प्यार होना और दिल टूटना 21वीं सदी के लोगों के लिए काफी आम हो गया है. दो अंजाने लोग मिलते हैं, प्यार होता है और फिर ब्रेकअप हो जाता है. दिल टूटा है और जुड़ भी जाएगा, लेकिन ब्रेकअप का क्या? ब्रेकअप के बाद न सिर्फ इमोशनल ब्रेकडाउन होता है बल्कि सोशल ब्रेकडाउन भी होता है. सोशल मीडियाई दुनिया में ब्रेकअप भी इतना भयावह होने लगा है कि अब दिल का टूटना भी पूरी दुनिया के सामने जगजाहिर हो गया है. ग्लोबल साइबर सिक्योरिटी कंपनी Kaspersky लैब ने एक सर्वे के नतीजे सामने रखे हैं.
एक अच्छी रिलेशनशिप में बहुत आम बात है अपने सीक्रेट्स शेयर कर लेना, लेकिन अगर यहीं बात सोशल लाइफ और सोशल मीडिया पासवर्ड्स की हो तो?
क्या कहते हैं सर्वे के नतीजे..
कैस्परस्काई के सर्वे ने कुछ आंकड़े सामने लाकर रखे हैं.
- 70% जोड़े अपने पासवर्ड, पिन, फिंगरप्रिंट आदि एक दूसरे से शेयर कर लेते हैं.
- 26% जोड़े किसी न किसी तरह की पर्सनल फोटो या इंटिमेट फोटो अपने पार्टनर के डिवाइस पर सेव करते हैं.
इन 26% में से 14% लोग अपने इंटिमेट मैसेज भी पार्टनर के साथ शेयर करते हैं या उसके मैसेज अपने फोन में रखते हैं.
12% लोग इंटिमेट फोटोज शेयर करते हैं और 11% इंटिमेट वीडियोज भी.
- 11% जोड़े फाइनेंशियल इन्फॉर्मेशन एक दूसरे से शेयर करते हैं, या सामने वाले के डिवाइस में रखते हैं.
- 11% लोग सेंसिटिव काम से जुड़ी डिटेल और अकाउंट अपने पार्टनर के डिवाइस के साथ शेयर करते हैं या उसी डिवाइस में सेव करके रखते हैं.
पर ब्रेकअप के बाद?
कैस्परस्काई के सर्वे ने ब्रेकअप के बाद होने वाली समस्याओं पर भी बल दिया है.
- 12% लोग जिन्होंने ब्रेकअप किया है वो या तो अपने एक्स की पर्सनल बातें और सोशल लाइफ पब्लिक कर चुके हैं या फिर...
प्यार होना और दिल टूटना 21वीं सदी के लोगों के लिए काफी आम हो गया है. दो अंजाने लोग मिलते हैं, प्यार होता है और फिर ब्रेकअप हो जाता है. दिल टूटा है और जुड़ भी जाएगा, लेकिन ब्रेकअप का क्या? ब्रेकअप के बाद न सिर्फ इमोशनल ब्रेकडाउन होता है बल्कि सोशल ब्रेकडाउन भी होता है. सोशल मीडियाई दुनिया में ब्रेकअप भी इतना भयावह होने लगा है कि अब दिल का टूटना भी पूरी दुनिया के सामने जगजाहिर हो गया है. ग्लोबल साइबर सिक्योरिटी कंपनी Kaspersky लैब ने एक सर्वे के नतीजे सामने रखे हैं.
एक अच्छी रिलेशनशिप में बहुत आम बात है अपने सीक्रेट्स शेयर कर लेना, लेकिन अगर यहीं बात सोशल लाइफ और सोशल मीडिया पासवर्ड्स की हो तो?
क्या कहते हैं सर्वे के नतीजे..
कैस्परस्काई के सर्वे ने कुछ आंकड़े सामने लाकर रखे हैं.
- 70% जोड़े अपने पासवर्ड, पिन, फिंगरप्रिंट आदि एक दूसरे से शेयर कर लेते हैं.
- 26% जोड़े किसी न किसी तरह की पर्सनल फोटो या इंटिमेट फोटो अपने पार्टनर के डिवाइस पर सेव करते हैं.
इन 26% में से 14% लोग अपने इंटिमेट मैसेज भी पार्टनर के साथ शेयर करते हैं या उसके मैसेज अपने फोन में रखते हैं.
12% लोग इंटिमेट फोटोज शेयर करते हैं और 11% इंटिमेट वीडियोज भी.
- 11% जोड़े फाइनेंशियल इन्फॉर्मेशन एक दूसरे से शेयर करते हैं, या सामने वाले के डिवाइस में रखते हैं.
- 11% लोग सेंसिटिव काम से जुड़ी डिटेल और अकाउंट अपने पार्टनर के डिवाइस के साथ शेयर करते हैं या उसी डिवाइस में सेव करके रखते हैं.
पर ब्रेकअप के बाद?
कैस्परस्काई के सर्वे ने ब्रेकअप के बाद होने वाली समस्याओं पर भी बल दिया है.
- 12% लोग जिन्होंने ब्रेकअप किया है वो या तो अपने एक्स की पर्सनल बातें और सोशल लाइफ पब्लिक कर चुके हैं या फिर करना चाहते हैं. ऐसा बदला लेने के लिए करना है.
- 21% लोग जो अलग हो चुके हैं वो अपने पार्टनर पर शक करते हैं और उनकी जासूसी करते हैं उस जानकारी (सोशल पासवर्ड्स) के आधार पर जो उन्हें रिलेशनशिप के समय दिए होते हैं.
- 12% लोग जो अलग हो चुके हैं वो अपने पार्टनर का डिवाइस या तो खराब कर चुके हैं या करना चाहते हैं.
- 10% लोग जो ब्रेकअप कर चुके हैं वो अपने पार्टनर का पैसा ऑनलाइन खर्च करने की बात स्वीकार चुके हैं.
मर्द ज्यादा खतरनाक...
कैस्परस्काई की इस रिसर्च में एक और चौंकाने वाली बात सामने आई है. इसके मुताबिक 7% महिलाओं की तुलना में 17% मर्द अपने एक्स पार्टनर की प्राइवेट इन्फॉर्मेशन पब्लिक करते हैं या करना चाहते हैं.
8% महिलाओं की तुलना में 17% मर्द ये काम अपने खुद के फायदे के लिए करते हैं. पर्सनल डेटा डिलीट करने की बात करें तो 55% महिलाएं ऐसा कर देती हैं और इस गिनती में भी पुरुषों की संख्या 49% ही है.
कुल मिलाकर देखा जाए तो ब्रेकअप के बाद पर्सनल तस्वीरें, वीडियो, सोशल मीडिया पासवर्ड, फाइनेंशियल इन्फोर्मेशन शेयर करना यकीनन एक खतरनाक ट्रेंड है जो तेजी से आगे बढ़ रहा है. प्यार और ब्रेकअप आज के जमाने में जितने तेज हो गए हैं उतनी ही तेजी से साइबर क्राइम बढ़ रहे हैं. लोगों को ब्लैकमेल करना, अपने एक्स का डेटा शेयर करना, अपने फायदे के लिए किसी की जिंदगी को पर्सनल से प्राइवेट करना सब बहुत आसान है. इसलिए अपनी सुविधा अपने हाथ रखिए और अपने सोशल लाइफ को थोड़ा पर्सनल बनाइए.
ये भी पढ़ें-
किसी को प्यार करते हैं तो उसके साथ आपत्तिजनक फोटो कभी न खींचें
95% भारतीय करते हैं कंडोम से नफरत, लेकिन क्यों ?
इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.