SBI के 14,722 ATM से अब भी नहीं निकाल सकते 200 रूपये के नोट
RTI के जवाब में स्टेट बैंक ने बताया है कि नए नोट के हिसाब से एटीएम को तैयार करने की कोई डेडलाइन नहीं दी गयी थी. नए नोटों के हिसाब से एटीएम को ढालने में बैंक को अपने पास से अब तक 22.50 करोड़ रुपये खर्च करने पड़े हैं.
-
Total Shares
200 रुपये के नए नोट जारी होने के 13 महीनों के बाद भी सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के 14,722 एटीएम को अभी भी नये नोट के अनुरूप नहीं ढाला जा सका है. हालांकि, एक अच्छी खबर ये है कि अब आप SBI के सभी एटीएम से 2000 और 500 के नोट निकाल सकते हैं. क्योंकि बैंक ने अपने सभी एटीएम को इन नोटों के अनुरूप ढाल लिया है.
1 अक्टूबर 2018 को आरटीआई के जवाब में बैंक ने कहा कि "500 और 2000 रुपये के नोटों के हिसाब से सभी एटीएम को तैयार किया जा चुका है, जबकि 200 रुपये के नोट के लिए 14,722 एटीएम में अभी भी उनके अनुरूप व्यवस्था करना बाकी है. इसका मतलब ये है कि बैंक ने 44,156 एटीएम को 200 रुपये के नोट के अनुरूप तैयार कर लिया है. बता दें कि SBI के कुल 58,878 एटीएम हैं.
200 रुपये के नोट के लिए 14,722 एटीएम अब भी सुधारने बाकी हैं
बैंक ने अपने जवाब में बताया है कि नए नोट के हिसाब से एटीएम को तैयार करने की कोई डेडलाइन नहीं दी गयी थी. नए नोटों के हिसाब से एटीएम को ढालने में बैंक को अपने पास से अब तक 22.50 करोड़ रुपये खर्च करने पड़े हैं.
पिछले साल 25 अगस्त को रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया (आरबीआई) ने पहली बार 200 रुपये के नोट जारी किये थे. आरबीआई के मुताबिक इसके जारी होने से लेन-देन में अपेक्षाकृत अधिक आसानी होगी. इसके पहले 100 और 500 रुपये के बीच कोई नोट नहीं था. उसी को ध्यान में रखकर इसको जारी किया गया था.
8 नवंबर 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी की घोषणा की थी जिससे 500 और 1000 रुपये के पुराने नोट अमान्य हो गए थे उसके बाद से 2000, 500 और 200 रुपये के नए नोट जारी किये गए थे.
ये भी पढ़ें-
कहीं RTI के सवाल देख भगवान श्री कृष्ण का भी माथा न चकरा गया हो!
RTI ने फिर से बोतल से बाहर निकाल दिया EVM का जिन्न !
वीवीपैट पर चुनाव आयोग के दावों का क्या करें?
आपकी राय