...
बेल्जियम के लिए 22 मार्च का दिन 'ब्लैक डे' था. राजधानी ब्रसेल्स में जैवनटेम हवाई अड्डे में दो बम धमाकों में 34 लोगों की जान गई. इस हमले का विरोध करने वालों ने ट्विटर पर जवाब दिया. कार्टूनिस्ट और इलस्ट्रेटर्स जुट हुए. उन्होंने ब्रसेल्स की बहुचर्चित Manneken Pis statue का अपने संदेशों के लिए सहारा लिया. ये कांसे की मूर्ति एक छोटे बच्चे की है जिसे तालाब में सू सू करते दिखाया गया है.
इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.