JNमें हो रहे Student Protest का विरोध कीजिए मगर वहां पढ़ रहें छात्रों का चरित्रहनन मत कीजिए.चरित्रहनन कैसे? सवाल तो आपने भी सुने होंगे. आइये कुछ और कहने बताने से पहले सवालों पर नजर डाल लें.
तुम कैंपस में सेक्स करते हो तुम्हें प्रोटेस्ट करने का क्या हक़ है?
तुम शराब पीती हो तुम्हें प्रोटेस्ट करने का क्या हक़ है?
कैंपस में कंडोमवाली मशीन है. हर रात सैकड़ों कंडोम यूज़ होते हैं. तुम्हें प्रोटेस्ट करने का क्या हक़ है?
तुम्हारे मेस में लड़कियां बुलाईं जाती है सेक्स के लिए, तुम किस मुंह से प्रोटेस्ट कर रहे हो?
तुम ‘किस्स ऑफ़ लव’ फ़ेस्टिवल मानते हो तुम्हें पढ़ाई से क्या लेना-देना?
तुम गे-लेज़्बीयन राइट्स के लिए बोलते हो, सनातन धर्म का अपमान करते हो तुम्हें प्रोटेस्ट का क्या हक़ है?
तुम बूढ़े हो गए हो. तुम्हारे बाल उड़ चुके हैं और कितने साल तक ख़ुद को युवा या छात्र कहवाना पसंद करोगे?
तुम लड़कियां सिगरेट-वीड पीती हो. नशे में धूत होती को. कई लड़कों से सेक्स करती हो. तुम लड़की नहीं वेश्या हो.
तुम 5 साल से बैठ कर सरकार के पैसे पर अय्याशी कर रहे हो.
और तुम अंधे हो तो प्रोटेस्ट में क्यों आए?
वाह इतने लॉजिकल सवाल. मन प्रसन्न हो गया. मिज़ाज बन गया. जितने दिनों से फ़ी बढ़ाने को ले कर JN वाला विवाद चल रहा उतने दिनों से विरोधी पक्ष के मुंह से यही सारे सवाल सुनती आ रही हूं. मतलब JN वाले फ़ी...
JNमें हो रहे Student Protest का विरोध कीजिए मगर वहां पढ़ रहें छात्रों का चरित्रहनन मत कीजिए.चरित्रहनन कैसे? सवाल तो आपने भी सुने होंगे. आइये कुछ और कहने बताने से पहले सवालों पर नजर डाल लें.
तुम कैंपस में सेक्स करते हो तुम्हें प्रोटेस्ट करने का क्या हक़ है?
तुम शराब पीती हो तुम्हें प्रोटेस्ट करने का क्या हक़ है?
कैंपस में कंडोमवाली मशीन है. हर रात सैकड़ों कंडोम यूज़ होते हैं. तुम्हें प्रोटेस्ट करने का क्या हक़ है?
तुम्हारे मेस में लड़कियां बुलाईं जाती है सेक्स के लिए, तुम किस मुंह से प्रोटेस्ट कर रहे हो?
तुम ‘किस्स ऑफ़ लव’ फ़ेस्टिवल मानते हो तुम्हें पढ़ाई से क्या लेना-देना?
तुम गे-लेज़्बीयन राइट्स के लिए बोलते हो, सनातन धर्म का अपमान करते हो तुम्हें प्रोटेस्ट का क्या हक़ है?
तुम बूढ़े हो गए हो. तुम्हारे बाल उड़ चुके हैं और कितने साल तक ख़ुद को युवा या छात्र कहवाना पसंद करोगे?
तुम लड़कियां सिगरेट-वीड पीती हो. नशे में धूत होती को. कई लड़कों से सेक्स करती हो. तुम लड़की नहीं वेश्या हो.
तुम 5 साल से बैठ कर सरकार के पैसे पर अय्याशी कर रहे हो.
और तुम अंधे हो तो प्रोटेस्ट में क्यों आए?
