उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के नजदीक फुटहिया में शनिवार को एनएच 28 पर निर्माणाधीन फ्लाइओवर गिरने की घटना में चार लोग घायल हो गए हैं, जिनका अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है. हालांकि राहत की बात ये है कि इसमें किसी की जान नहीं गई है. बता दें कि अभी वाराणसी में फ्लाईओवर की बीम गिरने का मामला पुराना नहीं हुआ था कि इस घटना ने एक बार फिर सरकार को सवालों के घेरों में खड़ा कर दिया है.
खबरों की मानें तो फुटहिया फ्लाइओवर का निर्माण लगभग 60 फीसदी से ज्यादा पूरा हो गया था और इसके अचानक से गिरने की घटना ने कंस्ट्रक्शन में लापरवाही और काम में लगे मजदूरों के सुरक्षा मापदंडो पर सवाल उठाया है. इस मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तुरंत कार्रवाई करते हुए राहत कार्य शुरू करने और यातायात सुचारू कराने के निर्देश दिए हैं. बता दें कि सुबह घटी ये घटना बड़ी हो सकती थी लेकिन सरकार के लिए राहत की बात ये है कि उस समय ज्यादा भीड़भाड़ नहीं थी. इस घटना के बाद प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट में कहा कि बस्ती ब्रिज दुर्घटना की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी और एसपी को मौके पर भेज दिया गया है साथ ही चिकित्सा के जरुरी प्रबंध के निर्देश दिए गए हैं और प्रदेश सरकार हरसंभव सहयोग करेगी.
लेकिन इस हादसे के बाद विपक्ष के तेवर हमलावर दिखे. प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक ट्वीट के जरिये सरकार पर हमला बोलते हुए इसे “ना-काम सरकार” कहा और ये भी कहा कि सरकार को अपने कार्यों के जांच के लिए एक आयोग बना देना चाहिए.