लव जिहाद एक ऐसा नाम बनता जा रहा है जो न सिर्फ हिंदुओं को बल्कि मुस्लिमों को भी चैन से जीने नहीं दे रहा. लव जिहाद एक शब्द ने लगभग सभी हिंदू-मुस्लिम जोड़ों की जिंदगी में खलबली सी मचा दी है. चाहें वाकई मामला लव जिहाद का हो या न हो, लेकिन यकीनन सभी को इस लिस्ट में शामिल किया जा रहा है. भले ही शादी घर वालों की मर्जी से हुई हो या फिर भले ही बालिग लड़की ने अपनी मर्जी से शादी की हो, हर जोड़े को लव जिहाद से जोड़कर देखा जा रहा है.
इसी बीच एक मामला सामने आया है जिसमें एक फेसबुक सूची में करीब 100 जोड़ों के नाम लिखे गए हैं और उन्हें लव जिहाद का मामला बताया गया है. ये लिस्ट फेसबुक और ट्विटर पर जनवरी में वायरल होना शुरू हुई थी और इसे अब डिलीट कर दिया गया है.
क्या लिखा था लिस्ट में?
उन नामों की लिस्ट में नाम के साथ-साथ फोन नंबर, पता आदि जानकारी भी लिखी हुई थी. उसका कैप्शन सबसे खतरनाक था. उस कैप्शन में लिखा था ... "ये सूची है उन लड़कियों की जो लव जिहाद का शिकार हुई हैं या हो रही हैं, हर हिंदू शेर से आग्रह है, इनमें जो लड़के हैं, उनकी खोज कर शिकार करें."
ये पोस्ट हिंदू वार्ता नाम के एक फेसबुक पेज पर शेयर की गई थी और इसे अब डिलीट कर दिया गया है.
इस लिस्ट के कारण कई जोड़ों को धमकियां मिलने लगी हैं, जान से मार देने की धमकी भी मिल रही है. कोलकता के एक जोड़े ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. लड़की को धमकियां मिल रही हैं. महिलाओं को बचाने के नाम पर उसे ये कहा जा रहा है कि अपने ब्वॉयफ्रेंड से न मिले. लड़के को भी धमकियां मिल रही हैं.
नफरत फैलाने के लिए सिर्फ एक नहीं बल्कि कई ऐसे पेज हैं जो फेसबुक पर धर्म के नाम पर नफरत फैलाने का काम कर रहे हैं.