करण जौहर (Karan Johar) के धर्मा प्रोडक्शन और विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) अनन्या पांडे (Ananya Pandey) स्टारर फिल्म लाइगर का गाना आफत सच में 'आफत' ही है. इस गाने का म्यूजिक भले ही आपको झूमने के लिए मजबूर कर सकता है, लेकिन इस गाने की लिरिक्स सुनकर मन भन्ना जाता है. गाने के मूव्स को देखकर आपको करण जौहर के गानों की याद आ जाती है.
ऐसा लग रहा है कि इस गाने को बनाते समय निर्माता अपना दिमाग घर पर ही छोड़कर आ गया था. पता नहीं, क्या सोचकर इस गाने की लीरिक्स लिखी गई है, इसमें एक लाइन तो ऐसी है जो बॉलीवुड के उस दौर में ले जाती है, जब फिल्मों में मजबूर महिला खुद को बचाने के लिए रेपिस्ट के आगे हांथ जोड़कर गुहार लगाती है कि 'भगवान के लिए मुझे छोड़ दो..' उस समय यह लाइन संवेदना के लिए इस्तेमाल किया गया था मगर आफत गाने में इसे एक मजाक की तरह पेश किया गया है. इसी लाइन को अनन्या ने हाथ जोड़कर रिक्रिएट किया है...
इस लाइन को 'आफत' गाने में रोमांटिक अंदाज में परोसा गया है जिसे पचा पाना तमाम उन महिलाओं के लिए संभव नहीं है जिनके साथ कुछ गलत हुआ है. यही सब देखकर लगता है कि लाइगर का आफत गाना बलात्कार को सामान्य बता रहा है. अगर कोई रेप पाीड़िता गलती से भी यह गाना सुन या देख ले तो उसे अपना पुराना जख्म याद आ सकता है.
पता नहीं क्या सोचकर गाने में ऐसे लिरिक्स और मूव्स का इस्तेमाल किया गया है. "जवानी तेरी आह आफत..." जब गाना शुरु हो रहा है तो लगता है कि नॉर्मल बॉलीवुड का गाना बज रहा है. मगर धीरे-धीरे गाना जैसे आगे चलता है इसकी लाइनें बदलती जाती हैं. विजय देवरकोंडा और अनन्या की केमिस्ट्री गाने में रेप सीन की तब याद दिलाता है जब अचानक से जब बीच में पुराने जमाने के फिल्म का डायलॉग गूंजता है कि "भगवान के लिए मुझे छोड़ दो..."
करण जौहर (Karan Johar) के धर्मा प्रोडक्शन और विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) अनन्या पांडे (Ananya Pandey) स्टारर फिल्म लाइगर का गाना आफत सच में 'आफत' ही है. इस गाने का म्यूजिक भले ही आपको झूमने के लिए मजबूर कर सकता है, लेकिन इस गाने की लिरिक्स सुनकर मन भन्ना जाता है. गाने के मूव्स को देखकर आपको करण जौहर के गानों की याद आ जाती है.
ऐसा लग रहा है कि इस गाने को बनाते समय निर्माता अपना दिमाग घर पर ही छोड़कर आ गया था. पता नहीं, क्या सोचकर इस गाने की लीरिक्स लिखी गई है, इसमें एक लाइन तो ऐसी है जो बॉलीवुड के उस दौर में ले जाती है, जब फिल्मों में मजबूर महिला खुद को बचाने के लिए रेपिस्ट के आगे हांथ जोड़कर गुहार लगाती है कि 'भगवान के लिए मुझे छोड़ दो..' उस समय यह लाइन संवेदना के लिए इस्तेमाल किया गया था मगर आफत गाने में इसे एक मजाक की तरह पेश किया गया है. इसी लाइन को अनन्या ने हाथ जोड़कर रिक्रिएट किया है...
इस लाइन को 'आफत' गाने में रोमांटिक अंदाज में परोसा गया है जिसे पचा पाना तमाम उन महिलाओं के लिए संभव नहीं है जिनके साथ कुछ गलत हुआ है. यही सब देखकर लगता है कि लाइगर का आफत गाना बलात्कार को सामान्य बता रहा है. अगर कोई रेप पाीड़िता गलती से भी यह गाना सुन या देख ले तो उसे अपना पुराना जख्म याद आ सकता है.
