Sana Khan ने अल्लाह की राह पर चलने से पहले बॉलीवुड वाली जिंदगी के निशान मिटा दिए
ग्लैमर गर्ल सना खान (Sana Khan) ने इस्लाम और अल्लाह के नाम पर बॉलीवुड (Bollywood) से तौबा कर ली है. ये कोई पहली बार नहीं है जब हमने ऐसा मंजर देखा हो. 2019 में कुछ ऐसा ही जज्बा हमें दंगल गर्ल ज़ायरा वसीम (Zaira Wasim) में भी दिखा था जिन्होंने इस्लाम की राह में फिल्म इंडस्ट्री का त्याग किया था.
-
Total Shares
बात 2019 की है. बॉलीवुड में आजकल जैसी भसड़ नहीं थी. न कोरोना (Coronavirus) का ख़ौफ़ था, न ही नेपोटिज्म (Nepotism) की लड़ाई. चीजें सुकून से चल रही थीं फिल्में आ रहीं थीं हिट फ्लॉप का खेल चल रहा था बिजनेस हो रहा था लेकिन तभी एक ऐसी खबर आई जिसने न केवल बॉलीवुड बल्कि आम लोगों तक को प्रभावित किया. दंगल गर्ल जायरा वसीम (Zaira Wasim) का संन्यास. जायरा अल्लाह (Allah) वाली हो गईं थी और इस्लाम (Islam) की राह अपनाते हुए उन्होंने बॉलीवुड और फ़िल्म इंडस्ट्री से तौबा कर लिया था. जायरा के मामले में दिलचस्प ये था कि अपने संन्यास के काफी समय पहले से ही जायरा कुरान (Quran) की आयतें, इस्लामिक कोट्स इत्यादि शेयर कर रहीं थी. ईश्वर के प्रति स्टार्स का ये हृदय परिवर्तन पुनः चर्चा में है. कारण बनी हैं फिल्म जय हो (Jai Ho) में सलमान खान (Salman) की को स्टार बनी सना खान (Sana Khan). उन्होंने सोशल मीडिया पर खुद एक नोट लिखा है जिसमें उन्होंने इस बात का जिक्र किया है कि वो मानवता (Humanity) की सेवा करेंगी और अपने पैदा करने वाले यानी अल्लाह के आदेश का पालन करेंगी. इतना ही नहीं, सना ने इंस्टाग्राम से अपनी उन सभी बोल्ड तस्वीरों और वीडियो को भी डिलीट कर दिया, जो उनकी ग्लैमरस दुनिया से जुड़ाव का गवाह थीं.
जायरा वसीम के नक्शेकदम पर चलते हुए सना खान इस्लाम के नाम पर इंडस्ट्री छोड़ दी है
सना खान ने लिखा- भाईयों और बहनों, आज मैं अपनी जिंदगी के एक अहम मोड़ पर आपसे बात कर रही हूं. मैं सालों से शो बिज की जिंदगी गुजार रही हूं और इस अरसे में मुझे हर तरह की शोहरत, इज्जत और दौलत अपने चाहने वालों की तरफ से नसीब हुई. जिसके लिए मैं उनकी शुक्रगुजार हूं. लेकिन अब कुछ दिन से मुझ पर ये एहसास कब्जा जमाए हुए है कि इंसान के दुनिया में आने का मकसद क्या सिर्फ यह है कि वो दौलत और शोहरत कमाए? क्या उस पर ये फर्ज आयद नहीं होता कि वो अपनी जिंदगी उन लोगों की खिदमत में गुजारे जो बेआसरा और बेसहारा हैं
My happiest moment????May Allah help me n guide me in this journey.Aap sab mujhe dua Mai Shamil rakhe????????#sanakhan #2020 #8thoct #thursday pic.twitter.com/8DIJJ2lCSC
— Sana Khaan (@sanaak21) October 8, 2020
इसके अलावा सना ने ये भी लिखा है कि क्या इंसान को ये नहीं सोचना चाहिए कि उसे किसी भी वक्त मौत आ सकती है और मरने के बाद उसका क्या बनने वाला है? इन दो सवालों का जवाब, मैं मुद्दत से तलाश कर रही हूं. खासतौर पर इस दूसरे सवाल का जवाब कि मरने के बाद मेरा क्या बनेगा?
इंटरनेट पर वायरल हो रहे इस पोस्ट में सना ने ये भी लिखा है कि, इस सवाल का जवाब जब मैंने अपने मजहब में तलाश किया तो मुझे पता चला कि दुनिया की ये जिंदगी असल में मरने के बाद की जिंदगी को बेहतर बनाने के लिए है. और वो इससे सूरत में बेहतर होगी. इसलिए मैं आज ये ऐलान करती हूं कि आज से मैं अपने शो-बिज की जिंदगी छोड़कर इंसानियत की खिदमत और अपने पैदा करने वाले के हुकुम पर चलने का पक्का इरादा करती हूं. आखिर में तमाम बहनों और भाईयों से दरख्वास्त है कि वो अब मुझे शो-बिज के किसी काम के लिए दावत न दें. बहुत-बहुत शुक्रिया.
