SOTY2: फिल्म देखने का मन बनाने से पहले उसके बारे में कुछ जान लें..
Student of the year 2 में करण जौहर, टाइगर श्रॉफ, तारा सुतारिया, अनन्या पांडे की इस फिल्म से बहुत ज्यादा उम्मीदें न ही लगाई जाएं तो बेहतर होगा.
-
Total Shares
Student of the year फिल्म तो याद ही होगी. वरुण धवन, सिद्धार्थ मल्होत्रा और आलिया भट्ट इस फिल्म की बदौलत बॉलीवुड ही नहीं देश में युवाओं के लिए सनसनी बन गए थे. अब करण जौहर स्टूडेंट ऑफ द इयर 2 (Student of the year 2) लेकर आए हैं. सोशल मीडिया पर आई प्रतिक्रियाओं को देखें तो यह फिल्म सनसनी नहीं बल्कि सन्नाटा है.
करण जौहर की महत्वकांक्षी फिल्म स्टूडेंट ऑफ द इयर 2 (Student of the year 2) रिलीज हो चुकी है. इसमें टाइगर श्रॉफ, तारा सुतारिया, अनन्या पांडे और टाइगर श्रॉफ के एब्स अहम भूमिका में हैं. फिल्म के ट्रेलर के बाद जैसा समझ आ रहा था वैसा ही इस फिल्म का हाल है. सस्ती हैरी पॉटर क्योंकि इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ बस उछलते-कूदते ही दिखते हैं. आलम ये है कि अगर फिल्म के बीच में किसी का फोन आ जाए तो बस आप टाइगर का एक एक्शन सीक्वेंस, अनन्या पांडे का बचकानापन और तारा सुतारिया का कुछ भी नहीं मिस करेंगे क्योंकि ये ही तो कहानी है.
टाइगर श्रॉफ इस फिल्म में एक डायलॉग बोलते हैं, 'जो प्यार करता है वो प्यार को पाने के लिए कुछ भी करता है.' पूरी फिल्म लगभग इसी पर है. SOTY2 में भव्यता की कमी नहीं है और ये दिखाया गया है कि पिशोरीलाल चमनदास कॉलेज से निकलकर एक लड़का अपनी गर्लफ्रेंड के पीछे सेंट थेरेसा कॉलेज में जाता है. लड़की चकाचौंध और लाइफस्टाइल में बदलाव के कारण लड़के को भूल जाती है. लड़के को नई लड़की मिलती है. पुरानी लड़की को अपनी गलती का अहसास होता है. तब तक नई लड़की के साथ लड़के की सेटिंग हो जाती है और इसी बीच में कबड्डी मैच, डांस कॉम्पटीशन, स्टूडेंट ऑफ द इयर कॉम्पटीशन सब कुछ चलता रहा है. मतलब 'जो जीता वही सिकंदर' फिल्म का कुछ एडवांस रूप जैसा दिखता है, लेकिन यकीन मानिए पुरानी वाली ज्यादा बेहतर थी.
टाइगर श्रॉफ के एब्स को बहुत ज्यादा स्क्रीन स्पेस दिया गया है.
Student of the year 2 देखने से पहले जान लें ये बातें-
1. फिल्म में अपना दिमाग ज्यादा न लगाएं. कहानी पुरानी है, लेकिन गाने और भव्यता आकर्षित कर सकती है.
2. टाइगर श्रॉफ के एब्स को फिल्म में बहुत फुटेज दी गई है.
3. स्टूडेंट ऑफ द इयर 2 कहीं-कहीं हॉलीवुड फिल्म 'कराटे किड' की झलक दे रही है.
4. लव ट्रायंगल वाला एंगल यहां भी है.
5. इस फिल्म में दिखाया जाने वाला कॉलेज किसी भी तरह से आपके आम कॉलेज की तरह नहीं होगा.
दोनों हिरोइनों से और ज्यादा उम्मीदें लगाई जा सकती हैं.
पर फिर भी अगर इसे देखने की बात करनी हो तो ये टाइम पास फिल्म तो है. टाइगर श्रॉफ का डांस और एक्शन सीक्वेंस अच्छी तरह से फिलमाया गया है. अनन्या पांडे की एक्टिंग भी पहली बार के हिसाब से अच्छी है. तारा सुतारिया काफी नैचुरल लग रही हैं.
