कभी आपने फाइव स्टार जैसी ट्रेन में सफर किया है ? वैसे तो आपने ट्रेनों में फर्स्ट क्लास से लेकर थर्ड क्लास एसी तक में सफर किया होगा और वहां की सुविधाएं देखी होंगी, लेकिन अगर आपने भारत की सबसे लग्जरी ट्रेनों में सफर नहीं किया है तो उनके बारे में एक बार जान लीजिए.
ये ट्रेन किसी फाइव स्टार होटल से कम नहीं हैं. रॉयल ट्रेन में पैलेस ऑन व्हील्स, महाराज एक्सप्रेस, डेक्कन ओडिसी, रॉयल राजस्थान, गोल्डन चैरियॅट शामिल हैं. इसमें एक और ट्रेन जुड़ने जा रही है और वो है तेजस एक्सप्रेस... जून में अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस ये ट्रेन सेवा शुरू की जाएगी.
तेजस ट्रेन
मॉडर्न फैसिलिटी वाली पहली तेजस एक्सप्रेस ट्रेन जून से मुंबई और गोवा के बीच दौड़ेगी. इसके पैसेंजर्स को सेलिब्रिटी शेफ द्वारा तैयार व्यंजन खाने को मिलेंगे. ट्रेन में टी और कॉफी वेंडिंग मशीनें होंगी. हर सीट पर LCD स्क्रीन के अलावा वाई-फाई सुविधा भी होगी.
ट्रेन के 20 कोच इन फैसिलिटी से लैस होंगे. खास बात यह है कि ये देश की पहली ट्रेन होगी जिसके सभी कोच में ऑटोमेटिक डोर क्लोजिंग के साथ ही सुरक्षित गैंगवेज (डिब्बों के बीच के कॉरिडोर्स) होंगे. एग्जीक्यूटिव क्लास और चेयर कार वाली तेजस एक्सप्रेस में कैटरिंग सर्विस राजधानी और शताब्दी ट्रेनों की तरह होगी.
इसके कोच में 22 नए फीचर्स हैं, इनमें आग और धुएं का पता लगाने वाला और उन्हें रोकने वाला सिस्टम भी शामिल है. इस ट्रेन के किराए का अभी तक कोई ऐलान नहीं हुआ है. आइए अब जानते हैं इंडिया की सबसे लग्जरी ट्रेनों के बारे में....
पैलेस ऑन...
कभी आपने फाइव स्टार जैसी ट्रेन में सफर किया है ? वैसे तो आपने ट्रेनों में फर्स्ट क्लास से लेकर थर्ड क्लास एसी तक में सफर किया होगा और वहां की सुविधाएं देखी होंगी, लेकिन अगर आपने भारत की सबसे लग्जरी ट्रेनों में सफर नहीं किया है तो उनके बारे में एक बार जान लीजिए.
ये ट्रेन किसी फाइव स्टार होटल से कम नहीं हैं. रॉयल ट्रेन में पैलेस ऑन व्हील्स, महाराज एक्सप्रेस, डेक्कन ओडिसी, रॉयल राजस्थान, गोल्डन चैरियॅट शामिल हैं. इसमें एक और ट्रेन जुड़ने जा रही है और वो है तेजस एक्सप्रेस... जून में अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस ये ट्रेन सेवा शुरू की जाएगी.
तेजस ट्रेन
मॉडर्न फैसिलिटी वाली पहली तेजस एक्सप्रेस ट्रेन जून से मुंबई और गोवा के बीच दौड़ेगी. इसके पैसेंजर्स को सेलिब्रिटी शेफ द्वारा तैयार व्यंजन खाने को मिलेंगे. ट्रेन में टी और कॉफी वेंडिंग मशीनें होंगी. हर सीट पर LCD स्क्रीन के अलावा वाई-फाई सुविधा भी होगी.
ट्रेन के 20 कोच इन फैसिलिटी से लैस होंगे. खास बात यह है कि ये देश की पहली ट्रेन होगी जिसके सभी कोच में ऑटोमेटिक डोर क्लोजिंग के साथ ही सुरक्षित गैंगवेज (डिब्बों के बीच के कॉरिडोर्स) होंगे. एग्जीक्यूटिव क्लास और चेयर कार वाली तेजस एक्सप्रेस में कैटरिंग सर्विस राजधानी और शताब्दी ट्रेनों की तरह होगी.
इसके कोच में 22 नए फीचर्स हैं, इनमें आग और धुएं का पता लगाने वाला और उन्हें रोकने वाला सिस्टम भी शामिल है. इस ट्रेन के किराए का अभी तक कोई ऐलान नहीं हुआ है. आइए अब जानते हैं इंडिया की सबसे लग्जरी ट्रेनों के बारे में....
पैलेस ऑन व्हील्स
भारत में सबसे पहले 26 जनवरी 1982 को पहली लग्जरी ट्रेन दिल्ली से शुरू की गई थी वो थी 'पैलेस ऑन व्हील्स'. उस समय लग्जरी ट्रेनों में एकमात्र यही ट्रेन थी जो विदेशी सैलानियों को भी बहुत लुभाती थी. 23 कोच की इस शाही रेलगाड़ी में 14 सैलून, एक स्पा कोच, दो महाराजा-महारानी रेस्टोरेंट औप एक रिसेप्शन कम बार कोच हैं. इसमें 104 पर्यटक राजसी अंदाज में यात्रा कर सकते हैं.