गौरतलब है कि सना खान ने साल 2005 में आई फ़िल्म 'यही है हाई सोसायटी' के जरिये बॉलीवुड में अपना श्री गणेश किया था. इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और हिंदी के साथ साथ मलयालम, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ फिल्मों में भी काम किया. इसके अलावा हम सना को बिग बॉस और फियर फैक्टर जैसे रियलिटी शोज में भी अपना जलवा बिखेरते हुए देख चुके हैं.
नबी ﷺ की जमात सुन्नत वल जमात की पैरवी करना। 100 पहले बने फिरके के चक्कर मे पड़ोगी तो तुम्हारा फिल्मी लाइन छोड़ना कोई फायेदा न देगा।मजारात पर भले ही ना जाना लेकिन रसूल अल्लाह ﷺ की शान मे ना गुस्ताखी करना ना सुनना। यह अकीदा होगा तो ही फलाह पाओगी।
— Malik ملك (@007MalikM) October 8, 2020
सना का यूं अचानक ईश्वर की राह पर जाना सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है. तमाम दलीलें हैं तमाम तरह की बातें हैं. एक वेग वो भी है जो सना के इस रूप के बाद उस कहावत को सामने ला रही है जिसके अंतर्गत ही बहुत पहले किसी ने कह दिया था 'सौ चूहे खाकर बिल्ली चली हज को.'
You could have continued as an actor and be a good Muslim at the same time.If you believe so strongly in Allah, never forget that it was he who gave you an opportunity to work in the ShowBiz industry. You could have helped people by remaining there too.
— The Royal Baboosahab???????? (@BabooDotCom) October 9, 2020
चूंकि बात सना खान की हुई है तो सौ चूहे खाने के बाद हज को जाना या ये कहें कि इस्लाम को अपना लेना व्यक्तिगत रूप से उनको कितना फायदा देगा?
Don't know whether u would be happy in future but definitely Allah would be. He would surely give a place among his most lovable 72 hoorsss.....????????
— Sosnovka_Military_Base (@SosnovkaBase) October 9, 2020
वाक़ई सना इस्लाम से प्रभावित हुई हैं या फिर ये उनका नया पब्लिसिटी स्टंट तमाम सवाल हैं जिनके जवाब वक़्त की गर्त में छिपे हैं लेकिन जैसा नजारा है उसने कहीं न कहीं बालीवुड की वो हकीकत बता दी है जिसमे ढेर सारी चकाचौंध के बाद व्यक्ति ईश्वर की तरफ मुड़ जाता है.
Alhamdulillah! lots of dua for you. I live in UK and have been following you since Bigg Boss. Have seen your positive change recently and was so proud. I have started wearing hijab since lockdown. I am a lecturer and it was a hard decision for me! May Allah bless you always ❤️❤️
— Badron Chowdhury (@ChowdhuryBadron) October 9, 2020
बहरहाल ऐसा पहली बार नहीं है कि किसी बॉलीवुड एक्टर के भीतर से धर्म की आवाज नहीं आई है. चाहे वो आशिकी फेम अनु अग्रवाल रही हों या फिर ग्लैमर गर्ल ममता कुलकर्णी विनोद खन्ना से लेकर जायरा वसीम तक तमाम सितारे धार्मिक हुए हैं. बात अगर हाल के सालों की हो सोफिया हयात एक बड़ा उदारहण हैं. किसी ज़माने में इंडस्ट्री के अलावा सोशल मीडिया को अपनी अदाओं से हिलाने वाली सोफिया वर्तमान में नन हैं. बता दें कि जिस वक़्त सोफिया ने नन बनने की घोषणा सोशल मीडिया पसर की थी उन्हें तमाम तरह की आलोचना का सामना करना पड़ा था और उन्होंने ऐसी तमाम बातें सुनकर अनसुनी की थीं जो कहीं न कहीं इंसानियत को शर्मसार करती हैं.
खैर बात सना खान की हुई है तो उनका ग्लैमर का चरम छोड़कर धर्म के रास्ते पर चले जाना कई लोगों को चौंका सकता है. लेकिन, ऐसे फैसलों से बाहरी दुनिया का कोई लेना देना है नहीं. सना को उनकी नई दुनिया मुबारक. अल्लाह उन्हें इस मार्ग पर चलने की ताकत दे.
ये भी पढ़ें -
Laxmmi Bomb Trailer: अक्षय कुमार का बम फूटेगा तो जबरदस्त धमाका होगा
आत्मनिर्भर 'बाबा का ढाबा' काश बिना सहानुभूति जताए हिट होता
Four Bad Boy Billionaires: घोटालेबाज और भगोड़े कारोबारियों पर बनी वेब सीरीज अपनी लड़ाई जीत रही है
आपकी राय