वाह इतने लॉजिकल सवाल. मन प्रसन्न हो गया. मिज़ाज बन गया. जितने दिनों से फ़ी बढ़ाने को ले कर JN वाला विवाद चल रहा उतने दिनों से विरोधी पक्ष के मुंह से यही सारे सवाल सुनती आ रही हूं. मतलब JN वाले फ़ी हाइक को लेकर विरोध कर रहें और आप विरोध उनकी निजी ज़िंदगी को उछाल कर, कर रहें.
एक बात बताइए JN में पढ़ने वाला छात्र 18 साल से ज़्यादा का है या नहीं? उसे अपनी ज़िंदगी को अपनी तरह से जीने का हक़ है या नहीं? ये तो मानते हैं न भारत एक लोकतांत्रिक देश है. अपनी हद में रहते हुए अपनी मर्ज़ी से जीने की आज़ादी उनको है. पर्सनल स्पेस जैसी कोई चीज उनके लिए भी है. तो अगर वो अपनी मर्ज़ी से शराब-सिगरेट-सेक्स करते हैं तो क्या ग़लत कर रहें? आपको मिलेगा चांस तो आप भी करोगे. दूध के धुले आप हैं नहीं.
अब ये लॉजिक मत दीजिएगा कि ग़रीब हैं और फ़ीस हाइक का विरोध कर रहें तो ये अय्याशी के लिए पैसे कहां से आते? फिर तो सच में आप भोले नहीं तो अक़्ल से अंधे हैं. वो जो स्कूल में पढ़ने वाल किसान का बेटा सिगरेट पी लेता, इंजीनियरिंग की तैयारी के लिए पटना या कोटा गया शराब पी लेता उसके पास पैसे कहां से आते हैं? वो बच्चे भी तो अम्बानी के बच्चे नहीं है न. और वो भी छोड़िए अपने देश में तो रिक्शा खींचने वाला भी नशा कर लेता है तो क्या वो बिरला की औलाद है इसलिए नशा अफ़ोर्ड कर रहा.
मतलब विरोध करना है इसलिए कुछ भी बोलिएगा. चरित्रहनन कीजिएगा. शर्म कीजिए. JN में पढ़ने वाली लड़कियां जिन्हें आप वेश्या कह रहें वो भी किसी की बेटी या बहन है. बताइए कल उस छात्र को पीटना कितना जायज़ था जो देख नहीं सकता. उसे ये कहना कि अंधे हो तो यहां क्या कर रहे हो? पुलिसकर्मी अपना जो रौद्र रूप यहां दिखा रहें काश वकीलों के सामने दिखा पाते.
और हां, बिहार यूनिवर्सिटी जब 5 साल में आपको ग्रेजुएशननहीं करवा रहा तब आप यूनिवर्सिटी प्रशासन और बिहार सरकार को दोष देते हैं लेकिन जैसे ही बात JN की आती आप वहां के छात्रों को कोसना शुरू कर देते हैं. देखिए, जब कोई भी मुद्दा उठता है तो पक्ष और विपक्ष दोनों बनता ही है. आप JN में हो रहे प्रदर्शनों का विरोध कर रहें कीजिए मगर यूं व्यक्तिगत आक्षेपों के साथ नहीं. अपने तर्क रखिए. सवाल कीजिए. यूं ख़ुद को ज़लील मत कीजिए ऐसे दूसरों के चरित्र पर कीचर उछाल कर.
बाक़ी अपनी भी पढ़ाई पर ध्यान दीजिए. वो JN वाले हैं. उनके नाम के साथ ब्रांड जुड़ा है. वहां से निकलेंगे उन्हें नौकरियां मिल जाएंगी. आप अपना भी सोचिएगा. सरकार का तो देख रहें न बेरोज़गारी को किस हद तक दूर करने में कामयाब रही है. ठीक न! चलिए दिन शुभ हो आज का आपका और उनका भी. जय हो.
ये भी पढ़ें -
JN छात्र अपना VC और BH छात्र अपना संस्कृत टीचर कैसे तय कर सकते हैं?
JN protest: फीस वृद्धि के नाम पर बवाल काट रहे स्टूडेंट्स क्यों भर्त्सना के पात्र हैं
JN protest: जो भद्दे स्लोगंस लिख सकते हैं, वो विवेकानंद की मूर्ति क्यों नहीं तोड़ सकते?
इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.