पीएम मोदी इस समय जकार्ता में हैं और उनका ये पहला पड़ाव है तीन देशों इंडोनेशिया, मलेशिया और सिंगापुर के दौरे का. मोदी इंडोनेशिया से अपने रिश्ते मजबूत करने और नीतियों के बारे में बात करने वहां गए हैं. माना जा रहा है कि पीएम मोदी वहां अर्जुन विजया रथ स्टैचू देखने और एक मस्जिद इस्तिकलाल भी जाएंगे. इसके अलावा, पीएम मोदी जकार्ता की कलीबाता हीरोज़ कब्रगाह भी गए हैं.
इंडोनेशिया वैसे तो बहुत खूबसूरत देश है, लेकिन एक और बात है जो इसे बहुत खास बनाती है. वो है इंडोनेशिया के हिंदुओं के पूजनीय स्थान. वैसे तो ये मुस्लिम बहुल देश है, लेकिन ऐसे कई स्थान हैं यहां पर जो हिंदू देवी-देवताओं को समर्पित हैं. तो अगर मोदी घूमना चाहें तो वो कौन-कौन सी जगह होंगी जहां वो जा सकते हैं?
1. तनहा लॉट (Tanha Lot)
ये एक हिंदू मंदिर है जो डेन्पसार से करीब 20 किलोमीटर दूर है. ये मंदिर बालिनीज सभ्यता के अनुसार समुद्र के देवताओं की पूजा करने के लिए बनाया गया है. यहां कुल दो मंदिर हैं जिनमें विदेशी सिर्फ तभी जा सकते हैं जब उन्हें प्रार्थना करनी हो. माना जाता है कि इन मंदिरों की रक्षा नाग करते हैं.
2. गोआ गजाह (Goa Gajah)
ये खूबसूरत जगह उबुद, बाली के पास है और यहां मंदिर के खंडहर और एक प्राचीन गुफा देखने को मिलती है. ये असल में 11वीं सदी के आस-पास बनाया गया था और गुफा के अंदर शिवलिंग, ब्रह्मा, विष्णु के चिन्ह हैं साथ ही गणेश की तस्वीर भी. उसके पास नदी में बौद्ध प्रतिमाएं, स्तूप और छत्र दिखते हैं.
3. पनतई पंडावा (Pantai Pandawa)
ये...
पीएम मोदी इस समय जकार्ता में हैं और उनका ये पहला पड़ाव है तीन देशों इंडोनेशिया, मलेशिया और सिंगापुर के दौरे का. मोदी इंडोनेशिया से अपने रिश्ते मजबूत करने और नीतियों के बारे में बात करने वहां गए हैं. माना जा रहा है कि पीएम मोदी वहां अर्जुन विजया रथ स्टैचू देखने और एक मस्जिद इस्तिकलाल भी जाएंगे. इसके अलावा, पीएम मोदी जकार्ता की कलीबाता हीरोज़ कब्रगाह भी गए हैं.
इंडोनेशिया वैसे तो बहुत खूबसूरत देश है, लेकिन एक और बात है जो इसे बहुत खास बनाती है. वो है इंडोनेशिया के हिंदुओं के पूजनीय स्थान. वैसे तो ये मुस्लिम बहुल देश है, लेकिन ऐसे कई स्थान हैं यहां पर जो हिंदू देवी-देवताओं को समर्पित हैं. तो अगर मोदी घूमना चाहें तो वो कौन-कौन सी जगह होंगी जहां वो जा सकते हैं?
1. तनहा लॉट (Tanha Lot)
ये एक हिंदू मंदिर है जो डेन्पसार से करीब 20 किलोमीटर दूर है. ये मंदिर बालिनीज सभ्यता के अनुसार समुद्र के देवताओं की पूजा करने के लिए बनाया गया है. यहां कुल दो मंदिर हैं जिनमें विदेशी सिर्फ तभी जा सकते हैं जब उन्हें प्रार्थना करनी हो. माना जाता है कि इन मंदिरों की रक्षा नाग करते हैं.
