महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप (Women's Cricket World Cup 2022) चल रहा है. पाकिस्तान और भारत बीच मैच हुआ. भारतीय लड़कियों ने एकतरफा जीत दर्ज की. लेकिन जिस तरह पुरुष टीम के मैच जीतने पर जश्न होता है, मिठाई बटती है, पटाखे फूटते हैं...ऐसा कुछ नहीं हुआ. ना कोई हलचल थी, ना शोर शराबा था. ना ही सोशल मीडिया पर भारतीय महिला खिलाड़ियों की चर्चा हो रही थी. जो लोग खुद को क्रिकेट प्रेमी बताते हैं वे भी महिला विश्व कप पर बात नहीं कर रहे थे. जबकि भारतीय महिला खिलाडि़यों ने सिर्फ पाकिस्तान को शिकस्त ही नहीं दी, बल्कि वनडे इंटरनेशनल मैचों में लगातार दसवीं बार उन्हें हराकर अब तक अपराजेय रहने का रिकॉर्ड भी बनाया. भारत-पाकिस्तान की महिला खिलाडि़यों के बीच अब तक 10 मुकाबले हुए हैं, जिसमें तीन मुकाबले विश्वकप में खेले गए. पाकिस्तान को अब भी जीत का मुंह देखना है.
तो अब वापस मुद्दे पर लौटते हैं. आखिर क्या वजह रही होगी भारत-पाक मैच से बेरुखी को लेकर? कई लोगों को तो पता ही नहीं था कि भारत-पाकिस्तान की महिला खिलाड़ी विश्वकप का मुकाबला खेलने वाली हैं! और पता भी चला तो तब, जब पाकिस्तानी टीम की कप्तान बिस्माह मारूफ की बेटी को दुलारती भारतीय खिलाडि़यों की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई.
सभी लोग भारतीय महिला खिलाड़ियों की तब प्रशंसा करने लगे जब वे क्यूट हरकत करते दिखीं. जब वे बच्ची पर दुलार लुटा रही थीं. जैसे ही यह तस्वीर सोशल मीडिया पर आई चारों तरफ छा गईं. कोई महिला खिलाड़ियों को शेरनी कहने लगा तो कोई गर्व करने लगा...
सवाल यह है कि यही लोग तब कहां थे जब वे बेहतर प्रदर्शन कर रहीं...
महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप (Women's Cricket World Cup 2022) चल रहा है. पाकिस्तान और भारत बीच मैच हुआ. भारतीय लड़कियों ने एकतरफा जीत दर्ज की. लेकिन जिस तरह पुरुष टीम के मैच जीतने पर जश्न होता है, मिठाई बटती है, पटाखे फूटते हैं...ऐसा कुछ नहीं हुआ. ना कोई हलचल थी, ना शोर शराबा था. ना ही सोशल मीडिया पर भारतीय महिला खिलाड़ियों की चर्चा हो रही थी. जो लोग खुद को क्रिकेट प्रेमी बताते हैं वे भी महिला विश्व कप पर बात नहीं कर रहे थे. जबकि भारतीय महिला खिलाडि़यों ने सिर्फ पाकिस्तान को शिकस्त ही नहीं दी, बल्कि वनडे इंटरनेशनल मैचों में लगातार दसवीं बार उन्हें हराकर अब तक अपराजेय रहने का रिकॉर्ड भी बनाया. भारत-पाकिस्तान की महिला खिलाडि़यों के बीच अब तक 10 मुकाबले हुए हैं, जिसमें तीन मुकाबले विश्वकप में खेले गए. पाकिस्तान को अब भी जीत का मुंह देखना है.
तो अब वापस मुद्दे पर लौटते हैं. आखिर क्या वजह रही होगी भारत-पाक मैच से बेरुखी को लेकर? कई लोगों को तो पता ही नहीं था कि भारत-पाकिस्तान की महिला खिलाड़ी विश्वकप का मुकाबला खेलने वाली हैं! और पता भी चला तो तब, जब पाकिस्तानी टीम की कप्तान बिस्माह मारूफ की बेटी को दुलारती भारतीय खिलाडि़यों की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई.
सभी लोग भारतीय महिला खिलाड़ियों की तब प्रशंसा करने लगे जब वे क्यूट हरकत करते दिखीं. जब वे बच्ची पर दुलार लुटा रही थीं. जैसे ही यह तस्वीर सोशल मीडिया पर आई चारों तरफ छा गईं. कोई महिला खिलाड़ियों को शेरनी कहने लगा तो कोई गर्व करने लगा...
सवाल यह है कि यही लोग तब कहां थे जब वे बेहतर प्रदर्शन कर रहीं थीं. क्या तब वे लोगों को दिल नहीं जीत रही थीं? लोगों का नजरिया इन महिला क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए तब बदला जब वे मातृत्व वाला प्यार पाकिस्तानी महिला टीम की कप्तान बिस्माह मारूफ़ की प्यारी सी बेटी पर लुटा रही थीं. क्योंकि लोगों की नजर में महिलाएं क्यूट चीजें करतीं ही ज्यादा अधिक अच्छी लगती हैं? लोगों ने तब भारतीय टीम की खिलाड़ियों को नोटिस किया जब उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. इससे पहले तो जैसे ये लोग सो ही रहे थे क्योंकि जब महिला क्रिकेट में ही इनकी रुचि ही नहीं है तो महिला खिलाड़ियों के प्रदर्शन में कहां से होगी!
जबकि भारत-पाकिस्तान का क्रिकेट हमेशा रोमांचक होता है और इस स्तर पर खेला जाता है मानो युद्ध हो रहा है और एक देश दूसरे देश से रणभूमि का बदला ले रहे हों. जिस तरह भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इस वर्ल्ड कप के अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान को (Pakistan Women Team) 107 रन के अंतर से मात दी और पॉइंट टेबल में टॉप पर पहुंच गई...
इसके बाद तो इन बेटियों को सर आखों पर उठा लेना चाहिए था लेकिन ऐसा नहीं हुआ. जिस तरह पुरुष क्रिकेट टीम पर लोगों की निगाहें रहती हैं वैसा उत्साह महिला टीम के लिए नजर नहीं आता है. लोगों में महिला टीम के लिए क्रेज नहीं है. उन्हें महिला खिलाड़ियों के हारने-जीतने से कोई मतलब नहीं है...
लोगों को तो महिला क्रिकेट खिलाड़ी तब अच्छी लगीं जब उन्होंने बच्ची हो दुलारते हुए फोटो शेयर की...लोगों को यह बहुत क्यूट लगा क्योंकि इनकी नजर में महिलाएं तो युद्ध करने के लिए बनी ही नहीं है. वे बस क्यूट हरकत करते हुए और काम करते हुए ही अच्छी लगती हैं.
हम भी क्रिकेट के मैदान में बच्ची को दुलारने वाली इस वीडियो को पसंद कर रहे हैं. यह बात जाहिर है कि मैदान पर भले ही दो देश एक दूसरे के प्रतिद्वंदी हों लेकिन मैदान के बाहर इन खिलाड़ियों में दोस्ती का भाव है. परेशानी इस तस्वीर से नहीं है परेशानी इस बात से है कि इसके वायरल होने से पहले लोगों ने महिला खिलाड़ियों की सराहना नहीं की...बात यहां पुरुष-महिला क्रिकेट टीम में अंतर की है वरना वही पाकिस्तान है...
इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.