अथिया शेट्टी (Athiya shetty) की शादी हो गई मगर उन्हें देखकर लोगों को शादीशुदा वाली फीलिंग नहीं आ रही है. लोग कह रहे हैं कि ये क्या बात हुई कि शादी को 7 दिन भी नहीं हुए औऱ मंगलसूत्र और चूड़ा उतारकर रख दिया. हमारे यहां ही महिलाओं में ऐसा करने की हिम्मत नहीं है. इतना ही दिक्कत थी तो शादी के समय भी सिंदूर लगाने की क्या जरूरत है.
असल में अथिया शेट्टी शादी के बाद पति के एल राहुल के साथ डिनर के लिए गई थीं जहां वे कैमरे में कैद हो गईं..वे बेहद सादगी के साथ नजर आईं. उनके हाथों में मेहंदी थी मगर उन्होंने सूट या साड़ी पहनने की जगह कैजुअल जींस और ढीली शर्ट पहनी थी. कुछ लोगों का कहना है कि एक्ट्रेस का ही सही है. वे शादी के बाद भारी साड़ी और गहनों से नजर नहीं आती हैं. एक्ट्रेस की लाइफ अलग होती है.
असल में हमारे यहां शादी के बाद महिलाओं का पहनावा बदल जाता है. उनका लुक एकदम चेंज हो जाता है. वे सोलह श्रृंगार के साथ भारी कपड़ों में नजर आती हैं. उनकी मांग में सिंदूर औऱ गले में मंगलसूत्र जरूर होता है. एक्ट्रेस जहां शादी के बाद सीधे रिसेप्शन का लुफ्त उठाती हैं वहीं आम महिलाएं शादी के बाद तमाम रस्मों में बिजी रहती हैं. एक्ट्रेस के पास उनके मेकअप और कपड़ों के लिए उनकी टीम मौजूद रहती हैं जबकि आम महिला को ससुराल में सबकुछ खुद ही संभालना होता है. एक दिन के लिए भले पार्लर वाली बुक हो जाए मगर इसके बाद उसे रोज खुद से ही तैयार होना पड़ता है वो भी पूरे मेकअप के साथ.
आम महिलाओं का मोहल्ले के आंटियों के बीच मुंहदिखाई की रस्म होती है जबकि एक्ट्रेस के फंक्शन काफी कम होते हैं. उनकी तो शादी भी कुछ घंटे में हो जाती है. आम महिलाओं के लिए पहली रसोई किसी अग्नि परीक्षा से कम नहीं होती है. जबकि...
अथिया शेट्टी (Athiya shetty) की शादी हो गई मगर उन्हें देखकर लोगों को शादीशुदा वाली फीलिंग नहीं आ रही है. लोग कह रहे हैं कि ये क्या बात हुई कि शादी को 7 दिन भी नहीं हुए औऱ मंगलसूत्र और चूड़ा उतारकर रख दिया. हमारे यहां ही महिलाओं में ऐसा करने की हिम्मत नहीं है. इतना ही दिक्कत थी तो शादी के समय भी सिंदूर लगाने की क्या जरूरत है.
असल में अथिया शेट्टी शादी के बाद पति के एल राहुल के साथ डिनर के लिए गई थीं जहां वे कैमरे में कैद हो गईं..वे बेहद सादगी के साथ नजर आईं. उनके हाथों में मेहंदी थी मगर उन्होंने सूट या साड़ी पहनने की जगह कैजुअल जींस और ढीली शर्ट पहनी थी. कुछ लोगों का कहना है कि एक्ट्रेस का ही सही है. वे शादी के बाद भारी साड़ी और गहनों से नजर नहीं आती हैं. एक्ट्रेस की लाइफ अलग होती है.
असल में हमारे यहां शादी के बाद महिलाओं का पहनावा बदल जाता है. उनका लुक एकदम चेंज हो जाता है. वे सोलह श्रृंगार के साथ भारी कपड़ों में नजर आती हैं. उनकी मांग में सिंदूर औऱ गले में मंगलसूत्र जरूर होता है. एक्ट्रेस जहां शादी के बाद सीधे रिसेप्शन का लुफ्त उठाती हैं वहीं आम महिलाएं शादी के बाद तमाम रस्मों में बिजी रहती हैं. एक्ट्रेस के पास उनके मेकअप और कपड़ों के लिए उनकी टीम मौजूद रहती हैं जबकि आम महिला को ससुराल में सबकुछ खुद ही संभालना होता है. एक दिन के लिए भले पार्लर वाली बुक हो जाए मगर इसके बाद उसे रोज खुद से ही तैयार होना पड़ता है वो भी पूरे मेकअप के साथ.
आम महिलाओं का मोहल्ले के आंटियों के बीच मुंहदिखाई की रस्म होती है जबकि एक्ट्रेस के फंक्शन काफी कम होते हैं. उनकी तो शादी भी कुछ घंटे में हो जाती है. आम महिलाओं के लिए पहली रसोई किसी अग्नि परीक्षा से कम नहीं होती है. जबकि एक्ट्रेस के लिए यह एक एंजॉयमेंट होता है. एक्ट्रेस शादी के बाद कभी शार्ट हनीमून तो कभी लॉन्ग हनीमून पर निकल जाती हैं मगर आम महिलाओं को पहले कहीं आने-जाने के लिए शुभ मुहूर्त देखना पड़ता है. वो भी ससुराल वालों के परमिशन के साथ. एक्ट्रेस कुछ दिनों बाद ही नॉर्मल रूटीन फॉलो करने लगती हैं, उनकी लाइफ में कुछ खास फर्क नहीं पड़ता है जबकि आम महिलाओं की पूरी दुनिया बदल जाती है.
इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.