Netflix की Bombay Begums के दूसरे सीजन का इंतजार है, क्योंकि बात सेक्स के आगे की है
Netflix की चर्चित वेब सीरीज Bombay Begums भले ही आज भी विवादों के घेरे में हो. और इसे बैन करने की मांग की जा रही हो. लेकिन इस वेबसीरीज में सिर्फ सेक्स नहीं है. वेब सीरीज में कुछ बातें ऐसी हैं, जिसके बाद इसके दूसरे और आने वाले अन्य सीजन का हमेशा इंतजार रहेगा.
-
Total Shares
'हव्वा ने निषेध फल क्यों खाया? और कोई भी चीज़ निषेध है ही क्यों? दुनिया का हव्वा को दोषी ठहराना मुझे अच्छा नहीं लगता. क्या वह स्वतंत्र नहीं थी सबसे रसीले फल को खाने के लिये? क्या हव्वा पर वह 'सुख' निषेध था, जो दरअसल कभी था ही नहीं. था तो वर्तमान भी नहीं. तब क्या भविष्य के लिये वह सपने भी नहीं सजा सकती थी? यह एक teenager लड़की के मनोभाव हैं जो सवाल तो कभी संवाद के ज़रिये अपनी मर चुकी मां को सम्बोधित करते हुए डेली रूटीन डायरी में दर्ज़ किये जा रहे हैं.
तो कौन है यह लड़की? आप इसे इक्कीसवीं सदी की एन फ्रेंक मान लीजिये जो स्त्री-शरीर, स्त्री-पुरुष सम्बंधों, विपरीत लिंग के प्रति आकर्षण को अपने स्तर से समझने-बूझने-जानने को लिखकर, स्केचिंग कर समझने का प्रयास कर रही है. इस ऊहापोह के पांच चेहरे/चरित्र हैं. रानी सिंह, फातिमा वारसी, आयशा अग्रवाल, लिली और वह खुद शाय ईरानी.
आलोचना से परे कई मायनों में एक बेहतरीन वेब सीरीज है बॉम्बे बेगम्स
एक चरित्र है बार गर्ल का जिसे पैसा चाहिये. उससे भी ज़्यादा इज़्ज़त. ताकि बेटे को पढ़ा लिखा कर बड़ा आदमी बना सके. एक दूसरा चरित्र है अंतर्राष्ट्रीय बैंक की डिप्टी हैड का जिसके पास तो पैसा भी हैं इज़्ज़त भी. फिर भी खुश नहीं. उसे क्या चाहिये. एक तीसरा चरित्र जिसे पता है कि वह पुरुषों के अलावा महिलाओं में भी 'इंट्रेस्टेड' है और अजीब यह है कि इस अजीब बात को वह माता पिता से बता नहीं सकती.
पूरी सीरीज का मुख्य आकर्षक चेहरा हैं, पूजा भट्ट और उनके चरित्र के विविध आयाम: विवाहेत्तर सम्बंध का ब्रेकिंग न्यूज़ बन जाना हो या सौतेले बच्चों का उनके साथ रवैय्या. हर झटके को उन्होंने पूरी मेच्योरिटी और ग्रेसफुली से हैंडल किया है. अलग-अलग उम्र, समाजिक-आर्थिक स्थितियों और परिवेश से आई यह पांच औरतें व्यक्तिगत संघर्षों के बावजूद किसी जगह आकर एक होने लगती है.
प्यार, सम्भोग, सम्बंध, सम्बन्धों की नैतिकता-अनैतिकता, चाहना, छोड़ना, धोखा देना, ठगा महसूसना, दिल का टूटना, बिखरना, फफकना, चुपके से रोना, तौबा करना, हिम्मत कर खुद को बटोरना, रोते हुए हंस पड़ना, फिर से भरोसा करना, उम्मीद लगाना, और इस सिलसिले का चलते जाना. यही ज़िन्दगी है.और यही है अलंकृता श्रीवास्तव की बॉम्बे बेगम्स.
स्त्री को केंद्र में रखकर रची गई फ़िल्में अमूमन उसकी आज़ादी को पति/बॉयफ्रेंड को छोड़ घर/रिश्ते से भाग/निकलकर नौकरी करना/सोलो ट्रिप पे जाना वगैरह बताती हैं. घर से बाहर निकलने के बाद की कहानी है बॉम्बे बेगम्स.
इसके अलावा टीनएज में पीरियड्स, अंडरगारमेंट्स के साइज़ में कंफ्यूजन, मोनोपॉज के पहले शरीर में होने वाला बदलाव, बच्चा पैदा ना कर पाने की ग्लानि में अपने ही शरीर से चिढ़ना, सम्भोग के क्षणो में पाटनर को रोते हुए चूमना.चूमते हुए रो पड़ना. सेक्स को दाल चावल जैसा रोज़ खाने के बाद भी सेक्स टॉय बनने से इंकार करना. और सबसे बढ़कर कार्यस्थलों पर सेक्सुअल हैरेस्मेंट को ना कहना.
इतनी बारीक़ी से स्त्री (साथ ही पुरुष) मन की संवेदना को कैमरे में क़ैद किया गया कि मैं डायरेक्टर की मनोविश्लेषणात्मक अप्रोच पर मुग्ध थी और ऐसी मुग्ध कि लगातार दो बार देखी.
अब जैसे, एक रिश्ते में पति द्वारा पत्नी का एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर स्वीकर है जबकि दूसरे रिश्ते में पति भारतीय परम्परा को नकारते हुए पत्नी पर दोषारोपण ना करके अलग होने का फैसला सिर्फ इसलिये कर लेता है कि अब वे दो भिन्न दिशाओं में जाकर खुश रहने वाले व्यक्ति हैं. साहिर के लफ्ज़ों में कहूं तो वो अफसाना जिसे अंजाम तक लाना ना हो मुमकिन उसे एक खूबसूरत मोड़ देकर छोड़ना अच्छा जैसा कुछ...
भरभर केइंटिमेट सीन के बावजूद कुछ भी फिज़ूल या वेब सीरीज है तो होगा ही टाइप नहीं लगता. किस्सिंग सीन में होंठो के साथ आंखों पर फोकस करता कैमरा अगर दिल की धड़कन बढ़ाता है तो दिमाग की रगे भी तानता है. और हां, Fuck You की बारम्बारता इतनी है कि मैनें भक्क मान लिया.
बैकग्राउंड म्यूज़िक रोमांटिक सींस में टर्की सरिएल्स से इंस्पायर दिखा. गूगल ने बताया 8 मार्च को रिलीज़ हुए इस ड्रामा series को बैन करने की मांग रही है. फिलहाल नेटफ़्लिक्स पर मौजूद है. मुझे बेसब्री से सीज़न 2 का इन्तजार है.
ये भी पढ़ें -
Radhe Shyam Trailer में दिखा प्रभास-पूजा के खूबसूरत रोमांस के दुखद अंत का रहस्य
रणवीर सिंह की 83 को मिली तारीफ, मगर सोशल मीडिया पर भड़के हुए हैं सुशांत सिंह राजपूत के फैन!
Atrangi Re Movie Review in Hindi: सारा-धनुष की अद्भुत प्रेम कहानी में गैर-जरूरी लगे अक्षय!
आपकी राय