पता नहीं क्या सोचकर गाने में ऐसे लिरिक्स और मूव्स का इस्तेमाल किया गया है. "जवानी तेरी आह आफत..." जब गाना शुरु हो रहा है तो लगता है कि नॉर्मल बॉलीवुड का गाना बज रहा है. मगर धीरे-धीरे गाना जैसे आगे चलता है इसकी लाइनें बदलती जाती हैं. विजय देवरकोंडा और अनन्या की केमिस्ट्री गाने में रेप सीन की तब याद दिलाता है जब अचानक से जब बीच में पुराने जमाने के फिल्म का डायलॉग गूंजता है कि "भगवान के लिए मुझे छोड़ दो..."
बड़ा ही अजीब लगता है कि ये क्या है? कई लोगों को यह गाना डिस्टर्बिंग लग सकता है. इस गाने को सुनकर मन में यह सवाल उठाता है कि क्या रेप आज के जमाने में इतनी सामान्य सी बात है? वैसे बॉलीवुड में ऐसे गाने बनाना बड़ी नॉर्मल सी बात है. अक्सर इस तरह की लिरिक्स सुनने को मिलती है. हालांकि इस गाने के खिलाफ कई लोगों ने सोशल मीडिया पर लिखा है. इशिता कहता हैं कि, यह गाना कितना बकवास है. जब महिला आआआफत...कहती है तो सुनकर दिमाग खराब हो जाता है. मैं तो अपना एफ चैनल बदल देती हूं...
कुछ भी सोचने से पहले एक बार गाने की लाइनें पढ़ लीजिए-
तूने आंखों से पिलायी दारू पी जाउंगी
कैसे घर जाउंगी, कहीं गिर जाउंगी
मैं तो कली हूँ, तू छुएगा तो खिल जाउंगी
तेरी बन जाउंगी, तुझे मिल जाउंगी
जवानी तेरी आह आफत...
भगवान के लिए मुझे छोड़ दो...
ना तो चल पाऊंगी, ना संभल पाऊंगी
तेरी बाहो में ना आयी तो किधर जाउंगी
तू ना बच पायेगा मैं ना बच पाऊंगी
तूने हाथ जो लगाया मैं तो जल जाउंगी
जवानी तेरी, आह आफत...
भगवान के लिए मुझे छोड़ दो...
तनिका कहता हैं कि एक बार आफत गाना और सुन लिया तो ऐसा लगात है कि कहीं आगजनी कर दूं...
आदेश घोयल नामक यूजर ने लिखा है कि...घृणित, बीमार, विकृत... मुझे हैरानी है कि गाना बनाने वाले को महिला ने जन्म दिया था. आफत गाना इनकी गंदी मानसिकता को दर्शाता है. यह रेप को सामान्यीकरण कर रहा है. यकीन नहीं होता कि देवरकोंडा भी गंदगी का हिस्सा हैं, हमें इन पर शर्म आती है...पीजे से लिखा है कि लाइगर की गलती है कि यह धर्मा प्रोडक्शन में फिट होने की कोशिश कर रहा था. आफत जैसा गाना इसी का नतीजा है.
चार्म ने लिखा है कि शीला की जवानी, फेविकोल से, चिकनी चमेली और अब आफत...इन सभी गानों में लोगों का ध्यान आकर्षित करने के लिए महिलाओं को कामुक तरीके से पेश किया गया है. क्या फिल्म उद्योग इस तरह से काम करता है? ऊपर से लोग इस गाने को सामान्य समझकर पागल हो रहे हैं.
वहीं सेवर्ड नामक यूजर ने लिखा है कि 'मैं आप लोगों के बारे में नहीं जानता, लेकिन मुझे लगता है कि आफत गाना बलात्कार संस्कृति की अपील कर रहा है, इसे प्रतिबंधित क्यों नहीं किया जाना चाहिए?"
जिस तरह महिलाओं पर जोक बोलकर लोग ठहाके लगाते हैं, जिस तरह पत्नियों पर जोक मारकर लोग हंसते हैं उसी तरह से अब आफत जैसे गाने गानों के लोग महिलाओं के नाम पर चटकारे ले रहे हैं. कुल मिलाकर इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि आफत गाना सच में घिनास्टिक है...
इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.