हार्ट अटैक (Heart attack) से हो रही मौतें आम हो गई हैं. पहले के समय में हार्ट अटैक के ऐसे एकाध मामले ही आते थे. अब कम उम्र के लोगों को जिस तरह हार्ट अटैक आ रहा है, उससे लोग डरे हुए हैं. ऐसे कई वीडियो सामने आए हैं, जिसमें अच्छे-खासे लोगों को चलते-फिरते हार्ट अटैक आया और मौके पर ही उनकी जान चली गई. लोगों को समझ नहीं आ रहा है कि आखिर ये क्या हो रहा है?
कई लोग कह रहे हैं कि ऐसी घटनाएं कोरोना काल के बाद से ही सामने आ रही हैं. सोशल मीडिया पर लोग हार्ट अटैक के बारे में #heartattack के साथ लिख रहे हैं. कुछ लोगों का कहना है कि कहीं ना कहीं इसके लिए कोविडशील्ड वैक्शीन जिम्मेदार है. हालांकि इस पर विशेषज्ञों की कोई कोई राय सामने नहीं आई है.
हार्ट-अटैक से हाल ही में हुई मौतें-
- शादी के रिसेप्शन में 23 साल की लड़की को डांस करते वक्त हार्ट अटैक आया और वह बेहोश होकर मर गई.
- कुछ दोस्त पैदल जा रहे थे. एक को छींक आई. थोड़ी देर बाद सड़क पर गिर कर उसकी मौत हो गई.
- वरमाला के दौरान दुल्हन को हार्ट अटैक अटैक आया और वह गिर कर मर गई.
- ढोल पर नाचते-नाचते एक अधेड़ उम्र का व्यक्ति गिरा और मर गया.
- चलती बस में ड्राइवर को हार्टअटैक आने से मौके पर मौत हो गई.
- घोड़ी पर नाच रहे दूल्हे को हार्ट अटैक आया और उसकी अचानक से मौत हो गई.
- 23 साल के टीचर की प्रार्थना के दौरान हार्ट अटैक से मौत हो गई.
- क्रिकेट खेलते समय 25 साल के युवक की हार्ट अटैक से मौत हो गई.
-भगवान हनुमान का रोल निभा रहे शख्स की हार्ट अटैक से स्टेज...
हार्ट अटैक (Heart attack) से हो रही मौतें आम हो गई हैं. पहले के समय में हार्ट अटैक के ऐसे एकाध मामले ही आते थे. अब कम उम्र के लोगों को जिस तरह हार्ट अटैक आ रहा है, उससे लोग डरे हुए हैं. ऐसे कई वीडियो सामने आए हैं, जिसमें अच्छे-खासे लोगों को चलते-फिरते हार्ट अटैक आया और मौके पर ही उनकी जान चली गई. लोगों को समझ नहीं आ रहा है कि आखिर ये क्या हो रहा है?
कई लोग कह रहे हैं कि ऐसी घटनाएं कोरोना काल के बाद से ही सामने आ रही हैं. सोशल मीडिया पर लोग हार्ट अटैक के बारे में #heartattack के साथ लिख रहे हैं. कुछ लोगों का कहना है कि कहीं ना कहीं इसके लिए कोविडशील्ड वैक्शीन जिम्मेदार है. हालांकि इस पर विशेषज्ञों की कोई कोई राय सामने नहीं आई है.
हार्ट-अटैक से हाल ही में हुई मौतें-
- शादी के रिसेप्शन में 23 साल की लड़की को डांस करते वक्त हार्ट अटैक आया और वह बेहोश होकर मर गई.
- कुछ दोस्त पैदल जा रहे थे. एक को छींक आई. थोड़ी देर बाद सड़क पर गिर कर उसकी मौत हो गई.
- वरमाला के दौरान दुल्हन को हार्ट अटैक अटैक आया और वह गिर कर मर गई.
- ढोल पर नाचते-नाचते एक अधेड़ उम्र का व्यक्ति गिरा और मर गया.
- चलती बस में ड्राइवर को हार्टअटैक आने से मौके पर मौत हो गई.
- घोड़ी पर नाच रहे दूल्हे को हार्ट अटैक आया और उसकी अचानक से मौत हो गई.
- 23 साल के टीचर की प्रार्थना के दौरान हार्ट अटैक से मौत हो गई.
- क्रिकेट खेलते समय 25 साल के युवक की हार्ट अटैक से मौत हो गई.
-भगवान हनुमान का रोल निभा रहे शख्स की हार्ट अटैक से स्टेज पर मौत हो गई.
- भगवान शिव बने शख्स की हार्ट अटैके से मंच पर ही मौत हो गई.
-प्लेटफॉर्म पर बैठे व्यक्ति अचानक से गिरा और उसकी मौत हो गई.
-ट्रेन चलाते समय लोको पायलट भागचंद अहिरवार को हार्ट अटैक आया, अस्पताल में उनकी मौत हो गई.
कभी जिम, कभी सड़क पर, कभी नाचते, कभी राह चलते तो कभी अभिनय करते लोगों की मौत हार्ट अटैक से हो रही है मगर सरकार को इससे कोई मतलब नहीं है.
ये मामले वो हैं जो हमें पता हैं, ना जाने ऐसे कितने मामले होंगे जिनके बारे में यहां जिक्र नहीं किया गया है. ऐसा ना हो कि आने वाले समय में यह एक महामारी का रूप ले ले. आखिर हार्ट अटैक से होने वाली मौतों पर रिसर्च क्यों नहीं की जा रही है? इसकी जांच होनी जरूरी है.
आखिर क्या वजह है?
पिछले कुछ महीने में हार्ट अटैक से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़ी है. मरने वालों में जवान लोग भी शामिल हैं. आखिर पता क्यों नहीं लगाया जा रहा है कि जिन लोगों की हार्ट अटैक से मौत हुई उन्हें क्या परेशानी थी? क्या उन्हें कोई बीमारी थी? क्या उनके दिल में पहले से परेशानी थी? किन वजहों से उनकी मौत हुई? कहीं ऐसा तो नहीं है कि वजह कुछ और है.
कम से कम लोगों को पता चल जाएगा तो वे सतर्क तो हो जाएंगे. अगर सरकार ने बढ़ते हार्ट के कारणों पर ध्यान नहीं दिया तो बहुत देर हो सकती है. इतना तो तय है कि यह मात्र एक संयोग नहीं है. आखिर अचानक बढ़े हार्ट अटैक के मामलों पर गंभीरता कब दिखाई जाएगी? सरकार इस पर बात बात क्यों नहीं कर रही है? ऐसे मामलें आखिर कब जाकर रुकेंगे?
इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.