कादर खान की मौत से शोकाकुल ट्विटर की इस बेजोड़ कलाकार को श्रद्धांजलि
अभिनेता कादर खान की मौत से उनके फैंस गहरे अवसाद में हैं. मौत के बाद सोशल मीडिया पर भी कादर खान टॉप ट्रेंड में हैं और लोग यही कह रहे हैं कि उनके जाने से बॉलीवुड को गहरी क्षति हुई है.
-
Total Shares
अपनी अदाकारी और डायलॉग डिलीवरी से दर्शकों को हैरत में डाल देने वाले अभिनेता और डायलॉग राइटर कादर खान का निधन हो गया है. कादर खान 81 वर्ष के थे. खबर की पुष्टि समाचार एजेंसी पीटीआई और आईएनएस ने की है. कादर खान के बेटे सरफराज ने अपने पिता के निधन की पुष्टि करते हुए पीटीआई को बताया है कि, 'मेरे डैड हमें छोड़कर चले गए हैं. कनाडा के समय के अनुसार 31 दिसंबर शाम छह बजे उनका निधन हो गया. वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे. वे दोपहर को कौमा में चले गए थे. वे 16-17 हफ्ते से अस्पताल में थे. उनका अंतिम संस्कार कनाडा में ही किया जाएगा. हमारा पूरा परिवार यहीं पर है और हम यहां लंबे समय से रह रहे हैं. हम सबकी दुआओं के लिए उनका शुक्रिया अदा करते हैं.
कादर खान की मौत की खबर सुनकर उनके फैंस गहरे अवसाद में हैं
कादर खान लम्बे समय से बीमार चल रहे थे जिनकी मौत की अफवाह उनकी मौत से कुछ दिन पहले ही उड़ा दी गई थी. बात अगर कदर खान की मौत की हो तो इसकी सबसे पहले जानकारी 30 दिसम्बर 2018 को ऑल इंडिया रेडियो ने अपने ट्विटर हैंडल से दी थी.
कादर खान की मौत की अफवाह सबसे पहले ऑल इंडिया रेडियो ने उड़ाई थी
मीडिया में मौत की खबर आने के बाद कादर खान के बेटे सरफराज खान ने खबर का खंडन किया था. तब अपने बयान में सरफराज ने कहा था कि कादर खान का इलाज कनाडा के एक अस्पताल में चल रहा है और उनकी मौत और कुछ नहीं बस अफवाह है. ध्यान रहे कि लम्बे समय से बीमार कादर खान पहले दुबई फिर कनाडा में थे जहां वो बेटे सरफराज के साथ रह रहे थे.
22 अक्टूबर, 1937 को अफगानिस्तान के काबुल में जन्में कादर खान का शुमार बॉलीवुड के उन अभिनेताओं में हैं जिसने 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. अपने लाजवाब अभिनय से दर्शकों का दिल जीतने वाले कादर खान न सिर्फ एक उम्दा अभिनेता थे. बल्कि वो 1970 और 1980 के दशक के बेहतरीन डायलॉग राइटर भी थे. जिन्होंने अमिताभ बच्चन समेत कई जाने माने एक्टर्स के लिए डायलॉग लिखे. चाहे संगीदा रोल हों या फिर कॉमेडी सीन ये कादर खान की अभिनय के प्रति सिद्दत ही थी कि जो रोल उन्होंने निभाए वो एक्टिंग की दुनिया में मील का पत्थर हो गए.
कादर खान की मौत से न सिर्फ बॉलीवुड सदमे में है. बल्कि फैंस का भी ये मानना है कि बॉलीवुड से एक कीमती चीज छिन के कहीं दूर जा चुकी हैं. आइये एक नजर डालते हैं कुछ ऐसे ट्वीट्स पर जिनको पढ़कर साफ हो जाता है कि कादर खान की मौत से वाकई लोगों को काफी दुःख हुआ है.
