पॉप सिंगर माइली साइरस अगर आज चर्चा में हैं तो वजह उनका गाना या टॉपलेस फोटो नहीं बल्कि, उनकी वो तस्वीर है, जिसने कई भारतीयों को उनका फैन बना दिया है. उन्होंने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपने घर पर की गई लक्ष्मी पूजा की तस्वीरें शेयर की हैं.
तस्वीर में उनके गुरू और लक्ष्मी साफ देखी जा सकती हैं. दीये, अगरबत्ती, फल की टोकरी और हलवा भी भगवान को अर्पित किया गया है. पंडित पूजा करवा रहे हैं.
ये दोनों ही तस्वीरें माइली साइरस के आध्यात्मिक जीवन की झलक दिखा रही हैं, जो भारतीयों को हैरान कर रही है. जाहिर है, एक विदेशी अगर हिंदू भागवान की पूजा इतने विधि-विधान से करे तो अचरज तो होगा ही. लेकिन किसी विदेशी एक्टर या एक्ट्रेस का इस तरह हिंदू कर्मकांड पर यकीन करना कोई नई बात नहीं है. माइली साइरस के अलावा भी हॉलीवुड से जुड़ी ऐसी कई हस्तियां हैं जो न सिर्फ योग को महत्व देती हैं बल्कि हिंदू धर्म पर भी यकीन रखती हैं.
जूलिया रॉबर्ट्स-
इनमें जिनके बारे में सबसे ज्यादा चर्चा होती है वो हैं जूलिया रॉबर्ट्स. अपनी फिल्म 'ईट प्रे लव (2010)' की शूटिंग के लिए जब जूलिया अपने परिवार के साथ भारत आईं तो उन्होंने यहां के प्रसिद्ध मंदिरों में दर्शन और पूजा अर्चना की. वो हिंदू धर्म से इतनी प्रभावित हुईं कि उन्होंने हिंदू धर्म को अपना लिया.
लियोनार्डो डि कैप्रियो
हॉलीवुड एक्टर लियोनार्डो डी कैप्रियो भी हिंदू धर्म मानते हैं. उनकी...
पॉप सिंगर माइली साइरस अगर आज चर्चा में हैं तो वजह उनका गाना या टॉपलेस फोटो नहीं बल्कि, उनकी वो तस्वीर है, जिसने कई भारतीयों को उनका फैन बना दिया है. उन्होंने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपने घर पर की गई लक्ष्मी पूजा की तस्वीरें शेयर की हैं.
तस्वीर में उनके गुरू और लक्ष्मी साफ देखी जा सकती हैं. दीये, अगरबत्ती, फल की टोकरी और हलवा भी भगवान को अर्पित किया गया है. पंडित पूजा करवा रहे हैं.
ये दोनों ही तस्वीरें माइली साइरस के आध्यात्मिक जीवन की झलक दिखा रही हैं, जो भारतीयों को हैरान कर रही है. जाहिर है, एक विदेशी अगर हिंदू भागवान की पूजा इतने विधि-विधान से करे तो अचरज तो होगा ही. लेकिन किसी विदेशी एक्टर या एक्ट्रेस का इस तरह हिंदू कर्मकांड पर यकीन करना कोई नई बात नहीं है. माइली साइरस के अलावा भी हॉलीवुड से जुड़ी ऐसी कई हस्तियां हैं जो न सिर्फ योग को महत्व देती हैं बल्कि हिंदू धर्म पर भी यकीन रखती हैं.
जूलिया रॉबर्ट्स-
इनमें जिनके बारे में सबसे ज्यादा चर्चा होती है वो हैं जूलिया रॉबर्ट्स. अपनी फिल्म 'ईट प्रे लव (2010)' की शूटिंग के लिए जब जूलिया अपने परिवार के साथ भारत आईं तो उन्होंने यहां के प्रसिद्ध मंदिरों में दर्शन और पूजा अर्चना की. वो हिंदू धर्म से इतनी प्रभावित हुईं कि उन्होंने हिंदू धर्म को अपना लिया.
लियोनार्डो डि कैप्रियो
हॉलीवुड एक्टर लियोनार्डो डी कैप्रियो भी हिंदू धर्म मानते हैं. उनकी सौतेली मां अमृतधारी सिख हैं और सिर पर पगड़ी भी बांधती हैं. लिनार्डो की आस्था का पता उनके हाथ में बंधे कलावे से पता चलता है.
सिल्वेस्टर स्टेलोन
2012 में हॉलीवुड सुपरस्टार सिल्वेस्टर स्टेलोन के बेटे की असमय मौत हो गई थी. मौत के बाद भी सिल्वेस्टर को अपना बेटा दिखाई देता था, उन्होंने जब ये बात ऋषिकेश के एक वैदिक जानकार को बताई, तो उन्हें बेटे का श्राद्ध करने की सलाद दी गई. उसके बाद सिल्वेस्टर ने अपने भाई, पत्नी और दो लोगों को हरिद्धार भेजा और बेटे का श्राद्ध पूरे विधि-विधान से करवाया.
रसेल ब्रांड
रसेल ब्रांड अमेरिकी कॉमेडियन और एक्टर हैं, जो हिंदू धर्म के अनुयायी हैं. वो मैडिटेशन भी करते हैं. और 'हरे कृष्णा' ग्रुप से जुड़े हुए हैं. वो हिंदू त्योहार भी मनाते हैं. 2010 में उन्होंने पॉप स्टार केटी पैरी से राजस्थान आकर हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार शादी की. उनके हाथ में 'अनुगच्छतु प्रवाहं' का टैटू भी बना हुआ है. जिसका मतलब होता है, 'धारा के साथ सफर'.
अलीसा मिलानो
एक्ट्रेस और गायिका अलीसा मिलानो ने भी ओम का टैटू अपनी गर्दन पर बनवाया है.
एंजलीना जोली
एंजलीना जोली ने भी टैटू के जरिए भारतीय संस्कृति में अपनी आस्था दिखाई है. उन्होंने बौद्ध धर्म में लिखे हुए श्लोक टैटू करवाए हैं.
ब्रांडी नूरवुड
अमेरिकी सिंगर ब्रांडी नूरवुड ने अपनी बाईं कलाई पर भगवान गणेश का टैटू बनवाया है, जिससे उनका आशीर्वाद हमेशा उन्हें मिलता रहे.
स्टीव जॉब्स
एप्पल के संस्थापक स्टीव जॉब्स भी निराशा के दौर में भारत आए थे यहां उन्हें वो मिला जिसकी उन्हें तलाश थी. जॉब्स ने इस बात का जिक्र किया है कि उन्हें अपने जीवन में जो भी सफलता मिली उसमें भारतीय आध्यात्म का बहुत बड़ा योगदान है.
मार्क जकरबर्ग
स्टीव की ही प्रेरणा से फेसबुक के संस्थापक मार्क जकरबर्ग भी भारत के नैनीताल आए थे और उसके बाद उन्हें जो सफलता मिली वो किसी से छिपी नहीं है.
आस्था को सीमाओं में नहीं बांधा जा सकता. आस्था के तार दिलों से जुड़े होते हैं. भारत से इन तमाम हस्तियों का जो रिश्ता जुड़ा है उससे तो यही एक बात समझ आती है कि भारतीय संस्कृति में ही कुछ ऐसा जिसके प्रभाव से विदेशियों ने भी अपने दिलों और जीवन में भारत को उतार लिया है.
ये भी पढ़ें-
इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.