2. गोआ गजाह (Goa Gajah)
ये खूबसूरत जगह उबुद, बाली के पास है और यहां मंदिर के खंडहर और एक प्राचीन गुफा देखने को मिलती है. ये असल में 11वीं सदी के आस-पास बनाया गया था और गुफा के अंदर शिवलिंग, ब्रह्मा, विष्णु के चिन्ह हैं साथ ही गणेश की तस्वीर भी. उसके पास नदी में बौद्ध प्रतिमाएं, स्तूप और छत्र दिखते हैं.
3. पनतई पंडावा (Pantai Pandawa)
ये समुद्र तट (बीच) योद्धाओं का बीच है और यहां पांच पांडवों की प्रतिमाएं मिल जाएंगी. युधिष्टिर, अर्जुन, भीम, नकुल, सहदेव की मूर्तियां बनी हुई हैं और इन्हीं पर इस बीच का नाम पड़ा है.
4. उलुवातू मंदिर (luwatu Temple)
उलुवातू मंदिर एक और मंदिर है जो समुंद्री देवताओं के लिए बनाया गया है. इस मंदिर में बंदर आसानी से देखे जा सकते हैं. नहीं ये हनुमान के लिए नहीं है बल्कि यहां एक बालिनीज़ देवता की पूजा होती है जिसे रुद्र का प्रतीक माना जाता है.
5. पुरा उलुन दानू बार्तन (Pura lun Danu Bratan)
ये मंदिर भगवान शिव को समर्पित है. इसके अलावा, इस मंदिर को देवी दानू (जो बाली के हिंदुओं की मान्यता के अनुसार पानी की देवी हैं.) के लिए बनाया गया है. ये बार्तन तालाब पर स्थित है और ये तालाब खेती के लिए सिंचाई का अहम केंद्र माना जाता है.
6. मरिअम्मन मंदिर (Mariamman Temple)
ये शायद इंडोनेशिया के सबसे पुराने मंदिरों में से एक है. 1884 में बनाया गया ये मंदिर देवी मरिअम्मन को समर्पित है. ये मंदिर गणेश और मुरुगन पर भी आधारित है जिन्हें मरिअम्मन के बच्चे माना जाता है. ये मेदन, इंडोनेशिया के उस भाग में स्थित है जिसे लिटिल इंडिया कहा जाता है.
7. पुरा तमन सरस्वती (Pura Taman Saraswati)
पुरा तमन सरस्वती एक और लोकप्रिय मंदिर है जो देवी सरस्वती पर आधारित है. ये उबुद शहर का हिस्सा है. ये मंदिर अपने कमल के तालाब और पानी के बागीचे के लिए मश्हूर है.
8. पुरा पेंतरन अगंग लेमपुयांग (Pura Penataran Agung Lempuyang)
ये मंदिर पहाड़ लेमपुयांग पर स्थित है और बाली के कुछ सबसे अच्छे मंदिरों में से एक है. इसे बाली की 6 सबसे पवित्र जगहों में से एक माना जाता है.
9. पुरा बैसाकिह (Pura Besakih)
ये इंडोनेशिया का सबसे लोकप्रीय मंदिर कहा जा सकता है. ये हिंदू देवताओं ब्रह्मा, विष्णु और महेश पर आधारित है और ये बाली का सबसे बड़ा मंदिर भी है.
वैसे तो इंडोनेशिया में और कई जगह हैं जहां हिंदुओं सभ्यता की झलक मिलती है, पर उनमें से ये बहुत जरूरी माने जाते हैं.
ये भी पढ़ें-
एयरपोर्ट का सिक्योरिटी चेक बताता है भारत कितना सुरक्षित है किसी महामारी से!
इंडोनेशिया के अनुभव: 'स्वच्छता' सरकारी अभियान नहीं, डीएनए का मामला है
इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.