लोगों को 'वीरे दी वेडिंग' में कठुआ रेप कैंपेन क्यों दिख रहा है?
'वीरे दी वेडिंग' फिल्म का सोशल मीडिया पर जमकर विरोध हो रहा है. कठुआ गैंगरेप के बाद इस मूवी की एक्ट्रेस ने 'देवस्थान' को लेकर जो ट्वीट किए थे, उससे दक्षिणपंथियों की नाराजगी दूर नहीं हुई है.
-
Total Shares
किसी फिल्म का विरोध होना कोई नई बात नहीं है. कभी फिल्म के किरदार को लेकर विरोध होता है तो कभी फिल्म की कहानी को लेकर. लेकिन 'वीरे दी वेडिंग' फिल्म के विरोध का कारण न तो कोई किरदार है, ना ही कहानी. लोग इस फिल्म का विरोध सिर्फ कठुआ गैंगरेप को लेकर कर रहे हैं. इनकी नाराजगी इस फिल्म की हिरोइन करीना कपूर, स्वरा भास्कर, सोनम कपूर और शिखा तलसानिया को लेकर है, जिन्होंने कठुआ गैंगरेप के बारे में सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए 'देवस्थान' के बारे में भी टिप्पणी की थी.
ट्विटर पर लोग इस फिल्म का विरोध करते हुए लोगों से इसे न देखने की अपील कर रहे हैं.
लोग इस फिल्म के विरोध में लिख रहे हैं कि वह इसे देखेंगे ही नहीं. लोगों का कहना है कि इन्हें सिर्फ अपनी फिल्म की पब्लिसिटी से मतलब है, ना कि गैंगरेप पीड़िता के साथ कोई लगाव या सहानुभूति. देखिए लोग क्या-क्या कह रहे हैं :
पैसे जाकर किसी गरीब को दे आऊंगा पर इस पिक्चर को देखने नहो जाऊंगा ना अपने किसी परिवार के सदस्य को जाने दूँगा यह निशिचित है ????????
— Mayank sethi (@Mayankforbjp) April 23, 2018
boycott karna padega warna Asifa ko insaaf nahi mil payega
— R.D.Singh (@rds_singh) April 23, 2018
Ek toh waise hi nahi dekhte teri movies ..ab toh padosi tak ko bhi nahi dekhne denge ????
— The Logical queen (@SanghiAK47) April 23, 2018
in logo ko nagnata dekhne ke liye sabhi exited rahte hain,,,,aur ye log isi ka paisa bhi kamati hain
— R.D.Singh (@rds_singh) April 23, 2018
इनमे से एक नए तो गैर संबंधों को प्रोत्साहन देने पर वेब सीरीज (it's not that simple) बना दी. सभ्य रहने का ज्ञान देने वाली ये महिला जिसने हिंदुस्तान को बदनाम करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. इसकी कोई भी फ़िल्म देखने से अच्छा है कि वो पैसे किसी गरीब को दान में दे दु.
— Rahul Sharma (@tingarmarwari) April 23, 2018
बॉलीवुड में रेप के आरोपी हैं, टाडा के आरोपी हैं, अंडरवर्ल्ड से संबध रखने के आरोपी हैं, कास्टिंग काउच के आरोपी हैं, मर्डर के आरोपी हैं,फुटपाथ पर गाड़ी चढ़ा कर मारने के आरोपी हैं, टैक्स चोरी के आरोपी हैं लेकिन इनको हिंदुस्तानी होने पर शर्म आ रही है. सोचना तुम्हे लोग कैसे याद रखेंगे
— SHAHI (@AtheistSanyasi) April 23, 2018
इन जाहिल औरतों ने आसिफ का इस्तेमाल किया अपनी फिल्म की पब्लिसिटी करने के लिए .गन्दी इण्डस्ट्री के लोग सिर्फ पैसो के भूखे है ये किसी के सगे नही.शर्म करो ओए शर्म
— SHAHI (@AtheistSanyasi) April 23, 2018
in logo ko sharm aa rahi thi,,,,asifa rape par....mujhe sharm aa rahi hai in lgoo ki nangta dekh kar....Shame shame...ye wahi log hain jo nangta faila kar desh washiyo ki manshikta kharab karti hain....aur ye log asifa ko insaaf dilayengi..
