Boycott Bollywood: बॉलीवुड ने जनता से टकराकर अपने पैर पर कुल्हाड़ी खुद मारी है!
सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत मामले के बाद जनता और बॉलीवुड (Bollywood) आमने सामने हैं. बॉयकॉट बॉलीवुड (Boycott Bollywood) की मांग तेज है. सोशल मीडिया पर उन सितारों को धूल में मिलाया जा रहा है, जिनको कभी सिर आंखों पर बैठाया गया था.
-
Total Shares
एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत मामले के बाद जो तस्वीर बॉलीवुड (Bollywood) की निकल कर सामने आई है वो विचलित करने वाली है. अंडरवर्ल्ड से लेकर कास्टिंग काउच तक वो तमाम बातें जिन्हें हमने गॉसिप की मैगजीनों में पढ़ा वो हमारे सामने हैं. चाहे नेपोटिज्म (Nepotism) की डिबेट हो या फिर बॉलीवुड स्टार्स का नशे में डूबा बदरंग चेहरा, जैसा बॉलीवुड दिख रहा है उसने एक दर्शक के तौर पर हमारी पसंद को सवालों के घेरे में डाल दिया है. तमाम तरह की बातें हो रही हैं और मांग बॉयकॉट बॉलीवुड (Boycott Bollywood) पर आकर थम गई है. हर बार के विपरीत इस बार जनता अपनी मांग को लेकर स्पष्ट है. वहीं हाल के दिनों में जैसी बदनामी हुई है उससे बॉलीवुड और इससे जुड़े तमाम सेलेब्रिटियों को गहरा आघात लगा है. एक ऐसे वक्त में जब बॉलीवुड को घेरा जा रहा हो तमाम सेलेब्स बॉलीवुड के समर्थन में आ गए हैं और कहा जा रहा है कि एक एजेंडा के तहत तमाम लोगों द्वारा बॉलीवुड को बदनाम करने की साजिश हो रही है.
जनता से टकराकर बॉलीवुड ने अपना नुकसान खुद किया है
अपने घर की दरारों पर किस तरह बॉलीवुड सेलेब्स पर्दा डाल रहे हैं इसे हम पुलिस के पास पहुंची उस शिकायत से समझ सकते हैं जो बॉलीवुड सेलेब्स ने की. बताते चलें कि बॉलीवुड को बदनाम करने के नाम पर देश के दो प्रमुख चैनलों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. ये पहली बार हुआ है जब इतने गंभीर मरहले पर पूरा बॉलीवुड एक साथ हुआ है.
क्या सलमान खान और शाहरुख खान क्या आमिर खान, अजय देवगन और धर्मा प्रोडक्शन समेत 34 टॉप फिल्म प्रोडक्शन हाउस व 4 फिल्म एसोसिएशन ने बॉलीवुड को बदनाम किये जाने के लिए दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है.
सेलेब्स के इस रवैये से देश की जनता खासी गुस्से में है. सोशल मीडिया प्लेटफार्म विशेषकर ट्विटर का रुख करें तो बॉयकॉट बॉलीवुड का ट्रेंड जोरों पर है. जैसा कि हम बता चुके हैं अपने इरादों को लेकर सिने दर्शक और उनकी विचारधारा शीशे की तरह साफ है. मांग तेज है कि आने वाली तमाम बड़ी छोटी फिल्मों का बहिष्कार किया जाए और बॉलीवुड को उसकी हद बताई जाए.
Pic of October 15 onwards.We Will Not support Druggists. We will Not Support Anti nationals.We will not Support fake FeministsWe will Not Support nepotism.We will not Support underworld Connection.We will not Support casting Couch.#बॉयकॉट_बॉलीवुड_इंडस्ट्री pic.twitter.com/wYrSt8cDuc
— ????????????????????????????????????️????????????????️ (@its_Chirashree) October 13, 2020
गौरतलब है कि बॉयकॉट बॉलीवुड पर जो ट्वीट्स देश की जनता ट्विटर पर कर रही है उनसे इतना तो साफ है कि जनता गुस्से में है. और चाहे वो बड़े से बड़ा एक्टर हो या फिर कोई लोकप्रिय निर्माता और निर्देशक उसे इस रोष को हल्के में नहीं लेना चाहिए. बताना जरूरी है कि ये गुस्सा ये आक्रोश क्षणिक नहीं है.
जैसा कि हम बता चुके हैं बॉयकॉट बॉलीवुड को जनता सुशांत मामले से जोड़कर देख रही है और उसका यही कहना है कि अभी सुशांत के साथ न्याय तो हरगिज़ न हुआ है. लोगों के तर्क है कि बॉलीवुड सुशांत और उसकी काबिलियत से चिढ़ता था नतीजा आज हमारे सामने है.