RIP! #KaderKhan! ????One of the finest Villain, Actor, writer, Veteran Bollywood actor #KaderKhan passed away in a hospital in Canada.@TheDilipKumar @SrBachchan @BeingSalmanKhan @govindaahuja21 @iamasrani pic.twitter.com/CiTiHoae8R
— Movies N Memories (@BombayBasanti) January 1, 2019
It is perceived that Salim-Javed were key players in the success of @SrBachchan but it's #KaderKhan who has written dialogues for some of the biggest and widely popular films of Mr Amitabh Bachchan. The dialogues of these films are legendary!
— Faridoon Shahryar (@iFaridoon) January 1, 2019
We all grew up watching him.
One of the legendary comic actor from bollywood.
RIP #KaderKhan Ji ????????
You will be missed. pic.twitter.com/l3kgyTv94i
— Bad CAPTAIN ???? (@Filmy_Amit_INC) December 30, 2018
Damn, 2019 has already started with a tragedy. Veteran Bollywood actor/writer Kadar Khan passed away at 81. True comic genius. #KaderKhan #RIPKaderKhan
— Manoj Sawant (@TheManojSawant) January 1, 2019
#KaderKhan dedicated his life to comedy and made millions happy , his death should not be a moment to grief but to cheer an outstanding life of a legend. Kader Khan Sahab was and will always be India's no 1 comedy actor. Thank u for everything sir. Rest in peace sir. pic.twitter.com/94KMNAhTAX
— Roshan Rai (@RoshanKrRai) January 1, 2019
Veteran Bollywood Actor Kader Khan Has Been Put On A Special Ventilator After His Health Condition Deteriorated.#KaderKhan Has Acted In Over 300 Films. Also A Screenwriter, The Actor Has Written Dialogues For Over 250 Movies Too.
Please, Pray For His Speedy Recovery ????
— Sir Ravindra Jadeja . (@SirJadeja___) December 28, 2018
First tragedy of 2019. The person who provided us with more than a decade of laughters, #KaderKhan passes away. #RIPKaderKhan https://t.co/P0H5z13WmJ
— Pankaj Ahuja (@panku_) January 1, 2019
Deeply Saddened on hearing the demise of Kader Khan. i really loved his movies especially his comedy acts with Govinda. May his soul Rest in Peace.???? pic.twitter.com/KmTY4IYuZj
— Aji Sunte ho ????????☀️ (@kingslayer112) January 1, 2019
RIP #KaderKhan Thank you for many such wonderful dialogues.... pic.twitter.com/jorZVzQ8Ja
— Chintan Buch (@chintanjbuch) January 1, 2019
Heartbroken at the news of comedy legend #KaderKhan ‘s passing. Haseena Maan Jaayegi, Baap Numbri Beta Dus Numbri, Dulhe Raja, Coolie No. 1, Hero No. 1 and many more classics he starred in made the 90s an amazing time to be growing up. Thank you for the laughter. #RIPKaderKhan
— Jackie J. Thakkar (@Juvenile_Jack) December 30, 2018
ट्विटर पर लगातार आ रहे ट्वीट्स का अवलोकन करने पर कुछ बातें हमारे सामने आ रही हैं. ट्वीट्स देखकर साफ है कि कादर खान के चले जाने के बाद कहीं न कहीं दर्शकों को भी इस बात का यकीन हो गया है कि, अब शायद बॉलीवुड में वो एक्टिंग न देखने को मिले जिसके नाम पर कभी टिकट विंडो के बाहर दर्शकों की लाइन लगी रहती थी. अब जबकि कादर खान हमारे बीच नहीं हैं तो हम भी यही कामना करते हैं कि ईश्वर उन्हें स्वर्ग में स्थान दे.
ये भी पढ़ें -
बॉलीवुड 2018: खान तिकड़ी से मिली निराशा हो कम बजट वाली फिल्मों ने दूर किया
जनवरी 2019 में आएंगी भारतीय राजनीति की पोल खोलने वाली दो फिल्में
न्यू ईयर से पहले सिम्बा पर पैसे खर्च करें या नहीं, जानिए क्या है जनता की राय
आपकी राय