पत्नियों को पति से बहुत कुछ नहीं चाहिए होता है. वे चाहती हैं कि कोई उन्हें और उनके काम को समझे. वे जो घर के लिए करती हैं उस इमोशन को समझे. उन्हें सम्मान दे. लोगों को लगता है कि महिलाएं सिर्फ महंगे तोहफों से खुश होती हैं. जबकि ऐसा नहीं है, उन्हें खुश करने के लिए सोने, चांदी और हीरे के गहनों की जरूरत नहीं है. इन छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखकर भी आप उनको खुशी दे सकते हैं. आइए देखते हैं कि वे बातें कौन सी हैं?
साथ में चाय पी लेना
कुछ ना सही तो कभी उनके साथ बैठकर चाय ही पी लीजिए. उनके चेहरे पर स्माइल आ जाएगी.
बातें करना
भाग-दौड़ भरी लाइफ में हम सब कुछ करते हैं सिर्फ एक-दूसरे से बातें ही नहीं कर पाते हैं. कभी उनके साथ बैठकर बातें तो कीजिए. कुछ अपनी कहिए, कुछ उनकी सुनिए.
साथ में टहलना
साथ में टहलना एक एक साथ समय बिताने का अच्छा तरीको हो सकता है. इससे मन और तन दोनों स्वस्थ रहता है.
पार्क में घूम आना
हर बार घूमने के नाम पर कहीं दूर क्यों जाना घर के आस-पास पार्क में भी पिकनिक मना सकते हैं.
साथ में रेडियो पर गाने सुन लेना
कुछ ना सही तो साथ में रेडियो पर गाने की सुन सकते हैं. इससे भी मूड ठीक हो जाता है.
साथ में कुकिंग कर लेना
अगर आप दोनों मिलकर खाना बनाते हैं तो साथ में समय बिताने के अच्छा मौका मिल जाता है.
पानी पूरी खिला देना
कभी यूं भी तो हो आप उनसे कहो कि चलो तुम्हें पानी पूरी खिलाकर लाता हूं.
कभी तारीफ कर देना
पत्नी आपके और...
पत्नियों को पति से बहुत कुछ नहीं चाहिए होता है. वे चाहती हैं कि कोई उन्हें और उनके काम को समझे. वे जो घर के लिए करती हैं उस इमोशन को समझे. उन्हें सम्मान दे. लोगों को लगता है कि महिलाएं सिर्फ महंगे तोहफों से खुश होती हैं. जबकि ऐसा नहीं है, उन्हें खुश करने के लिए सोने, चांदी और हीरे के गहनों की जरूरत नहीं है. इन छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखकर भी आप उनको खुशी दे सकते हैं. आइए देखते हैं कि वे बातें कौन सी हैं?
साथ में चाय पी लेना
कुछ ना सही तो कभी उनके साथ बैठकर चाय ही पी लीजिए. उनके चेहरे पर स्माइल आ जाएगी.
बातें करना
भाग-दौड़ भरी लाइफ में हम सब कुछ करते हैं सिर्फ एक-दूसरे से बातें ही नहीं कर पाते हैं. कभी उनके साथ बैठकर बातें तो कीजिए. कुछ अपनी कहिए, कुछ उनकी सुनिए.
साथ में टहलना
साथ में टहलना एक एक साथ समय बिताने का अच्छा तरीको हो सकता है. इससे मन और तन दोनों स्वस्थ रहता है.
पार्क में घूम आना
हर बार घूमने के नाम पर कहीं दूर क्यों जाना घर के आस-पास पार्क में भी पिकनिक मना सकते हैं.
साथ में रेडियो पर गाने सुन लेना
कुछ ना सही तो साथ में रेडियो पर गाने की सुन सकते हैं. इससे भी मूड ठीक हो जाता है.
साथ में कुकिंग कर लेना
अगर आप दोनों मिलकर खाना बनाते हैं तो साथ में समय बिताने के अच्छा मौका मिल जाता है.
पानी पूरी खिला देना
कभी यूं भी तो हो आप उनसे कहो कि चलो तुम्हें पानी पूरी खिलाकर लाता हूं.
कभी तारीफ कर देना
पत्नी आपके और परिवार के लिए कितना कुछ करती है, बदले में आप उनकी थोड़ी ताऱीफ कर देंगे तो आपका कुछ घट नहीं जाएगा.
पत्नी के बारे में कुछ लिखना
हो सकता है कि आप अपने दिल की बात खुलकर कह नहीं पाते हों, कभी उनके लिए कुछ लिखकर देखिए.
आस-पास घूम लेना
वीकेंड वाले दिन शहर के आस-पास की जगहों को घूम आना भी काफी मजेदार हो सकता है.
साथ में पेंटिंग करना
कुछ नहीं करने का मन है तो साथ में कोई पेंटिग कर लेने भर से मन हल्का हो जाता है.
साथ में मूवी देख लेना
साथ में फिल्म देखना एक अच्छा आइडिया है, सिनेमा हॉल ना सही तो घर ही सही.
कहने का मतलब यह है कि जिंदगी में खुश होने के लिए बहुत बड़ी प्लानिंग करने की जरूरत नहीं है. आप रोज अपनी पत्नी को एक घंटा टाइम देकर देखिए वे कितनी खुश हो जाएंगी. हां शर्त यह है कि इस समय आप काम औऱ अपने फोन से दूरी बनाकर रहें. ऐसा जरूरी नहीं है कि पहाड़ों में बर्फ के बीच जाकर ही आप खुश हो सकते हैं, अगर आप इन बातों को अपनी जिंदगी में शामिल कर लेते हैं तो हर दिन खुशहाल होगा. हमारी गलती यह है कि हम आने वाले कल में जीने के चक्कर में अपने आज को भूल जाते हैं. इन टिप्स को अपनाकर देखिए, क्योंकि वाइफ खुश तो लाइफ खुश....
इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.