ऐसा बिल्कुल नहीं है कि जनता की बॉयकॉट बॉलीवुड की मांग को एक्टर, प्रोड्यूसर, डायरेक्टर हल्के में ले रहे हैं. चूंकि 15 अक्टूबर से बंद पड़े सिनेमाघर खुल रहे हैं इसलिए बॉलीवुड को लेकर यदि देश एकजुट हो गया तो निश्चित तौर पर ये बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को प्रभावित करेगा जो सिनेमा जगत की कमर तोड़ने के लिए काफी है.
इस मामले में हमने सोशल मीडिया की बात कही थी तो आइए और कोई बात करने से पहले सोशल मीडिया का रुख कर लें और समझें कि इस मामले पर लोग क्या कह रहे हैं.
First Day First Show On 15 October. #बॉयकॉट_बॉलीवुड_इंडस्ट्री pic.twitter.com/WzDe4GUnFV
— Narendra Modi fan (@narendramodi177) October 13, 2020
लोगों का तर्क एकदम सीधा है. जनता का कहना है कि इस बार बॉलीवुड ने पंगा जनता से लिया है और इसका खामियाजा उसे भुगतना ही होगा।
#बॉयकॉट_बॉलीवुड_इंडस्ट्रीBollywood don't mess with Public and it's power.Don't take public for granted.If we can make you,We can break you also. @iujjawaltrivedi @ishkarnBHANDARI @nilotpalm3 @smitaparikh2 @ArijitOfficiall @Republic_Bharat @iRaviTiwari @pradip103 @SyyedSuhail pic.twitter.com/wuD0ooii1J
— Prarthna Asthana (@AsthanaPrarthna) October 13, 2020
चूंकि बॉयकॉट बॉलीवुड की आड़ में एजेंडा भी स्थापित हो रहा है लोग अपने अपने काम पर जुट गए हैं और इस मुहीम को अपना हथियार बना रहे हैं.
#BoycottBollywood#CBISummonSSRCulpritThese can not be our ideal for sure.Maximum Retweet if you are agree #बॉयकॉट_बॉलीवुड_इंडस्ट्री pic.twitter.com/28xOD85bEX
— ???????? ਮੁਕੇਸ਼ ❣️❣️????????⚔️प्रथम राष्ट्रहित???????? (@IamMukesh90) October 13, 2020
बॉयकॉट बॉलीवुड के पक्षधर लोगों का ये भी कहना है कि वो बॉलीवुड जिसने अब तक हिंदू धर्म का तिरस्कार किया ये बॉयकॉट उनको प्रभावित करेगा.
South Indian movies never compromise with????Hinduism???? and promote our rich culture, whereas Bollywood never miss any chance to defame Hinduism.????#बॉयकॉट_बॉलीवुड_इंडस्ट्री pic.twitter.com/esqtn2JRdk
— Radha Raman Kapoor????????प्रशासक_समिति (@RadhaRamanKapo6) October 13, 2020
चूंकि सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में इंसाफ नहीं मिला है लोगों का मानना है कि इसी के जरिये सुशांत को इंसाफ दिलाया जा सकता है.
It cost Sushant life to expose entire Bollywood,I will not let his sacrifice go in vain, and for that I need FULL SUPPORT of India. #बॉयकॉट_बॉलीवुड_इंडस्ट्री
— Arnab Goswami (@OfficialArnab3) October 13, 2020
'बॉयकॉट बॉलीवुड' ये ट्रेंड कामयाब होता है या फिर लोग इसे हलके में लेते हैं फैसला वक़्त करेगा लेकिन जो वर्तमान है वो वाक़ई रोचक है. ऐसा इसलिए क्योंकि जैसे जनता एकजुट हुई है बॉलीवुड को अपनी हद और जड़ दोनों का अंदाजा लग गया है. एक्टर समझ चुके हैं कि अब जनता उनके जाल में नहीं फंसने वाली. अंत में ये कहना हमारे लिए अतिश्योक्ति नहीं है कि यदि आज बॉलीवुड की इस तरह थू-थू हो रही है तो उसके जिम्मेदार वो खुद हैं. बॉलीवुड और सेलेब्स समझना चाहिए था कि आज उन्हें वहां जनता पहुंचाया है और उससे बढ़कर कुछ नहीं है.
ये भी पढ़ें -
Boycott Mirzapur season 2 के साथ गुड्डू भइया की जंग स्क्रीन से पहले ही शुरू
Kapil Sharma show Boycott कीजिये लेकिन कपिल के संघर्षों को भी तो देखिये जनाब
Sana Khan ने अल्लाह की राह पर चलने से पहले बॉलीवुड वाली जिंदगी के निशान मिटा दिए
आपकी राय