कमला दो बच्चों की मां है और घर चलाने के लिए वो घरों में काम करती है. वो रोज ही की तरह एक आम सा दिन था, कमला काम पर गई थी, जब पड़ोस में रहने वाली एक डिजाइनर की नजर उस पर पड़ी. कमला को देखकर डिजाइनर को लगा कि उसकी तलाश खत्म हुई.
असल में 'शेड्स ऑफ इंडिया' की फैशन डिजाइनर मनदीप नेगी अपने नए कलैक्शन के लिए किसी खास चेहरे को ढ़ूंढ रही थीं. कमला को देखकर उन्होंने अपने कलैक्शन के लिए उसे मॉडल बनने का ऑफर दे दिया. मनदीप का कहना था कि वो ऐसी महिलाओं के साथ फोटो शूट करना पसंद करती हैं जो वास्तव में मॉडल नही होतीं, और अपनी पसंद के कपड़ों में कैमरे के सामने वो खुद को बहुत सशक्त महसूस करती हैं.
कमला ने कभी ऐसी कल्पना भी नहीं की थी |
डिजाइनर के इस ऑफर पर कमला ने सकुचाते हुए हां कर दी, और जो नतीजा सामने आया उसने सभी को चौंका दिया. जिस सादगी और आत्मविश्वास के साथ कमला ने खुद कपड़ों की मॉडलिंग की, उसे देखकर ये कहना जरा भी गलत नहीं होगा कि ईश्वर ने हर महिला को खूबसूरत बनाया है.
बस जरा सा मेकअप और... |
कमला दो बच्चों की मां है और घर चलाने के लिए वो घरों में काम करती है. वो रोज ही की तरह एक आम सा दिन था, कमला काम पर गई थी, जब पड़ोस में रहने वाली एक डिजाइनर की नजर उस पर पड़ी. कमला को देखकर डिजाइनर को लगा कि उसकी तलाश खत्म हुई. असल में 'शेड्स ऑफ इंडिया' की फैशन डिजाइनर मनदीप नेगी अपने नए कलैक्शन के लिए किसी खास चेहरे को ढ़ूंढ रही थीं. कमला को देखकर उन्होंने अपने कलैक्शन के लिए उसे मॉडल बनने का ऑफर दे दिया. मनदीप का कहना था कि वो ऐसी महिलाओं के साथ फोटो शूट करना पसंद करती हैं जो वास्तव में मॉडल नही होतीं, और अपनी पसंद के कपड़ों में कैमरे के सामने वो खुद को बहुत सशक्त महसूस करती हैं.
डिजाइनर के इस ऑफर पर कमला ने सकुचाते हुए हां कर दी, और जो नतीजा सामने आया उसने सभी को चौंका दिया. जिस सादगी और आत्मविश्वास के साथ कमला ने खुद कपड़ों की मॉडलिंग की, उसे देखकर ये कहना जरा भी गलत नहीं होगा कि ईश्वर ने हर महिला को खूबसूरत बनाया है.
ये भी पढ़ें- समलैंगिकों के यौन-संबंध को लेकर कानूनी जीत अधूरी है इन सवालों के जवाब देना क्या आपके लिए संभव है? क्या हमारे देश में भी ऐसे निर्दयी मौजूद हैं? <iframe width="560" height="400" src="https://www.youtube.com/embed/1NwOmcfVbsQ" frame allow="autoplay; encrypted-media" allowfullscreen></iframe> इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है. ये भी पढ़ेंRead more! संबंधित ख़बरें |