hoga Government ki taraf se tabhi 76-80 per lit se kuch farak nahi padta
— Jaun (@Nomsd1382) May 20, 2018
Bhai @akshaykumar aaj petrole prices par koi tippani nahi doge? It has reached highest ever level!
— KRK (@KRKActor_) May 20, 2018
Why would a ‘Canadian’ worry about india ? Why ?? #JustAsking
— Aquib Khan (@khan_aqb) May 22, 2018
अक्षय कुमार को यह कहकर भी उन पर निशाना साधा जा रहा है कि वह तो कनाडा के नागरिक हैं. दरअसल, अक्षय हैं तो भारत के ही नागरिक, लेकिन उन्हें कनाडा की 'मानद' नागरिकता भी मिली हुई है. उन्होंने यह बात खुद एक वीडियो में कही थी. लोग उन्हें कनाडा का नागरिक कह रहे हैं क्योंकि विकीपीडिया पर अभी भी उनकी नागरिकता कनैडियन ही लिखी हुई है.
विकीपीडिया पर आज भी अक्षय कुमार की नागरिकता कनैडियन ही लिखी है.
इन दिनों डीजल-पेट्रोल की कीमतों में तो वाकई में आग लगी हुई है. 22 मई को दिल्ली में डीजल की कीमत 68.08 रुपए तक पहुंच गई है, जबकि पेट्रोल की कीमत 76.87 रुपए हो गई है. डीजल-पेट्रोल के महंगे होने पर सवाल तो हर कोई कर ही रहा है, ऐसे में कुछ लोगों ने अगर अक्षय कुमार पर भी सवाल किया तो उन्हें उसका जवाब देना चाहिए था, लेकिन उन्होंने तो बिना कुछ बताए ही ट्वीट ही डिलीट कर दिया.
ये भी पढ़ें-
कारण जो बताते हैं कि, कर्नाटक का नया मुख्यमंत्री लम्बी रेस का घोड़ा नहीं है!
डीजल-पेट्रोल की बढ़ती कीमतें बनाम मोदी सरकार की 'मौकापरस्त' राहतें
2019 लोकसभा चुनाव में मोदी के खिलाफ इस्तेमाल होगा 'कर्नाटक-फॉर्मूला'
आपकी राय