हाल ही में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हुए एमसीडी चुनाव में बीजेपी को मिली हार के बाद दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता को अपना इस्तीफा देना पड़ा है. आदेश गुप्ता ने अपना इस्तीफा बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को सौंपा और जेपी नड्डा ने इस्तीफा स्वीकार भी कर लिया है. अभी आदेश गुप्ता की जगह वीरेंद्र सचदेवा को कार्यकारी अध्यक्ष बीजेपी ने चुना है, जब तक नया अध्यक्ष नहीं चुन लिया जाता तब तक वीरेंद्र सचदेव इस पद पर बने रहेंगे.
क्या कारण रहे इस्तीफे के?
एमसीडी में मिली हार- बीजेपी को जहां पिछली बार 181 सीटों के साथ 36.08 प्रतिशत वोट मिले थे. वहीं इस बार के चुनाव में कुल 104 सीट के साथ 39.09 प्रतिशत मिले. यानी 2017 के मुकाबले 3.01 प्रतिशत वोट शेयर बढ़ा है. लेकिन यह प्रतिशत सीटों में नहीं बदल सका.
प्रदेश अध्यक्ष के इलाके में हारी बीजेपी- आदेश गुप्ता अपने इलाके वार्ड नंबर 141 राजेंद्र नगर में ही बीजेपी के प्रत्याशी को जीत नहीं दिला पाए.
नए चेहरे को मिलेगा मौका- शायद बीजेपी भी, अब दिल्ली में एक ऐसे चेहरे की तलाश में है. जो सीधी टक्कर आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल को दे सकें, और 2024 के लिए दिल्ली में दोबारा बीजेपी के अनुकूल जमीन तैयार कर सकें.
इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.