कपल्स के लिए वैलेंटाइन डे अपने प्यार को जताने का समय होता है. वैसे तो इसके लिए किसी एक दिन की जरुरत नहीं होती लेकिन फिर भी अपना प्यार दिखाना जरुरी होता. इससे दोनों के बीच की बॉन्डिंग तो बढ़ेगी ही, रोज के रूटीन वर्क से ब्रेक मिलेगा. लेकिन अगर आप वैलेंटाइन डे पर अकेले हैं तो? तो लोग उदास हो जाएंगे या परेशान रहेंगे कि कैसे कोई पार्टनर वैलेन्टाइन डे से पहले बना लें.
वैसे अगर आप इस वैलेंटाइन डे पर अकेले हैं तो परेशान होने या किसी पार्टनर की खोज में भटकने के अलावे हम बताते हैं क्या ऑप्शन्स हैं.
1- अपने फेवरेट हीरो/हिरोइन की फिल्म देखें
फेवरेट हीरो/हिरोइन की मूवी देखेंआपको हिंदी फिल्मों के हीरो/हिरोइन पसंद है या फिर हॉलीवुड पर जान देते हैं. कोई भी हो उनके पसंदीदा फिल्मों के या जो फिल्में देखनी बाकी रह गई हैं उन्हें लाइए और सब देख जाइए. अपने असली ऑनस्क्रीन प्यार के साथ दिन बिताने से अच्छा कुछ नहीं होता.
2- बच्चों को संभालें
किसी के बच्चे की दखभाल कर लेंबच्चे ऐसे होते हैं जो किसी के भी चेहरे पर हंसी ला देते हैं. चाहे आप किसी भी मूड में हों बच्चों से अच्छा खिलौना कुछ हो ही नहीं सकता. तो इस वैलेंटाइन डे अकेले रहने से अच्छा है किसी ऐसे कपल की सहायता कर दें जो एक-दुसरे के साथ बाहर जाना चाहते थे. एक रात के लिए आप उनके बच्चे को संभाल लें. बच्चों के साथ आपकी शाम रौशन हो जाएगी और उस कपल को भी एक-दूसरे के साथ अकेले समय मिल जाएगा.
3- शॉपिंग करें
जमकर अपने पसंद की शॉपिंग करेंजो पैसे आप खाने, फूल देने या गिफ्ट खरीदने में लगाने वाले थे उन्हें खुद के कपड़े खरीदने के लिए इस्तेमाल करें. अपना वार्डरोब बदलें, देखिएगा कितनी खुशी मिलेगी. साथ ही इस समय हर जगह सेल भी लगी होगी तो पैसों की बचत भी हो जाएगी.
4- अपने किसी सिंगल दोस्त के लिए सीक्रेट सैन्टा की तरह सीक्रेट वैलेंटाइन बनें
सीक्रेट सैंटा जैसे आप किसी के लिए सीक्रेट वैलेंटाइन बन जाएंअपने सभी दोस्तों का नाम पर्चियों पर लिखें और फूल, चॉकलेट या जो भी सोच रखा हो उन्हें भेजें.
5- स्पा जाएं
स्पा जाएं खुबसूरत बॉडी और खुश मन पाएंखुद को पैम्पर करें. किसी और के लिए नहीं खुद के ही लिए सजें. स्पा लें, मसाज कराएं, मैनीक्योर या पैडिक्योर कराएं. खुद में ही फ्रेश फील करेंगी और खुशी भी होगी.
6- हंसे और हंसाए
जमकर हंसे हंसना हर मर्ज की दवा है. हंसने से एन्डोमोर्फिन नाम का हॉरमोन सिक्रीशन बढ़ जाता है और हम खुश हो जाते हैं. इसलिए जितना अधिक हो सके हंसिए. किसी कॉमडी शो या मूवी को देखिए. और कुछ नहीं तो चुटकुले पढ़िए पर हंसने का बहाना खोजिए. फिर देखिए कैसे आप ये भूल जाएंगे कि आप अकेले हैं.
