हाल ही में हुए जियो फिल्मफेयर अवार्ड शो में दिशा पटनी ने ब्लैक कलर की ड्रेस पहनी थी. ड्रेस थोड़ी रिवीलिंग थी सो इसने आग भी लगा दी. फैंस के दिलों में आग लगी तो संस्कार के ठेकेदारों के दिमाग में आग लग गई.
संस्कृति ब्रिगेड का सबसे ज्यादा शिकार अगर कोई बनता है तो वो बॉलीवुड अभिनेत्रियां हैं. उनके पहनने, कुछ बोलने या सांस लेने के तरीके पर भी लोग माइक्रोस्कोप लगाकर नजर रखे हुए होते हैं. अभिनेत्रियां कुछ करें ना करें लोगों की बदतमीजी का निशाना वो बनती ही हैं.
इस लिस्ट में लेटेस्ट नाम अभिनेत्री दिशा पटानी का है. हाल ही में हुए जियो फिल्मफेयर अवार्ड शो में दिशा पटानी ने ब्लैक कलर की ड्रेस पहनी थी. इसकी फोटो उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने फैंस के साथ भी शेयर की. ड्रेस थोड़ी रिवीलिंग थी सो इसने आग भी लगा दी. फैंस के दिलों में आग लगी तो संस्कार के ठेकेदारों के दिमाग में आग लग गई. बस फोटो पोस्ट करने की देर थी. कमेंट की बहार आने में देर नहीं लगी, ना ही संस्कृति का ज्ञान देने में.
दिशा पटानी ने दे दी पटखनीसंस्कृति के एक ठेकेदार ने दिशा की इस फोटो पर लिखा- 'तुम एक वेश्या की तरह लग रही हो. हम समझ गए कि तुमने स्तनों का ऑपरेशन कराया है, इसे सरेआम दिखाने की जरुरत नहीं है.' दिशा पटानी के ड्रेस पर ये बवाल यहीं खत्म नहीं हुआ. उन्हें संस्कार की शिक्षा देने वाले कमेंट्स आने का सिलसिला अभी तक बरकरार है.
ये बात हमें तो समझ आ गई. आशा करते हैं कि औरों को भी समझ आ गई होगी. अब समय आ गया है जब लोगों को अपने 'इंडियन गर्ल' 'भारतीय औरत' के अपने ख्यालों को अपने तक ही रखना चाहिए. किसी को भी औरतों के अपने लिए किए गए निर्णयों पर सवाल उठाने का कोई हक नहीं है. औरतें इंडिपेंडेंट हैं और खुद के निर्णय लेने में समर्थ हैं.
ये भी पढ़ें-
संस्कृति ब्रिगेड का सबसे ज्यादा शिकार अगर कोई बनता है तो वो बॉलीवुड अभिनेत्रियां हैं. उनके पहनने, कुछ बोलने या सांस लेने के तरीके पर भी लोग माइक्रोस्कोप लगाकर नजर रखे हुए होते हैं. अभिनेत्रियां कुछ करें ना करें लोगों की बदतमीजी का निशाना वो बनती ही हैं.
इस लिस्ट में लेटेस्ट नाम अभिनेत्री दिशा पटानी का है. हाल ही में हुए जियो फिल्मफेयर अवार्ड शो में दिशा पटानी ने ब्लैक कलर की ड्रेस पहनी थी. इसकी फोटो उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने फैंस के साथ भी शेयर की. ड्रेस थोड़ी रिवीलिंग थी सो इसने आग भी लगा दी. फैंस के दिलों में आग लगी तो संस्कार के ठेकेदारों के दिमाग में आग लग गई. बस फोटो पोस्ट करने की देर थी. कमेंट की बहार आने में देर नहीं लगी, ना ही संस्कृति का ज्ञान देने में.
दिशा पटानी ने दे दी पटखनीसंस्कृति के एक ठेकेदार ने दिशा की इस फोटो पर लिखा- 'तुम एक वेश्या की तरह लग रही हो. हम समझ गए कि तुमने स्तनों का ऑपरेशन कराया है, इसे सरेआम दिखाने की जरुरत नहीं है.' दिशा पटानी के ड्रेस पर ये बवाल यहीं खत्म नहीं हुआ. उन्हें संस्कार की शिक्षा देने वाले कमेंट्स आने का सिलसिला अभी तक बरकरार है.
ये बात हमें तो समझ आ गई. आशा करते हैं कि औरों को भी समझ आ गई होगी. अब समय आ गया है जब लोगों को अपने 'इंडियन गर्ल' 'भारतीय औरत' के अपने ख्यालों को अपने तक ही रखना चाहिए. किसी को भी औरतों के अपने लिए किए गए निर्णयों पर सवाल उठाने का कोई हक नहीं है. औरतें इंडिपेंडेंट हैं और खुद के निर्णय लेने में समर्थ हैं.
इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.