फिल्म ने पकाया तो सुषमा स्वराज ने फेमस बनाया !
सुषमा स्वराज के काम को और उनको किस तरीके से लोग अपने लिए एक सेवियर यानी की जीवनदायनी के रुप में देखते हैं इसकी एक बानगी हाल ही में फिर देखने को मिली. हालांकि ये मजाक में किया गया एक ट्वीट था लेकिन उसे भी लोगों ने हाथों-हाथ ले लिया.
-
Total Shares
एक कहावत तो हम सभी ने सुनी होगी- डूबते को तिनके का सहारा. अगर आज के सोशल मीडिया के दौर में इस कहावत को कैसे कहेंगे पता है? फंसे हुए को सुषमा स्वाराज का सहारा! जी हां मैं मजाक नहीं कर रही. आज के समय में केंद्र सरकार में कोई एक मंत्री है तो सुषमा स्वराज जो न सिर्फ डिजिटल मीडिया के जरिए जुड़ रही हैं बल्कि जरुरतमंदों के लिए संजीवनी भी साबित हो रही हैं.
आलम ये है कि लोग कहीं भी फंसे हैं तो सीधा विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को ट्वीट कर रहे हैं. और एक जिम्मेदार मंत्री होने के नाते सुषमा स्वाराज हर मुमकिन न सिर्फ लोगों को रिप्लाई करती हैं बल्कि उनकी समस्या का समाधान भी करती हैं. यही कारण है कि आज की तारीख में सिर्फ ट्विटर सुषमा स्वराज को 9 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो कर रहे हैं.
सुषमा स्वराज के काम को और उनको किस तरीके से लोग अपने लिए एक सेवियर यानी की जीवनदायनी के रुप में देखते हैं इसकी एक बानगी हाल ही में फिर देखने को मिली. हालांकि ये मजाक में किया गया एक ट्वीट था लेकिन उसे भी लोगों ने हाथों-हाथ ले लिया.
पुणे में रहने वाले विशाल सूर्यवंशी हाल ही में रिलीज हुई शाहरुख खान की फिल्म 'जब हैरी मेट सेजल' देखने गए. फिल्म को देखकर विशाल इतने बोर हुए कि उन्हें अपनी जान जोखिम में दिखने लगी. बिना समय गंवाए उन्हें 'संजीवनी बूटी' लाने के लिए सुषमा स्वराज की याद आई और उन्होंने तुरंत ट्वीट करके मंत्री महोदया से अपनी जान बचाने की गुहार कर डाली.
@SushmaSwaraj mam, I'm watching #JabHarryMetSejal at Xion cinema Hinjewadi, Pune. Please rescue me as soon as possible.. ????????
— Vishal Surywanshi (@vsurywanshi87) 5 August 2017
बस फिर क्या था, पूरा 'ट्विटर समुदाय' उसे 'बचाने और सलाह' देने के लिए टूट पड़ा! उनकी इस ट्वीट को अभी तक लगभग 2000 लोगों ने रीट्विट कर डाला है और 3000 के करीब लोगों ने लाइक का बटन ठोंक दिया है. पढ़िए कुछ हंसी के फुहारे से भरपूर लोगों के ट्वीट-
Bas ab @SushmaSwaraj ji respond kar de... unke "khaas" andaaz mein... ????
— Dineshsing (@DineshsingAG) 7 August 2017
Bhai #JabHarryMetSejal agale Friday tak to pakka nahi chalegi bur tera tweet kam se kam aur 2 weeks #TweetOffice pe suppa-hit rahega...! ????????
— Dineshsing (@DineshsingAG) 7 August 2017
Kya aap zinda ho ?
— krishnaisfaith (@atrivandi) 6 August 2017
— Chirag Patel (@Chiragvhb) 5 August 2017
Why imtiyaaz Ali met both of them ....
— Chirag Patel (@Chiragvhb) 5 August 2017
इस बहती गंगा में कुछ लोग गृह मंत्री राजनाथ सिंह के मजे लेना भी नहीं भूले.
Write to Home Minister !! He will do kadi ninda! !
— Sandeep Goyal (@isandeepgoyal) 5 August 2017
Don't rescue him. Just give one more show ticket
— राजा भैया ???????? (@rajabhaiya007) 6 August 2017
Ye aapki jaan k liye khatarnak bhi ho sakta hai.. ????????????
— Priya. (@priyarathore321) 5 August 2017
अब फिल्म की बात हो तो फिर सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष और 'संस्कार गुरु' पहलाज निहलानी को आखिर लोग कैसे भूल सकते हैं!
Nihalani sahab ko bhi tweet kar dete.. shayad wo bhi help kar dete..
— निखिल शुक्ला (@snik22) 5 August 2017
Wo toh movie mai itna chhed karta ki sirf interval reh jata ????????
— Vishal Surywanshi (@vsurywanshi87) 5 August 2017
बॉलीवुड के सुपरस्टार और देशभक्त अक्षय कुमार की याद भी इस मुश्किल घड़ी में लोगों को आई-
dude call akshay kumar so that he can airlift you
— Kaustubh Kambli (@Kaustubh_K1991) 6 August 2017
हालांकि सुषमा स्वराज ने अभी तक इस ट्वीट का कोई रिप्लाई नहीं किया है लेकिन फिर भी विशाल का ये ट्वीट तो सुपरहिट हो ही चुका है!
ये भी पढ़ें-
हमको इंग्लिश नहीं आती देखिये हमारा 'पासपोर्ट' भी हिंदी में है
आपकी राय