इस विषय पर जनता जनार्दन ने भी अपनी राय दी है और सोशल मीडिया पर Student of the year 2 और उसके सितारों को लेकर कई तरह से रिएक्शन दिए जा रहे हैं.
Student after watching #SOTY2 pic.twitter.com/hUkZiNkreD
— S.H.I.V.A.M (@SinghShivam80) May 10, 2019
हालांकि, स्टूडेंट ऑफ द इयर फिल्म में लोगों को टाइगर श्रॉफ का रोल काफी पसंद आ रहा है. इसका एक कारण ये भी है कि इस फिल्म में टाइगर का रोल बहुत ज्यादा चमकीला बनाया गया है. हीरो हारता भी है, दोबारा उठता भी है, थोड़ा गंवार भी है. दिखने, डांस करने, एक्शन करने में तो बेस्ट है ही.
Tiger Shroff at his best with dance, action. Awesome movie and stars. #SOTY2
— RanjuKrishnaa22 (@RanjuKrishnaa22) May 10, 2019
सबसे अनोखी बात है इसका कबड्डी सीन जो जरूरत से ज्यादा लंबा लगता है.
2nd half: PAKAA DAALAA! Whatever little was good uptil 1st half got ruined bcoz of absolutely non-sense Kabaddi match which seemed never-ending! Tiger (Rohan Sachdev) rolls, jumps, flips, fights & wins the match inspite of a shoulder ligament tear. LOOOL!????♀️????♀️ #SOTY2 #SOTY2Review
— NJ ???????? (@Nilzrav) May 9, 2019
लोग इस फिल्म में अनन्या पांडे की भी तारीफ कर रहे हैं. असल में उन्होंने ये साबित कर दिया है कि वो चंकी पांडे की बेटी हैं और स्क्रीन टाइमिंग पर थोड़ा सा काम किया जाए तो उनका अभिनय निखर कर आएगा.
#StudentOfTheYear2 is Just a Average Film, It has nothing new to offer.@ananyapandayy shines well#Tara could have done better@iTIGERSHROFF is ok.& @punitdmalhotra direction is weak here.Better to skip this one.My Ratings: 2⭐/5Prediction : 70cr nett.
— Chowkidar Shiva Satyam (@AsliShiva) May 10, 2019
करण जौहर ने कबड्डी को इस फिल्म का हिस्सा बनाया है ये बहुत सही है क्योंकि इस खेल को ज्यादा प्रोत्साहन मिलना चाहिए, लेकिन शायद फिल्म में वो इसे ठीक तरह से दिखा नहीं पाए.
#SOTY2 second-half is totally filled with pro kabbadi league finale where @iTIGERSHROFF kicks everyone's asses with shoulder ligament tear ????Tiger is the new avenger for marvel phase 4. @Marvel_India @DharmaMovies #StudentOfTheYear2
— anubhav (@anubhavnair07) May 10, 2019
जहां तक एंटरटेनमेंट का सवाल है तो कुछ लोग इसे पहली वाली से बेहतर बता रहे हैं. हालांकि, ये सिर्फ कुछ ही लोगों की राय है.
For those asking me, YES #StudentOfTheYear2 is better than #StudentOfTheYear in terms of ENTERTAINMENTI was not Expecting Much but I must say, I am impressed with @punitdmalhotra and team #SOTY2 Your film will Hit the HIT VERDICT #soty2review 3.5*/5
— Rohit Jaiswal (@rohitjswl01) May 10, 2019
पर कुछ के हिसाब से इस फिल्म में कुछ भी अच्छा नहीं था और इसे बनाना बेफिजूल था.
#StudentOfTheYear2 ReviewActually I went to theatre to see #SOTY2. I was excited to see movie but when i finished watching movie , so there was only one thing in my mind about this movie and that is pic.twitter.com/m7bWoOniiA
— Kulveer Singh (@Kulveer__singh) May 10, 2019
कुल मिलाकर इस वीकएंड में कोई भी अच्छी फिल्म आ नहीं रही है और इसलिए स्टूडेंट ऑफ द इयर 2 देखी जा सकती है. हां, बहुत ज्यादा उम्मीद इस फिल्म से न करें क्योंकि ये सिर्फ मनोरंजन के लिए ही है.
ये भी पढ़ें-
नीना गुप्ता का मसाबा को ज्ञान बॉलीवुड का कुरूप चेहरा दिखाता है
आपकी राय