— R.D.Singh (@rds_singh) April 23, 2018
सर इनका इलाज हमारे हाथ मे ही है सिर्फ एक महीने के लिए हम हिन्दू अपने मनोरंजन का त्याग करे एक भी फ़िल्म ना देखे तो इन्हें खुद की औकात पता चल जाएगी क्या पँचरवाले इन्हें 100 करोड़ 200 करोड़ की ब्लॉकब्स्टर्स दे पाएंगे? सारा पैसा हिंदुओंका है इन कमीनो के पास
— RAJESH RAICHURA (@RAICHURARAJESH1) April 24, 2018
क्यों है इतना गुस्सा, अब ये समझिए
लोगों की प्रतिक्रिया तो आपने देख ही ली, अब आपको बताते हैं कि आखिर लोगों में इतना गुस्सा है क्यों. कुछ समय पहले #JusticeForOurChild और गैंगरेप पीड़िता के नाम से भी हैशटैग बनाकर एक कैंपेन चलाया गया था, जिसमें स्वरा भास्कर, सोनम कपूर और करीना कपूर ने एक पोस्टर के साथ अपना विरोध दर्ज किया था. पोस्टर में उन्होंने 'मैं हिंदुस्तान हूं. मैं शर्मिंदा हूं' लिखकर तस्वीरें शेयर कीं. बस यहीं पर लोगों ने इसे धर्म से जोड़ दिया. लोगों का कहना है कि जो लोग इंडिया कहा करते थे, वो अब हिंदुस्तान कह रहे हैं. लोगों को इन अभिनेत्रियों से इस बात का ऐतराज था कि इन्होंने कठुआ गैंगरेप पीड़िता को न्याय दिलाने के बजाए आरोपियों के धर्म को चिन्हित किया है.
आ गये बोलीवुड के कागजी शेर...अभी बता दो कि रेपिस्ट हिन्दू नहीं है तो एक भी नजर नहीं आयेगा:)
— sharad Indian (@upindiaup) April 13, 2018
यहां तक कि पत्रकार अखिलेश शर्मा ने भी कमेंट लिखा- 'जो हमेशा इंडिया कहा करते थे. जिनके मुंह से कभी भारत तक नहीं निकला, आज वे देश को हिंदुस्तान कह रहे हैं. कुछ तो गड़बड़ है!!' इसके जवाब में स्वरा ने लिखा.
जो हमेशा इंडिया कहा करते थे. जिनके मुँह से कभी भारत तक नहीं निकला, आज वे देश को हिंदुस्तान कह रहे हैं. कुछ तो गड़बड़ है!!
— Akhilesh Sharma (@akhileshsharma1) April 16, 2018
Sir gadbad yeh hai ki ‘proud Hindu’ log, ek musalmaan bachchi ka rape kar rahey hain, uskey musalmaan parivaar ko common zameen sey hataaney ke liye, Mandir mein. Phir ministers pro rape rally mein Jai shri ram & Bharat mata ki jai ki pukaar laga rahey hain 1/2 https://t.co/05Kaz97OH0
— Swara Bhasker (@ReallySwara) April 16, 2018
Toh hum #India kehney Waalon ko lagaa ki #Hindustan aur #Hindu dono ko aisi Nafrati vehshiyon aur unkey chaaplooson sey vaapis liya jaaye. Thank u. Or should I say Dhanyavaad? Or Ram Ram? ???????????????????????????????????????????????????????????????????????????????? 2/2 https://t.co/05Kaz97OH0
— Swara Bhasker (@ReallySwara) April 16, 2018
लोगों ने तो पूरी फिल्म इंडस्ट्री को भी निशाने पर लेने का मौका नहीं गंवाया.
