भारत में दहेज लेना और देना कानून अपराध है. लेकिन बिना दहेज के आज भी शादियां नहीं होतीं. आए दिन बेटियों को ससुराल में दहेज के लिए परेशान किए जाने की खबरें हम पढ़ते ही हैं.
करीब 7 साल पहले दहेज को लेकर www.dowrycalculator.com नाम की एक वेबसाइट बनाई गई थी, जिसमें वो लड़कों की पढ़ाई लिखाई, नौकरी, वेतन और रंगरूप के आधार पर दहेज का रेट बताती है.
कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रधानमंत्री और महिला एवं बाल विकास मंत्रालय को ट्वीट करके इस वेबसाइट पर कार्रवाई करने की बात कही थी.
इसके बाद माहिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी हरकत में आईं और उन्होंने ने आईटी मिनिस्टर रवि शंकर प्रसाद से इस वेबसाइट को ब्लॉक करने और इसे बनाने वाले के खिलाफ उचित कार्रवाई करने के लिए पत्र लिखा है.
इस वेबसाइट का मकसद आखिर है क्या
जैसा की नाम से जाहिर है, dowry calculator लोगों को उनकी जानकारी के हिसाब से उनका रेट बताता है कि व्यक्ति कितना दहेज लेने के योग्य है. लेकिन एक बात जिसे हर कोई नजरंदाज कर रहा है वो है एक लाइन जो वेबसाइट खोलने के बाद सामने ही लिखी दिखती है. वो है *Dedicated to all the match making aunties of India. यानी ये भारत की जोड़े बनाने वाली आंटियों को समर्पित है.
असल में ये वेबसाइट...
भारत में दहेज लेना और देना कानून अपराध है. लेकिन बिना दहेज के आज भी शादियां नहीं होतीं. आए दिन बेटियों को ससुराल में दहेज के लिए परेशान किए जाने की खबरें हम पढ़ते ही हैं.
करीब 7 साल पहले दहेज को लेकर www.dowrycalculator.com नाम की एक वेबसाइट बनाई गई थी, जिसमें वो लड़कों की पढ़ाई लिखाई, नौकरी, वेतन और रंगरूप के आधार पर दहेज का रेट बताती है.
कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रधानमंत्री और महिला एवं बाल विकास मंत्रालय को ट्वीट करके इस वेबसाइट पर कार्रवाई करने की बात कही थी.
इसके बाद माहिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी हरकत में आईं और उन्होंने ने आईटी मिनिस्टर रवि शंकर प्रसाद से इस वेबसाइट को ब्लॉक करने और इसे बनाने वाले के खिलाफ उचित कार्रवाई करने के लिए पत्र लिखा है.
इस वेबसाइट का मकसद आखिर है क्या
जैसा की नाम से जाहिर है, dowry calculator लोगों को उनकी जानकारी के हिसाब से उनका रेट बताता है कि व्यक्ति कितना दहेज लेने के योग्य है. लेकिन एक बात जिसे हर कोई नजरंदाज कर रहा है वो है एक लाइन जो वेबसाइट खोलने के बाद सामने ही लिखी दिखती है. वो है *Dedicated to all the match making aunties of India. यानी ये भारत की जोड़े बनाने वाली आंटियों को समर्पित है.
असल में ये वेबसाइट महज एक व्यंग है, जिसे सिर्फ लोगों को बेवकूफ बनाने या उन्हें ज्ञान देने के लिए बनाया गया है. जिस भी शख्स को इंटरनेट पर ये जानने की जिज्ञासा होगी कि उसे कितना दहेज मिलना चाहिए तो वो इस वेबसाइट पर जरूर जाएगा, और जब वो वेबसाइट में मांगी हुई जानकारी देगा तो उसे जो जवाब मिलेगा उसमें एक संदेश भी होगा. जो जानकारी के हिसाब से अलग-अलग होगा लेकिन उसका आशय यही होगा कि बेहतर है कि आप शादी अभी न करें, या फिर खुद को काबिल बनाएं.
उदाहरण के तौर पर एक बेरोजगार युवक जब वेबसाइट पर एंट्री करता है तो उसे ये जवाब मिलता है.
वेबसाइट के मालिक तनुल ठाकुर जो खुद एक वोबसाइट में फिल्म क्रिटिक हैं उन्होंने ज्योतिरादित्य सिंधिया के ट्वीट पर ये कहा भी था कि 'परेशान मत होइए, ये व्यंग है. लेकिन वेबसाइट पर ट्रैफिक लाने के लिए शुक्रिया'
वेबसाइट पर गजब का ट्रैफिक आता होगा ये तो तय है, लेकिन लोगों का ध्यान सिर्फ कीमत पर जाता है, वहां दिए गए संदेश पर नहीं. और अगर लोग इस वेबसाइट की मूल भावना न समझकर सिर्फ कीमत देखने के लिए इसका इस्तेमाल करते हैं तो ये काफी खतरनाक है. क्योंकि एक बेरोजगार की कीमत यहां 15 लाख दिखाई जा रही है. वैसे भी हमारे समाज में सटायर या व्यंग समझने वाले लोगों का प्रतिशत काफी कम है, तो देखा जाए तो ये वेबसाइट सही होते हुे भी गलत साबित हो जाती है.
ऐसा नहीं है कि दहेज कैलकुलेट करने वाली सिर्फ यही एक वेबसाइट है. जबकि कई मैच मेकिंग बेवसाइट पर दहेज कैलकुलेट करने का ऑप्शन होता है, लेकिन उनका मकसद समाज को दहेज प्रथा के खिलाफ जागरुक करना होता है. जब आप अपना जानकारी दहेज जानने के लिए डालते हैं तो जवाब में आपको ये बताया जाता है कि साल में कितनी महिलाओं की मौत का कारण सिर्फ दहेज ही होता है.
दहेज एक कुप्रथा है और इसके लिए चलाए जाने वाले सभी अभियान स्वागत योग्य होने चाहिए बशर्ते वो अपने मकसद में कामयाब हों. यहां जब बड़े-बड़े लोग ही इस वेबसाइट का नाम देखकर चक्कर में आ गए तो सोचिए हमारे देश में दहेजलोभियों की तो कोई कमी है ही नहीं. इसमें लोगों का भले ही नुकसान हो रहा हो, लेकिन इस वेबसाइट का तो फायदा ही है, उसे दहेज तो नहीं मिल रहा लेकिन वोबसाइट से आमदनी खूब हो रही होगी.
ये भी पढ़ें-
बीफ खाने की ये मांग दहेज से कम नहीं !
जरूरत के लिए कैश मांगना दहेज नहीं है, बस बात खत्म !
इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.