7- गैंलेंटाइन डे मनाएं
गैंग के साथ मस्ती करेंअपने गैंग के दोस्तों के साथ इकट्ठा हों. सभी मिलें और मस्ती करें. चाहे खाना खाना हो या मूवी देखनी हो. या फिर घर पर बैठकर गप्पे ही मार लें. इससे अच्छा समय और क्या बिताना चाहेगा कोई.
8- छुट्टी पर जाएं
घूमने जाएंहो सकता कि ये आपका पहला या फिर आखिरी वैलेंटाइन डे हो जब आप किसी कमिटमेंट में ना बंधे हों. खुद के साथ के इस समय को अपने फेवरेट जगह पर घूमने जाने के लिए इस्तेमाल करें. जिस जगह आप हमेशा जाना चाहते थे पर समय की कमी की वजह से जा नहीं पा रहे थे.
9- सोशल मीडिया से दूर रहें
फोन और सोशल मीडिया से दूर हो जाएंसोशल मीडिया पर वैलेंटाइन डे मनाते हुए कपल्स को देख अगर आप उदास हो जाते हैं एक दिन के लिए सोशल मीडिया से ब्रेक ले लें. बस इस एक दिन फोन और सोशल मीडिया से अलग होकर शायद आपको एहसास हो जाएगा कि खुद के साथ समय बिताने का भी अपना मजा है. और असली मजा यही है.
हो सकता है कि इसके बाद अगर आप फोन के लिए एडिक्टेड हैं तो भी खत्म हो जाए और बिना फोन और सोशल मीडिया के रहना पसंद करने लगें.
10- एन्टी वैलेंटाइन डे पार्टी मनाएं
दोस्तोंं के साथ पार्टी मनाएंहो सकता है कि सिंगल रहना आपकी च्वाइस हो या फिर आप किसी के लिए इंतजार में हों, लेकिन इसका ये मतलब बिल्कुल भी नहीं कि वैलेंटाइन डे आप नहीं मना सकते. अपने जैसे दूसरे दोस्तों के साथ जाएं और जमकर पार्टी करें. चाहें तो पिंक, लाल या दिल शेप के खिलौनों से भी दूरी बनाएं. 14 फरवरी को आप अपने तरीके से एन्जॉय करें और खुब करें.
11- आपके एक्स को जो चीज पसंद नहीं थी वो करें
अपने पसंद का काम करेंअगर आपको घूमना पसंद है और आपके एक्स को नहीं, या आपको हाई हिल्स पहनना पसंद है और आपका एक्स आपको हिल्स में नहीं देख सकता था. ऐसा कोई भी काम जो आपने रिलेशनशिप में रहते हुए कम कर पाईं या कर ही नहीं पाईं तो यही वक्त है. उठिए और अपने पसंद का काम करिए.
12- कोई क्लास ज्वाइन कर लें
कोई क्लास ज्वाइन कर लेंअगर कोई क्लास है जिसे आप ज्वाइन करना चाहती थीं पर कर नहीं पा रहीं थीं, तो आज ही उसके बारे में पता करिए और शुरु हो जाइए. कुछ नया सीखने के लिए तो मिलेगा ही खुशी भी मिलेगी.
13- अपने पसंद की चीजें खरीदें
खुश हो जाएं कि आपको ये चीजें किसी के साथ शेयर नहीं करनी पड़ रही हैंअपने की हर चीज खरीदें. चाहे खाने की हो या पहनने की. अपना फेवरेट वाइन खरीदें, चॉकलेट या कैन्डी खरीदें या जो खाना खाने का मन हो वो खरीदें. साथ ही ये भी देखें कि अपने पसंद की ये चीजें आपको किसी के साथ बांटनी नहीं पड़ रही हैं.
इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.