New

होम -> इकोनॉमी

 |  2-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 26 अक्टूबर, 2016 08:05 PM
आलोक रंजन
आलोक रंजन
  @alok.ranjan.92754
  • Total Shares

भारत बिजनेस करने में आसानी वाले देशों की रैकिंग के मामले में इस साल भी नीचे स्थान पर है. वर्ल्ड बैंक की सालाना रिपोर्ट के मुताबिक भारत सूची में 130वें पायदान पर है. विश्वबैंक की ताजा ‘डूइंग बिजनेस' रिपोर्ट में भारत की स्थिति में पिछले साल के मुकाबले कोई सुधार नहीं हुआ है. विभिन्न मानदंडों के आधार पर भारत 190 देशों में 130वें पायदान पर था. हालांकि पिछले साल की रैंकिंग को संशोधित कर 131वां कर दिया गया है. इस लिहाज भारत ने एक पायदान का सुधार किया है.

भारत सरकार प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में व्यापार सुगमता के लिये काफी प्रयास कर रही हैं. सरकार का लक्ष्य देश को सूची में शीर्ष 50 में लाना है. वर्ल्ड बैंक की  रैंकिंग में कोई सुधार नहीं होने पर भारत ने निराशा व्यक्त की और कहा कि रिपोर्ट में कई प्रमुख सुधारों पर विचार नहीं किया गया जिसे सरकार कर रही है. इस  'डूइंग बिजनेस' की सूची में न्यूजीलैंड पहले स्थान पर जबकि सिंगापुर दूसरे पायदान पर है.

इसे भी पढ़ें: क्या रेल बजट बंद होने से दौड़ेगी ट्रेन ?

वर्ल्ड बैंक की तजा रिपोर्ट ने मोदी सरकार के विकास के दावों पर एक तरह से प्रश्न चिन्ह लगाया हैं.

modi_650_102616045544.jpg
 मंच से हुए दावों को आंकड़े झुठला रहे हैं

अस्थिर वैश्विक माहौल के बीच  भारत की 7.6 फीसदी इकोनॉमिक ग्रोथ रेट रहना वाकई काबिले तारीफ हैं. 2015-16  में  भारत एशिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन कर उभरी हैं.  मोदी सरकार के 'मेक इन इंडिया', 'स्किल इंडिया' जैसे प्रोग्रामों से भारतीय अर्थव्यवस्था को गति देने की कोशिश की गयी लेकिन वर्ल्ड बैंक की ताजा रिपोर्ट भारत के लिए निराशाजनक खबर लेकर आयी हैं.

हाल के दिनों में अगर हम देश के कुछ आर्थिंक मानकों पर नज़र डालेंगे तो ये बिलकुल साफ हैं की कुछ क्षेत्रो में विकास की गति बहुत चिंताजनक हैं. औद्योगिक उत्पादन में गिरावट होना, नौकरियों के पर्याप्त अवसर नहीं होना, एनपीए में लगातार इजाफा, एग्रीकल्चरल सेक्टर की धीमी गति, भारत में लघु एवं कुटीर उद्योगों का बुरा हाल, निजी कंपनियों के परिणाम उतने अच्छे नहीं होना, घटते निर्यात खाद्य सामानों के दामो में वृद्धि. अगर हम इन तथ्यों पर ध्यान दें तो भारत की स्थिति वास्तव में उतनी अच्छी नजर नहीं आतीं. जून 2016 में वर्ल्ड बैंक ने आंकड़े जारी किए थे और उसमे भारत को निम्न मध्य आय देशों की सूची में पाकिस्तान, बांग्लादेश जैसे देशों के साथ रखा था.

इसे भी पढ़ें: रंगदारी से ही होगा ईज ऑफ डूइंग बिजनेस

तो क्या ये  समझें की दुनिया की तेजी से विकसित होती प्रमुख अर्थव्‍यवस्‍था में भी वैश्विक मंदी का असर दिखने लगा हैं? मोदी सरकार को सत्ता में आए करीब ढाई साल हो गए हैं. ये विरोधाभास ही हैं की सरकार एक तरफ आर्थिक प्रगति की उपलब्धिया गिना रही हैं वही दूसरी ओर कई आर्थिक मोर्चो पर सरकार पूरी तरह विफल रही हैं. यानी आंकड़े सरकार के दावों की असलियत बयान कर रहे हैं.

लेखक

आलोक रंजन आलोक रंजन @alok.ranjan.92754

लेखक आज तक में सीनियर प्रोड्यूसर हैं.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय