Parag Agrawal के ट्विटर सीईओ बनने से ज्यादा कंगना को खुशी है जैक चचा की विदाई की
पराग अग्रवाल के ट्विटर के सीईओ बनने पर सोशल मीडिया पर जहां एक तरफ लोग खुशी जाहिर कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो जैक डॉर्सी के साथ हैं और उनके हटने पर अपने तर्क दे रहे हैं. ऐसे में कंगना रनौत भी सामने आई हैं और उन्होंने अपने मन की बात कह दी है.
-
Total Shares
दुनिया में हर क्षण कुछ न कुछ होता है. फिर खबरें बनती हैं और दुनिया भर में उनको लेकर चर्चा होती है. ऐसा ही कुछ ट्विटर के दफ्तर में भी हुआ है जिसने मेन स्ट्रीम मीडिया को संवाद के अवसर तो दिये ही. साथ ही जिसके बाद सोशल मीडिया पर भी भांति भांति की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. जैक डॉर्सी ने ट्विटर के सीईओ पद से इस्तीफा दे दिया है. कंपनी के नए सीईओ पराग अग्रवाल हैं. पराग अग्रवाल के ट्विटर के सीईओ बनने पर सोशल मीडिया पर जहां एक तरफ लोग खुशी जाहिर कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो जैक डॉर्सी के साथ हैं और उनके हटने पर अपने तर्क दे रहे हैं. क्योंकि बात हर बात पर अपनी राय देने वाले रायचंदों की चली है और ऐसे में हम देश की सबसे बड़ी रायचंद कंगना रनौत का नाम न आए तो सारी फिक्र अधूरी रह जाती है. मामले पर कंगना ने भी अपने पक्ष रखा है.
जैक के इस्तीफे को मुद्दा बनाकर अपनी बात कहने वाली कंगना ने साबित कर दिया है कि कल की डेट में जब इतिहास लिखा जाएगा तो उसमें उनका भी नाम होगा और शायद ये लिखा जाए कि ये वो शख्सियत हैं जो हर मुद्दे पर मुखर होकर अपनी बातें कहती हैं साथ ही जिन्हें उड़ते तीर लपक लपककर पकड़ने का शौक था.
ट्विटर से जैक के इस्तीफे के बाद कंगना ने भी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने मन की बात कह दी है
बताते चलें कि कंगना ने जैक को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में जगह दी है और लिखा है कि बाय चाचा जैक. जो जानते हैं ठीक है. जो नहीं जानते हैं जान लें कि कंगना ने जैक को इज्जत नहीं बख्शी है बल्कि ये उनके व्यंग्य का स्टाइल है. ध्यान रहे कि एक कॉन्ट्रोवर्शियल ट्वीट के कारण कंगना का ट्विटर एकाउंट बंद कर दिया गया था जिसके बाद कंगना ने इंस्टाग्राम पर खूब हो हल्ला बचाया था लेकिन चचा जैक ने उनकी एक न सुनी थी.
कह सकते हैं तब शायद चचा जैक का दिन था और अब चूंकि जैक ने इस्तीफा दे ही दिया है तो अब जैक का नहीं बल्कि कंगना का दिन है और जैसा वक़्त का तकाजा है उन्हें पूरा हक है मौज लेने या उसमें शामिल होने का.
not sure anyone has heard but,I resigned from Twitter pic.twitter.com/G5tUkSSxkl
— jack⚡️ (@jack) November 29, 2021
बात बाकी ये है कि है भारतीय आदमी बड़ा संतोषी. भले ही थैंक्स गिविंग के नाम पर बाहर गांव में लोग एक दूसरे को पिज्जा और फिंगर चिप्स खिलाते हों. कोल्ड ड्रिंक में शराब मिलाकर पिलाते हों. लेकिन जैसी थैंक्स गिविंग हम भारतीयों में है दुनिया मे कहीं संभव ही नहीं है.और ये बात पराग अग्रवाल के सीईओ बनने ने साबित कर दी है.
पहले सुंदर पीचाई फिर इंदिरा नुई, कमला हैरिस और अब पराग अग्रवाल भारतीय आदमी खुश है कि चलो अब वो वक़्त आ गया है जब ट्विटर को आजादी मिली है और वहां तिरंगा लहराया है. जिसे देखो वही पराग से रिशरेदारी निकालने को आतुर दिख रहा है. मतलब जैसा पब्लिक ओपिनियन है हैरत होती है ये देखकर कि आज पराग का सिर्फ इंडियन होना उनकी योग्यता पर, उनकी उपलब्धि पर भारी पड़ गया है.
Deep gratitude for @jack and our entire team, and so much excitement for the future. Here’s the note I sent to the company. Thank you all for your trust and support ? https://t.co/eNatG1dqH6 pic.twitter.com/liJmTbpYs1
— Parag Agrawal (@paraga) November 29, 2021
ट्विटर खोलिये तो वहां का नजारा तो और भी विचलित करता है जिनके अपने खुदके एकदम व्यक्तिगत लड़के हाथ से निकल गए हों वो तक अग्रवाल जी के लड़के पर ऐसा लोहालोट हो रहे हैं कि डर यही है कि विडंबना शर्माकर कहीं पाताल में न पहुंच जाए.
#ParagAgarwal reading tweets of Indians welcoming him pic.twitter.com/gMfk9cuopr
— Kanika (@not_so_chill) November 30, 2021
करने को तो पराग ने अपनी ट्विटर यात्रा की शुरुआत 2011 में की थी फिर अपनी काबिलियत और मेहनत के बलबूते वो 2017 में कंपनी के चीफ टेक्निकल ऑफिसर बने लेकिन तब शायद लोगों ने इसे छोटी घटना माना हो और इस खबर पर कान न दिये हों लेकिन अब जबकि पराग ने अपनी योग्यता से इतिहास रच दिया है तो लोगों द्वारा उनके विषय में सिर्फ अच्छी बातें करना लाजमी है.
Indians welcoming #ParagAgarwal as CEO of Twitter pic.twitter.com/1q8FymCHpO
— Sagar Budhwani ?? (@Sagarbudhwani_) November 29, 2021
जिक्र पराग का हुआ है तो जैक के उस संदेश को भी बता ही देना चाहिए जो उन्होंने ट्विटर के बाकी साथियों को दिया है. कर्मचारियों को दिये गए अपने संदेश में जैक ने कहा है कि पराग अग्रवाल हर महत्वपूर्ण निर्णयों के पीछे रहे हैं और कंपनी को बदलने में मदद की है.
Scenes in Agarwal family after #ParagAgarwal become the CEO of Twitter pic.twitter.com/QN15LsKSJK
— The.Ayush.kumar (@TheAyushkumar1) November 30, 2021
जैक ने ये भी कहा कि कहा, 'वह दिल और आत्मा के साथ आगे बढ़ते हैं और वह ऐसे व्यक्ति हैं जिनसे मैं रोजाना सीखता हूं. हमारे सीईओ के रूप में उन पर मेरा भरोसा बहुत गहरा है.
Congratulations #ParagAgrawal pic.twitter.com/NUhoXR3MnE
— Kisslay Jha?? (@TrollerBabua) November 29, 2021
यानी जिस तरह की बातें जैक ने पराग के विषय में की हैं एकदम क्लियर है कि पराग अग्रवाल एकदम 24 कैरेट खरे आदमी हैं. अब जबकि जैक चचा का विरोध करते हुए कहीं न कहीं कंगना पराग के समर्थन में आई हैं तो देखना दिलचस्प रहेगा कि पराग उन्हें इसका सिला देते हुए उनका ट्विटर एकाउंट रिस्टोर करते हैं या इतनी तारीफों के बावजूद वो पहले की तरह बंद रहता है.
खैर पराग के सीईओ बनने ने एक बात तो साबित कर ही दी है कि चाहे अग्रवाल साहब और गुप्ता जी हों. या फिर सिद्दीकी और अंसारी साहब का लड़का. आदमी मेहनत करे तो वहां पहुंच सकता है जहां पहुंचना किसी भी आदमी के लिए एक हंसी सपने से कम नहीं होता. हां लेकिन इसके लिए आदमी को पढ़ाई लिखाई खूब करनी होती है और फिर किस्मत हो तो सोने पर सुहागा.
ये भी पढ़ें -
Kanpur guthka man: जभऊ गुटखा खाते पकड़ाओ, तो बहाना रेडीमेड है- सुपारी खा रहे थे!
दुल्हन को लाल जोड़े में परीक्षा देते देख लोगों को हंसी क्यों आ रही है?
ग्रीनपार्क में IND-NZ Test Match ने सिद्ध किया कनपुरिये पाताल में भी गुटखा खा लेंगे!
आपकी राय