यह ट्रेन सात दिनों में सैलानियों को राजस्थान के प्रमुख पर्यटन एवं ऐतिहासिक स्थलों के साथ ही विश्व प्रसिद्ध आगरा के ताजमहल की भी सैर करवाती है. यह गाड़ी अपना सफर दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से प्रत्येक बुधवार को शुरू कर जयपुर, सवाई माधोपुर, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, जैसलमेर, जोधपुर, भरतपुर और आगरा होते हुए अगले बुधवार को दिल्ली पहुंचती है. इस ट्रेन का किराया अक्टूबर से मार्च में सीजन होने के कारण 3 लाख 63 हजार है. वहीं अप्रैल से सितंबर में इस ट्रेन का किराया 2 लाख 73 हजार होता है.
महाराजा एक्सप्रेस
दुनिया में कई लक्जरी ट्रेनें चलती हैं, उनमे से एक महाराजा एक्सप्रेस है. यात्रियों के लिए महाराजा एक्सप्रेस में 14 केबिन हैं. इसमें 5 डीलक्स केबिन, 6 जूनियर सूएट, 2 सुईट और एक मैजेस्टिक प्रेसिडेंशियल सुईट हैं. 23 बोगी वाली इस ट्रेन में 88 यात्री सफर कर सकते हैं. महाराजा एक्सप्रेस मे मयूर महल और रंग महल नाम के दो रेस्टोरेंट और बार की भी सुविधा है. इसके अलावा हर केबिन व सुईट में फोन से लेकर इंटरनेट व अन्य सुविधाएं उपलब्ध हैं.
महाराजा एक्सप्रेस में यात्रा के लिए कई पैकेज उपलब्ध हैं. यह ट्रेन दिल्ली से चलकर आगरा, फतेहपुर सीकरी, ग्वालियर, रणथंभौर, वाराणसी, लखनऊ, जयपुर, बीकानेर, खजुराहो व उदयपुर स्टेशन पर रुकती है. यात्री इन ऐतिहासिक स्थानों को देखकर रात का सफर ट्रेन में करते हैं. इस ट्रेन का किराया 1 लाख 93 हजार से लेकर 15 लाख 75 हजार तक है.
डेक्कन ओडिसी
कई सालों के प्रयास के बाद इस ट्रेन की शुरुआत 16 जनवरी, 2004 को हुई थी. ये ट्रेन महाराष्ट्र के खास स्थानों पर जाती है- मुंबई, सिंधुदुर्ग, गोवा, कोल्हापुर, दौलताबाद, चंद्रपुर, अजंता गुफाएं और नासिक. हर स्टेशन या स्टॉपेज एक खास तरह का पर्यटन स्थल है.
इस ट्रेन में कुल 21 डिब्बे हैं. 21 में से 11 डिब्बे यात्रियों के रहने के लिहाज से बनाए गए हैं और बाकी के डिब्बों में डाइनिंग, लॉन्ज, कॉन्फ्रेंस और स्पा की व्यवस्था की गई है. सभी डिब्बों में महाराष्ट्र की सदियों पुरानी अलग-अलग समय की संस्कृति की झलक देखने को मिलती है.
यात्रियों की सुविधा के लिए इस ट्रेन में राजशाही साजो-सज्जा को बिना क्षति पहुंचाए हुए आधुनिक उपकरण लगाए गए हैं. इस ट्रेन का इंटीरियर काफी महंगा और दुर्लभ है. हर एक डिब्बे में इंटरनेट और एयर कंडीशनिंग जैसी सारी सुविधाएं उपलब्ध हैं. इस ट्रेन का किराया 3 लाख 71 हजार से लेकर 8 लाख 5 हजार तक है.
रॉयल राजस्थान ऑन व्हील्स
ट्रेन में इंडियन और इंटरनेशनल ब्रांडों के स्प्राइट्स और वाइन की सुविधा है जो इसे लग्जरी बनाते हैं. इसमें यात्रियों को भारतीय फूड्स के साथ यूरोपीय, चाइनीज और कॉण्टिनेण्टल खाना सर्व किया जाता है. रॉयल राजस्थान ऑन व्हील्स को सन् 2009 में लॉन्च किया गया था.
इसे पैलेस ऑन व्हील्स 2 भी कहते हैं. ये पैलेस ऑन व्हील्स का अपग्रेड वर्जन है. इस ट्रेन में पैलेस ऑन व्हील्स के मुकाबले ज्यादा जगह है. इस ट्रेन का किराया 3 लाख 78 से लेकर 7 लाख 56 हजार तक है.
गोल्डन चैरियट
ये साउथ इंडिया की लग्जरी ट्रेन है. जो बेंगलुरू से होते हुए लैसूर के रास्ते गोवा तक का सफर तय करती है. 7 दिन के अंदर ये यात्रा पूरी होती है. इस ट्रेन का हर कोच किसी ना किसी रियासत के नाम पर रखा गया है. इसके साथ ट्रेन में दो रेस्त्रा और एक बार भी है. साथ ही इस ट्रेन में जिम और कॉन्फ्रेंस हॉल की भी फैसिलिटी है.
गोल्डन चैरियॅट का किराया- 1,62,000 भारतीयों के लिए, 2,85,000 विदेशियों के लिए (भारतीयों की तुलना में 40% ज्यादा)
ये भी पढ़ें-
वोटरों की चिंता में तो ये हादसा नहीं हुआ प्रभु जी?
कुछ फैसले ऐसे भी होते हैं... शताब्दी ट्रेन का मालिक बना किसान!
इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.