हम जब बीमार होते हैं तो लगता है कि दुनिया का सारा दुख क्या हमारी ही किस्मत में लिखा है. ऐसे में हमें बच्चों से कुछ सीखना चाहिए. कभी-कभी ये बच्चे हमें जिंदगी का असली सबक सिखा देते हैं. इंटरनेट पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है. 5 साल का एक बच्चा लोगों के दिल जीत रहा है. वो माइकल जैक्सन का फैन है और MJ के गानों पर खूब नाच रहा है. लेकिन अपने डांस से दुनिया के चेहरों पर मुस्कुराहट ले आने वाला ये मासूम खुद कैंसर से जूझ रहा है. अपने कैंसर के ट्रीटमेंट के वक्त भी ये बच्चा सारा दर्द भूलकर सिर्फ नाचता है.
सिएटल का रहने वाला सोलोमन हउफनो 5 साल का है. वो desmoplastic small round cell tumour से पीड़ित है जो एक तरह का पेट का कैंसर है. और इस वक्त अस्पताल में कीमोथेरेपी के सेशन ले रहा है. लेकिन मौका मिलते ही सोलोमन सब भूलकर माइकल जैक्सन के गानों पर थिरकने लगता है. और इसे नाचता देख कोई नहीं कह सकता कि वो एक गंभीर बीमारी से जूझ रहा है.
कैंसर जैसी बीमारे अच्छे-अच्छों को तोड़कर रख देती है. लोग शारीरिक रूप से कम और मानसिक रूप से ज्यादा परेशान होते हैं. लेकिन सोलोमन की बीमारी उसके डांसिंग पैशन और जिंदगी जीने के जज्बे को रोक नहीं पाई. वो अपनी हर फिक्र को डांस में उड़ा देता है और ये सिखाता है कि जिंदगी में खुशियां कितनी जरूरी हैं. तो क्या हुआ कि आप बीमार हैं, खुश तो तब भी रहा जा सकता है. ऐसा करके वो अपने माता-पिता के माथे पर आई चिंता की लकीरों को भी हटा देता है.
इस बच्चे को देखकर हो न हो, हर बीमार व्यक्ति की मायूसी कुछ हद तक तो कम जरूर हुई होगी. इस बच्चे का ये वीडियो देखिए, फिर उसके लिए दुआ दीजिए. और जिंदगी का सलाम कीजिए:
ये भी...
हम जब बीमार होते हैं तो लगता है कि दुनिया का सारा दुख क्या हमारी ही किस्मत में लिखा है. ऐसे में हमें बच्चों से कुछ सीखना चाहिए. कभी-कभी ये बच्चे हमें जिंदगी का असली सबक सिखा देते हैं. इंटरनेट पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है. 5 साल का एक बच्चा लोगों के दिल जीत रहा है. वो माइकल जैक्सन का फैन है और MJ के गानों पर खूब नाच रहा है. लेकिन अपने डांस से दुनिया के चेहरों पर मुस्कुराहट ले आने वाला ये मासूम खुद कैंसर से जूझ रहा है. अपने कैंसर के ट्रीटमेंट के वक्त भी ये बच्चा सारा दर्द भूलकर सिर्फ नाचता है.
सिएटल का रहने वाला सोलोमन हउफनो 5 साल का है. वो desmoplastic small round cell tumour से पीड़ित है जो एक तरह का पेट का कैंसर है. और इस वक्त अस्पताल में कीमोथेरेपी के सेशन ले रहा है. लेकिन मौका मिलते ही सोलोमन सब भूलकर माइकल जैक्सन के गानों पर थिरकने लगता है. और इसे नाचता देख कोई नहीं कह सकता कि वो एक गंभीर बीमारी से जूझ रहा है.
कैंसर जैसी बीमारे अच्छे-अच्छों को तोड़कर रख देती है. लोग शारीरिक रूप से कम और मानसिक रूप से ज्यादा परेशान होते हैं. लेकिन सोलोमन की बीमारी उसके डांसिंग पैशन और जिंदगी जीने के जज्बे को रोक नहीं पाई. वो अपनी हर फिक्र को डांस में उड़ा देता है और ये सिखाता है कि जिंदगी में खुशियां कितनी जरूरी हैं. तो क्या हुआ कि आप बीमार हैं, खुश तो तब भी रहा जा सकता है. ऐसा करके वो अपने माता-पिता के माथे पर आई चिंता की लकीरों को भी हटा देता है.
इस बच्चे को देखकर हो न हो, हर बीमार व्यक्ति की मायूसी कुछ हद तक तो कम जरूर हुई होगी. इस बच्चे का ये वीडियो देखिए, फिर उसके लिए दुआ दीजिए. और जिंदगी का सलाम कीजिए:
ये भी पढ़ें-
सेलेना गोमेज़ के संघर्षों का एल्बम ही सबसे हिट है
दुनिया के लिए मिसाल है 81 साल का ये आदमी
इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.