सपने हमारी जिंदगी में बहुत अहम होते हैं. डर, ख्वाहिश, जिंदगी सब कुछ सपने हमें बताते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि 12 सबसे आम सपनो का मतलब क्या होता है?
सपने सबसे ज्यादा REM स्लीप के दौरान आते हैं. REM स्लीप स्टेज तब आती है जब इंसान को सोए हुए करीब 90 मिनट हो जाते हैं. पहला स्टेज लगभग 10 मिनट तक चलता है. जैसे-जैसे सोए हुए वक्त बढ़ता जाता है वैसे-वैसे REM स्लीप का समय भी बढ़ता है. इंसान के दिल की घड़कन तेज हो जाती है और सासें भी तेज चलने लगती हैं. इस दौरान बड़े गहरे सपने आते हैं. दिमाग ज्यादा एक्टिव रहता है.
1. पैरालिसिस..
पैरालिसिस यानि आप हिलना-डुलना चाहें और वो हो न पाए. स्लीप पैरालिसिस का अनुभव लाखों लोग करते हैं. ये अक्सर REM स्लीप के दौरान होता है या फिर तब जब एकदम से गहरी नींद से आंख खुल जाए. ये कुछ ऐसा लगता है जैसे आप मृत हों, लेकिन आत्मा देख रही हो.
2. पानी..
अगर सपने में पानी देखा है तो लॉजिक के मुताबिक ये जिंदगी की परिस्थिती समझा रहा है. अगर जिंदगी में शांती है तो पानी भी शांत होगा और अगर परेशानी है तो तेज हवाओं के साथ लहरें उठ रही होंगी.
3. खाना..
अगर कोई व्यक्ति सपने में खाना देखता है तो इससे ये साबित होता है कि वो और ज्यादा ज्ञान, ताकत और आध्यात्मिक शिक्षा लेने जा रहा है.
4. बच्चे..
अगर कोई सपने में बच्चे देखता है तो वो किसी भी तरह की नई शुरुआत की ओर इशारा कर रहा है. चाहें जिंदगी का कोई पड़ाव हो या फिर करियर हो या कोई और चीज़.
5....
सपने हमारी जिंदगी में बहुत अहम होते हैं. डर, ख्वाहिश, जिंदगी सब कुछ सपने हमें बताते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि 12 सबसे आम सपनो का मतलब क्या होता है?
सपने सबसे ज्यादा REM स्लीप के दौरान आते हैं. REM स्लीप स्टेज तब आती है जब इंसान को सोए हुए करीब 90 मिनट हो जाते हैं. पहला स्टेज लगभग 10 मिनट तक चलता है. जैसे-जैसे सोए हुए वक्त बढ़ता जाता है वैसे-वैसे REM स्लीप का समय भी बढ़ता है. इंसान के दिल की घड़कन तेज हो जाती है और सासें भी तेज चलने लगती हैं. इस दौरान बड़े गहरे सपने आते हैं. दिमाग ज्यादा एक्टिव रहता है.
1. पैरालिसिस..
पैरालिसिस यानि आप हिलना-डुलना चाहें और वो हो न पाए. स्लीप पैरालिसिस का अनुभव लाखों लोग करते हैं. ये अक्सर REM स्लीप के दौरान होता है या फिर तब जब एकदम से गहरी नींद से आंख खुल जाए. ये कुछ ऐसा लगता है जैसे आप मृत हों, लेकिन आत्मा देख रही हो.
2. पानी..
अगर सपने में पानी देखा है तो लॉजिक के मुताबिक ये जिंदगी की परिस्थिती समझा रहा है. अगर जिंदगी में शांती है तो पानी भी शांत होगा और अगर परेशानी है तो तेज हवाओं के साथ लहरें उठ रही होंगी.
3. खाना..
अगर कोई व्यक्ति सपने में खाना देखता है तो इससे ये साबित होता है कि वो और ज्यादा ज्ञान, ताकत और आध्यात्मिक शिक्षा लेने जा रहा है.
4. बच्चे..
अगर कोई सपने में बच्चे देखता है तो वो किसी भी तरह की नई शुरुआत की ओर इशारा कर रहा है. चाहें जिंदगी का कोई पड़ाव हो या फिर करियर हो या कोई और चीज़.
5. मृत्यु..
अगर कोई इंसान मृत्यु देखता है तो ये दर्शाता है कि इतने समय से जो भी परेशानियां चली आ रही हैं वो खत्म होने वाली है.
6. पीछा करना या कोई पीछे पड़ा हो..
इससे ये साबित होता है कि कोई इंसान अपनी जिंदगी की बहुत सारी परेशानियों से आगे बढ़ रहा हो.
7. न्यूडिटी..
ये दर्शाता है कि आप अपनी जिंदगी में बहुत कुछ छुपा कर रखे हुए हैं और ऐसा काफी कुछ है जो अभी भी खोजना बाकी है.
8. लोग...
अगर अपनी जिंदगी से जुड़े कुछ खास लोगों को सपने में देखते हैं तो इसका मतलब ये होता है कि आप उन्हें बहुत ज्यादा याद कर रहे हैं या फिर उनकी कोई खूबी है जो आप अपनी जिंदगी में चाहते हैं.
9. सेक्स..
अगर किसी परिचित के साथ सेक्शुअल रिलेशनशिप बनाते दिखें तो इससे साबित होता है कि किसी इंसान के मन में सेक्शुअल भावनाएं जाग रही हैं और वो किसी साथी का साथ चाहता है.
10. उड़ना..
उड़ने का संबंध कंट्रोल से है. ये दर्शाता है कि जिंदगी में सब कुछ कंट्रोल करने के लायक नहीं है, लेकिन फिर भी इसका मजा लिया जा रहा है. अगर उड़ान ऊंची है तो मतलब जिंदगी में सक्सेस की ओर बढ़ रहे हैं और अगर नीची है तो मतलब अभी भी काफी स्ट्रगल चल रहा है.
11. स्कूल..
इसका मतलब आप अपनी लाइफ को टेस्ट कर रहे हैं और किसी मुश्किल के लिए पूरी तरह से तैयार नहीं हैं.
12. ऊंचाई से गिरना..
इसका मतलब कि जिंदगी पर कोई भी कंट्रोल नहीं है. अगर सीधे नीचे गिर रहे हैं मतलब थोड़ी शांती तो है, लेकिन पूरी नहीं.
ये भी पढ़ें-
सपनों से जुड़े ये राज जानकर चौंक जाएंगे आप!
तो इस गलती के कारण लगती है आधी रात में भूख...
इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.