दुनिया में तरह-तरह के लोग हैं, जिनकी अपनी अलग मान्यताएं हैं. आज के समय में ये कहना कोई बड़ी बात न होगी कि, लोग धर्म को मानने के मामले में जितने पक्के हैं. मानवता के लिहाज से वो उतने ही कच्चे हैं. शायद ये बात सुनने में थोड़ी अजीब लगे मगर ये एक ऐसा सत्य है जिसे किसी भी सूरत में नाकारा नहीं जा सकता. मानवता के लिहाज से हम दिन-ब-दिन खोखले और छिछले हुए चले जा रहे हैं. आज न हमारे अन्दर दूसरों को सुनने का जज्बा ही बचा है और न ही दूसरों की मदद का संस्कार.
मामला पश्चिम बंगाल के खड़गपुर से है. जहां हिंदू-मुस्लिम एकता की एक अनूठी मिसाल देखने को मिली है. यहां पुरातन मोहल्ले में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने इस बार मोहर्रम का जुलूस नहीं निकाला. जुलुस न निकालने की वजह बस इतनी थी की इन्होंने मुहर्रम के जुलूस के लिए जो पैसे इकट्ठा किए थे वो इन्होंने पड़ोस में रहने वाले कैंसर पीड़ित हिंदू को इलाज के लिए दे दिए.
दुनिया में तरह-तरह के लोग हैं, जिनकी अपनी अलग मान्यताएं हैं. आज के समय में ये कहना कोई बड़ी बात न होगी कि, लोग धर्म को मानने के मामले में जितने पक्के हैं. मानवता के लिहाज से वो उतने ही कच्चे हैं. शायद ये बात सुनने में थोड़ी अजीब लगे मगर ये एक ऐसा सत्य है जिसे किसी भी सूरत में नाकारा नहीं जा सकता. मानवता के लिहाज से हम दिन-ब-दिन खोखले और छिछले हुए चले जा रहे हैं. आज न हमारे अन्दर दूसरों को सुनने का जज्बा ही बचा है और न ही दूसरों की मदद का संस्कार.
मामला पश्चिम बंगाल के खड़गपुर से है. जहां हिंदू-मुस्लिम एकता की एक अनूठी मिसाल देखने को मिली है. यहां पुरातन मोहल्ले में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने इस बार मोहर्रम का जुलूस नहीं निकाला. जुलुस न निकालने की वजह बस इतनी थी की इन्होंने मुहर्रम के जुलूस के लिए जो पैसे इकट्ठा किए थे वो इन्होंने पड़ोस में रहने वाले कैंसर पीड़ित हिंदू को इलाज के लिए दे दिए.
बहरहाल इस पर बयान देते हुए समाज संघ के सचिव अमजद खान ने एक बेहद संजीदा और दिल को छू लेने वाली बात कही है. उन्होंने कहा है कि, 'मोहर्रम का जुलूस तो हम हर वर्ष आयोजित कर सकते हैं लेकिन इस समय हमारी प्राथमिकता बीमार के जीवन को बचाना है.'
अंत में इतना ही कि इस देश की तमाम बुरी शक्तियों को इस खबर के बाद ये समझ लेना चाहिए कि आम लोग आज भी शांति प्रेम और भाई चारा चाहते हैं. तमाम तरह की बुरी शक्तियां जितना भी कोशिश कर लें मगर ऐसी खबरें उनके मुंह पर करारा तमाचा हैं और ये बताती हैं कि चाहे हिन्दू हों या मुस्लिम हम हमेशा से साथ रहते आए हैं और आगे भी रहेंगे साथ ही ये भी कि, बुराई चाहे जितनी भी बड़ी क्यों न हो वो सदैव अच्छाई और इंसानियत के आगे बौनी ही साबित होगी और उससे कभी जीत न पाएगी.
ये भी पढ़ें -
मातम पर बधाई की ये कैसी राजनीतिक मजबूरी !
‘दही-हांडी’ की राजनीति का धार्मिक रूप
7 लाख मुसलमान साथ पढ़ेंगे नमाज; संख्या नहीं, उद्देश्य है ऐतिहासिक
इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.