अगर पति को अपनी पत्नी के साथ शॉपिंग पर जाना पड़े तो उसे बहुत गुस्सा आता है क्योंकि वो बहुत समय लगाती हैं और साथ ही बहुत खर्चा भी करवाती हैं. आप सभी इस बात से वाकिफ होंगे की लड़कियों को सामान खरीदने में बहुत ज्यादा समय लगता है. ऐसे में ये चीज तो हर देश में सेम ही है.
ऐसे में हमेशा कुछ अलग करने वाले चीन ने इसका भी हल निकाल लिया है. अब पत्नी की शॉपिंग पर पति न बोर होंगे और न ही गुस्सा करेंगे. बल्कि उन्हें तो पत्नी के साथ शॉपिंग में जाने में मजा आएगा.
चीन के शंघाई में एक शॉपिंग मॉल हाई एंड मॉल में एंटी शॉपिंग पार्टनर्स के लिए प्राइवेट लाउंज या दूसरे शब्दों में कहें तो हसबैंड रेस्ट बूथ्स लगा दिए गए हैं. यानी अब जो पत्नी की साथ शॉपिंग पर आकर बहुत बुरी तरह फंस चुका है तो वो वहां बैठकर गेम या टीवी देख सकता है. चाहे तो नींद भी ले सकता है और ये बिलकुल फ्री है.
अब ये तो रही चीन की बात लेकिन थाईलैंड का फुकेट शहर तो इससे भी आगे निकल गया. उन्होंने पतियों के लिए हसबैंड डे केयर सेंटर शुरू किया है. वहां पत्नियों को ड्रिक्स के पैसे चुकाने होंगे और दिल खोलकर शॉपिंग करने निकल सकती हैं. इस हसबैंड केयर सेंटर में वो सब कुछ है जिसकी पती को जरूरत है. पूल खेलने से लेकर ड्रिग्स तक. ये फॉर्मूला इन दोनों देशों में हिट साबित हो चुका है. इसका फायदा पत्नियां बहुत उठा रही हैं. भारत में भी इसकी उतनी ही जरूरत है.
अगर यही चीज भारत में आ जाए तो मियां बीवी में आधे झगड़े खत्म हो जाएं. क्योंकि यहां अक्सर...
अगर पति को अपनी पत्नी के साथ शॉपिंग पर जाना पड़े तो उसे बहुत गुस्सा आता है क्योंकि वो बहुत समय लगाती हैं और साथ ही बहुत खर्चा भी करवाती हैं. आप सभी इस बात से वाकिफ होंगे की लड़कियों को सामान खरीदने में बहुत ज्यादा समय लगता है. ऐसे में ये चीज तो हर देश में सेम ही है.
ऐसे में हमेशा कुछ अलग करने वाले चीन ने इसका भी हल निकाल लिया है. अब पत्नी की शॉपिंग पर पति न बोर होंगे और न ही गुस्सा करेंगे. बल्कि उन्हें तो पत्नी के साथ शॉपिंग में जाने में मजा आएगा.
चीन के शंघाई में एक शॉपिंग मॉल हाई एंड मॉल में एंटी शॉपिंग पार्टनर्स के लिए प्राइवेट लाउंज या दूसरे शब्दों में कहें तो हसबैंड रेस्ट बूथ्स लगा दिए गए हैं. यानी अब जो पत्नी की साथ शॉपिंग पर आकर बहुत बुरी तरह फंस चुका है तो वो वहां बैठकर गेम या टीवी देख सकता है. चाहे तो नींद भी ले सकता है और ये बिलकुल फ्री है.
अब ये तो रही चीन की बात लेकिन थाईलैंड का फुकेट शहर तो इससे भी आगे निकल गया. उन्होंने पतियों के लिए हसबैंड डे केयर सेंटर शुरू किया है. वहां पत्नियों को ड्रिक्स के पैसे चुकाने होंगे और दिल खोलकर शॉपिंग करने निकल सकती हैं. इस हसबैंड केयर सेंटर में वो सब कुछ है जिसकी पती को जरूरत है. पूल खेलने से लेकर ड्रिग्स तक. ये फॉर्मूला इन दोनों देशों में हिट साबित हो चुका है. इसका फायदा पत्नियां बहुत उठा रही हैं. भारत में भी इसकी उतनी ही जरूरत है.
अगर यही चीज भारत में आ जाए तो मियां बीवी में आधे झगड़े खत्म हो जाएं. क्योंकि यहां अक्सर पत्नियों की पतियों से यही शिकायत होती है कि वो उन्हें शॉपिंग पर नहीं ले जाते. अब उन्हें कौन बताए कि दुनिया का सबसे खतरनाक खेल पत्नियों के साथ शॉपिंग पर जाना ही है.
ये भी पढ़ें-
1 जुलाई के बाद बदल जाएगी आपकी ऑनलाइन शॉपिंग ऐसे पड़ेगा GST का असर...
कुछ काम हैं जो महिला दिवस पर कर ही लिए जाएं
ऐसे ऑनलाइन शॉपिंग करते समय आपको मिलेगा फायदा
इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.