वर्षो से उटपटांग फिल्मे बनाकर भारतीयो को बोर करने वाले बॉलीवुड के टटपूंजियो तुम रेप पर बात ना करो तो ही अच्छा ! कितनी चिंता है तुम लोगो को सब जानते है . तुम लोगो से अच्छी फ़िल्म south वाले बना लेते है ,Hollywood वालो की पैर की जूती हो तुम लोग.
— prashant gwaliory (@gwaliory) April 15, 2018
अमेजन को भी ले लिया निशाने पर
स्वरा भास्कर लोगों की आंखों में कितना चुभती हैं, इसका अंदाजा आप इस बात से ही लगा सकते हैं कि उन्हें ट्रोल करने का कोई भी मौका नहीं गंवाया जाता. यहां तक कि जब स्वरा भास्कर ने अमेजन का कैंपेन किया तो लोगों ने स्वरा के साथ-साथ कंपनी अमेजन को भी ट्रोल कर दिया. #BoycottAmazon हैशटैग चलना शुरू हो गया. मांग होने लगी कि भारत के नफरत करने वाली स्वरा भास्कर से खुद को कंपनी अलग करे, वरना कंपनी का बहिष्कार किया जाएगा. लोगों ने अमेजन ऐप को अनइंस्टॉल तक करना शुरू कर दिया था. कुछ ने तो अपने अमेजन के ऑर्डर कैंसिल करने शुरू कर दिए थे.
#BoycottAmazon@amazonIN Disassociate with Hindu hater @ReallySwara NOW. #BoycottAmazon #UninstallAmazon pic.twitter.com/eAwpVacG9f
— विजेश जैसवाल (@vijesh21) April 22, 2018
#BoycottAmazon Cancelled my order for VIVO A9 after knowing amazon relations with @ReallySwara @amazon
— Pankaj Pandey (@iampandey2668) April 22, 2018
Hey @amazonIN I am one of your Prime customer Honestly speaking i love purchasing from @amazonIN I am uninstalling amazon app @SwaraBhaskar who has disrespected my reigion as well as my country. So I Boycott Amazone#BoycottAmazon #BoycottDalalBollywood This is my contribution???? pic.twitter.com/LOfzBBF48S
— Deepak tiwari (@Deepu2200) April 22, 2018
करीना कपूर भी लोगों की आंखों में तब से खटक रही हैं जबसे उन्होंने सैफ से शादी की और बेटे का नाम तैमूर रखा था. बस उन्हें भी लपेट लिया गया.
हिन्दूस्तान को एक और तैमूर देने कि कोशिश अगली बार बाबर पैदा कर लेना
— Ashwini Kumar (@ash_sharma17) April 15, 2018
दरअसल, लोगों को ऐतराज इस बार पर है कि उन्होंने कठुआ गैंगरेप की पीड़िता को इंसाफ दिलाने के बजाए आरोपियों का धर्म चिन्हित किया. स्वरा भास्कर ने जिस तरह से हिंदुस्तान लिखने के पीछे तर्क दिया, उससे भी लोग काफी गुस्सा हो गए. पहले तो इन अभिनेत्रियों की पोस्टर हाथ में ली हुई तस्वीर को उनकी बिकनी वाली तस्वीरों के साथ शेयर करते हुए ट्रोल किया और अब इन ट्रोल करने वालों का निशाना है 'वीरे दी वेडिंग.' अब ये तो वक्त ही बताएगा कि कितने लोग इस विरोध में इन ट्रोल करने वालों का साथ देते हैं और 'वीरे दी वेडिंग' में कठुआ गैंगरेप की पीड़िता को देखते हैं.
ये भी पढ़ें-
क्या इन एक्ट्रैस की फिल्मों का बायकॉट होना चाहिए ?
आपकी राय