बच्चा, हर दंपति की चाहत होती है. बच्चा अगर लड़का हो तो सोने पर सुहागा. क्योंकि आज भी ये हमारे समाज की कड़वी सच्चाई है कि चाहें जितनी भी बराबरी की बातें हम कर लें, लोगों में चाहत बेटा पाने की ही होती है. इस बात की तस्दीक खुद देश में बच्चों की संख्या के बीच का अंतर करता है. 2011 की जनगणना के अनुसार हमारे यहां 1000 लड़कों पर 940 लड़िकयां हैं. हालांकि ये आंकड़ा 2001 के 933 से थोड़ा ज्यादा है, लेकिन इतना भी नहीं कि शाबाशी दी जाए.
खैर. इतने के बाद भी घर का चिराग बेटा ही होता है. और महाराष्ट्र सरकार इस चिराग को जलाए रखने में कोई कसर नहीं छोड़ रही. बैचलर ऑफ आयुर्वेद, मेडिसिन एंड सर्जरी के थर्ड ईयर में बेटा पाने के अनगिनत उपाय पढ़ाए जा रहे हैं. लड़का चाहिए तो उत्तर की तरफ मुंह किए हुए बरगद के पेड़ों की दो टहनियों को जमा कर लें. पूरब की तरफ वाली डालियों की टहनियों से भी काम चल जाएगा. लेकिन ये बरगद का पेड़ मजबूत जड़ वाला और स्थायी पेड़ होना चाहिए. उरद दाल के दो दानें लें. सरसों के बीज के साथ इन सारी चीजों को दही में मिला कर पीस लें. फिर इस मिश्रण को खाएं.
ध्यान रखें ये किसी ढोंगी बाबा का नुस्खा नहीं है जो आतुर दंपतियों की बच्चा ना होने की समस्या का ऐसा बेतुका निदान बताता है. बल्कि ये उपाय महाराष्ट्र के बैचलर ऑफ आयुर्वेद, मेडिसिन एंड सर्जरी के थर्ड ईयर की किताब में बेटा पाने के लिए पढ़ाए जाने वाले कई उपायों में से एक है. किताब में ये टेक्स्ट आयुर्वेद की प्राचीनतम किताब चरक संहिता से ली गई है. चरक संहिता के अनुसार नर भ्रूण पाने की क्रिया को 'पुसान्वन' कहते हैं. और जो भी स्त्री लड़का चाहती है उसे गर्भवती होते ही पुसान्वन विधि का पालन करना चाहिए.