New

होम -> संस्कृति

 |  2-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 21 मार्च, 2019 01:44 AM
पीयूष द्विवेदी
पीयूष द्विवेदी
  @piyush.dwiwedi
  • Total Shares

भारत के यूपी और बिहार जैसे राज्यों में ‘फगुआ’ गाकर होली मनाई जाती है, जिसमें एक विशेष प्रकार की लय में ‘जोगीरा’ गाए जाते हैं. जोगीरा, दोहे जैसी लय में बंधा होता है. इसका विषय व्यक्ति से लेकर विश्व तक कुछ भी हो सकता है. जब जोगीरा खत्म होता है, तो उसके अंत में ‘जोगीरा सारारारा….’ का एक लंबा आलाप दिया जाता है.

इसकी ख़ास बात यह है कि इसका कथ्य कुछ भी हो, उसमें चुटीला व्यंग्य जरूर मौजूद रहता है. इस कारण होली में जोगीरे की बहुत लोकप्रिय हैं. इस बार होली पर माहौल रंगीन भी है और चुनावी भी, तो ये जोगीरे सियासी रंग में रंगे हुए हैं.

* राहुल बाबा कनखी मारें, मोदी दें मुस्कान

  राजनीति का कैसा ये रण, जनता है हैरान

  जोगीरा सारारारा रा...

holi jogira

* राफेल राफेल कर-करके, जीभ गयी है सूज

  खुद के ही दामों से अब तो, खुद राहुल कन्फ्यूज

  जोगीरा सारारारा रा...

holi jogira

* दादी वाली साड़ी पहनी, सैट कर लिए बाल

  कुछ भी करके गल जाए बस, लोकसभा की दाल

  जोगीरा सारारारा रा...

holi jogira

* राहुल बाबा अकड़ के बोले, चोर है चौकीदार

  ‘मैं भी चौकीदार’ की फिर तो, गूँज उठी हुंकार

  जोगीरा सारारारा रा...

holi jogira

* ‘मिले हुए हैं सब’ कहते थे, कल तक जो श्रीमान

  खुद भी मिल जाने की खातिर, हुए पड़े हलकान

  जोगीरा सारारारा रा...

holi jogira

* ‘मंदिर वहीं बनाएंगे’ को, गुजरे कितने साल

  साहब एसी घर में रहते, रामलला तिरपाल

  जोगीरा सारारारा रा...

holi jogira

* बिना काम बस नाम-नाम से, होगा ना कल्यान

  यही सबक है गए साल का, समझें तीनों ख़ान

  जोगीरा सारारारा रा...

holi jogira

ये भी पढ़ें-

होली का वैज्ञानिक महत्व भी जान लीजिए

होली से पहले विवाद सर्फ एक्सेल के साथ!

झगड़ा SURF Excel से हुआ मार बेचारे Microsoft Excel ने खाई...

लेखक

पीयूष द्विवेदी पीयूष द्विवेदी @piyush.dwiwedi

लेखक स्वतंत्र पत्रकार हैं

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय