सपने (Dreams) तो हम सभी देखते हैं. और उनके पूरे होने की कल्पना भी करते है. लेकिन जो सपने नींद में देखे जाते हैं वो हमें कभी कभी हैरान और परेशान कर जाते हैं. कभी सपनों में आप अपनी प्रेमिका को देखते हैं तो कभी सपने में वो भी आ जाते हैं जिन्होंने दिल तोड़ा होता है. सपनों को लेकर कोई गंभीर होता है तो कोई इन्हें हवा में उडा देता है. लेकिन सपनों के अलग अलग मतलब होते हैं जिन्हें समझने की जिज्ञासा हम सभी में होती है.
मनोविज्ञान के पिता कहे जाने वाले सिगमंड फ्रायड के अनुसार, सपनों की व्याख्या वैज्ञान पर आधारित है. ये उन सभी संकेतों पर आधारित है जो आपका अवचेतन आपको देने की कोशिश करता है. इसलिए आज जानने कि कोशिश करते हैं कि आपके सपने आपके रिश्ते के बारे में क्या कहते हैं.
अगर सपने में अपने साथी को धोखा देते हुए देखें
अगर आप सपने में देखते हैं कि आपका पार्टनर आपको धोखा दे रहा है तो इसका सीधा संबंध आपकी असुरक्षा और छोड़ दिए जाने के डर से जुड़ा हुआ है. इसका मतलब ये है कि या तो आपका पार्टनर आपको कुछ नहीं समझता या फिर वो आपकी उम्मीदों के मुताबिक आपको कम चाहता है.
वहीं अगर आप खुद ही को अपने पार्टनर को धोखा देते हुए देखते हैं तो इसका मतलब ये हो सकता है कि आपने अपने रिश्ते में कहीं न कहीं अपनी वफादारी से समझौता किया होगा. एक मतलब ये भी हो सकता है कि आप अपने रिश्ते को कुछ अलग और नया करना चाहते हैं.
अगर सपने में प्यार करते देखें
प्यार एक खूबसूरत अहसास होता है, चाहे वो सपने में हो या फिर हकीकत में. वैसे जब आप प्यार में होते हैं तो सोते जागते प्यार ही देखते हैं. असल में सपने में प्यार देखना आपके...
सपने (Dreams) तो हम सभी देखते हैं. और उनके पूरे होने की कल्पना भी करते है. लेकिन जो सपने नींद में देखे जाते हैं वो हमें कभी कभी हैरान और परेशान कर जाते हैं. कभी सपनों में आप अपनी प्रेमिका को देखते हैं तो कभी सपने में वो भी आ जाते हैं जिन्होंने दिल तोड़ा होता है. सपनों को लेकर कोई गंभीर होता है तो कोई इन्हें हवा में उडा देता है. लेकिन सपनों के अलग अलग मतलब होते हैं जिन्हें समझने की जिज्ञासा हम सभी में होती है.
मनोविज्ञान के पिता कहे जाने वाले सिगमंड फ्रायड के अनुसार, सपनों की व्याख्या वैज्ञान पर आधारित है. ये उन सभी संकेतों पर आधारित है जो आपका अवचेतन आपको देने की कोशिश करता है. इसलिए आज जानने कि कोशिश करते हैं कि आपके सपने आपके रिश्ते के बारे में क्या कहते हैं.
अगर सपने में अपने साथी को धोखा देते हुए देखें
अगर आप सपने में देखते हैं कि आपका पार्टनर आपको धोखा दे रहा है तो इसका सीधा संबंध आपकी असुरक्षा और छोड़ दिए जाने के डर से जुड़ा हुआ है. इसका मतलब ये है कि या तो आपका पार्टनर आपको कुछ नहीं समझता या फिर वो आपकी उम्मीदों के मुताबिक आपको कम चाहता है.
वहीं अगर आप खुद ही को अपने पार्टनर को धोखा देते हुए देखते हैं तो इसका मतलब ये हो सकता है कि आपने अपने रिश्ते में कहीं न कहीं अपनी वफादारी से समझौता किया होगा. एक मतलब ये भी हो सकता है कि आप अपने रिश्ते को कुछ अलग और नया करना चाहते हैं.
अगर सपने में प्यार करते देखें
प्यार एक खूबसूरत अहसास होता है, चाहे वो सपने में हो या फिर हकीकत में. वैसे जब आप प्यार में होते हैं तो सोते जागते प्यार ही देखते हैं. असल में सपने में प्यार देखना आपके रिश्ते को लेकर आपका संतोष दिखता है, आपकी खुशी दिखाता है. लेकिन एक और मतलब ये भी होता है कि आप अपने पार्टनर के और प्यारे बनना चाहते हैं.
अगर सपने में Ex दिखाई दे
अगर आपके सपने में आपका पुराना प्यार दिखाई दे तो इसका मतलब ये हो सकता है कि आप एक और रिश्ते की तलाश में हों. शायद आप अपने पार्टनर के अलावा किसी और से जुड़ना चाहते हैं. परेशान न हों, क्योंकि ये भी हो सकता है कि आप किसी के साथ दोस्ती करना चाहते हों या फिर किसी पुराने मित्र से दोबारा जुड़ना चाहते हों. अगर आप अकेले हैं और एक्स को सपने में देख रहे हैं तो उसका एक ही मतलब होता है कि आप अकेले हैं.
सपने में शादी होना
अगर आप किसी के साथ रिलेशनशिप में हैं और शादी का ख्वाब देख रहे हैं तो इसका मतलब यही है कि आप अपने रिश्ते को एक अलग लेवल पर ले जाना चाहते हैं. आप अपने रिश्ते को और मजबूत और सुरक्षित देखना चाहते हैं.
सपने में सेक्स
सपने में किसी के साथ अंतरंग होते दिखना आपकी मानसिक स्थिति से पर्दा उठाता है. ये बहुत आम तरह का स्वप्न है और ये देखने काम मतलब ये है कि आपके जीवन में ऐसा कुछ है जिससे आप संतुष्ट नहीं हैं. जीवन में आपको बहुत कुछ चाहिए. ये स्वप्न ये भी दर्शता हैं कि जहां संयम की जरूरत है वहां आप असफल हो रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
इन 12 सपनो के हैं अलग-अलग मतलब, जिंदगी के बारे में बताते हैं बहुत कुछ..
सपनों से जुड़े ये राज जानकर चौंक जाएंगे आप!
इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.