आप प्यासे हों और कोई आपको पानी पिला दे तो जो ठंडक दिल में होती है उसका मुकाबला दुनिया की कोई चीज नहीं कर सकती. पानी की सही कीमत उन लोगों को समझ आती है जो रेगिस्तान में प्यासे हैं. पर क्या आप जानते हैं कि दुनिया में पानी कितना महंगा हो सकता है? शायद आपका जवाब होगा नहीं...क्योंकि अक्सर हम और आप जैसे आम आदमी ज्यादा से ज्यादा 20 रुपये लीटर वाला पानी पीते हैं.
पर क्या आप जानते हैं कि क्रिकेट के सुपर स्टार विराट कोहली 600 रुपये लीटर (एवियन -EVIAN) वाला पानी पीते हैं, जो फ्रांस से इम्पोर्ट किया जाता है. आपको झटका तो लगा ही होगा पर ये सच हैं. एक आम आदमी सोच भी नहीं सकता कि पूरे विश्व में पानी कितना महंगा हो सकता है. तो आइए हम आपको बताते हैं कि पानी सच में कितना महंगा हो सकता है.
1. Acqua di Cristallo Tributo a Modigliani–
कीमत- $60,000 per 750 ml (करीब 38,55,300 रुपये)
शायद ये दुनिया की सबसे महंगी पानी की बोतल है जो आपकी जेब ढीली करने के लिए काफी है. ये पानी की बोतल फिजी या फ्रांस से आती है जो 24 कैरेट सॉलिड गोल्ड से बनी है और इस पानी में 5 मिली ग्राम सोने का अर्क होता है जिसे अल्तामिरानो ऑफ टकीला ले फेम के फर्नान्डो ने डिजाइन किया है. ये बोताल लेदर बैग के साथ आती है.
2. Kona Nigari Water–
कीमत- $402 per 750 ml (करीब 25,830 रुपये)
कोना निगारी बोतलबंद पानी है जो जापान में बेचा जाता है. विज्ञापन की मानें तो ये वजन, तनाव...
आप प्यासे हों और कोई आपको पानी पिला दे तो जो ठंडक दिल में होती है उसका मुकाबला दुनिया की कोई चीज नहीं कर सकती. पानी की सही कीमत उन लोगों को समझ आती है जो रेगिस्तान में प्यासे हैं. पर क्या आप जानते हैं कि दुनिया में पानी कितना महंगा हो सकता है? शायद आपका जवाब होगा नहीं...क्योंकि अक्सर हम और आप जैसे आम आदमी ज्यादा से ज्यादा 20 रुपये लीटर वाला पानी पीते हैं.
पर क्या आप जानते हैं कि क्रिकेट के सुपर स्टार विराट कोहली 600 रुपये लीटर (एवियन -EVIAN) वाला पानी पीते हैं, जो फ्रांस से इम्पोर्ट किया जाता है. आपको झटका तो लगा ही होगा पर ये सच हैं. एक आम आदमी सोच भी नहीं सकता कि पूरे विश्व में पानी कितना महंगा हो सकता है. तो आइए हम आपको बताते हैं कि पानी सच में कितना महंगा हो सकता है.
1. Acqua di Cristallo Tributo a Modigliani–
कीमत- $60,000 per 750 ml (करीब 38,55,300 रुपये)
शायद ये दुनिया की सबसे महंगी पानी की बोतल है जो आपकी जेब ढीली करने के लिए काफी है. ये पानी की बोतल फिजी या फ्रांस से आती है जो 24 कैरेट सॉलिड गोल्ड से बनी है और इस पानी में 5 मिली ग्राम सोने का अर्क होता है जिसे अल्तामिरानो ऑफ टकीला ले फेम के फर्नान्डो ने डिजाइन किया है. ये बोताल लेदर बैग के साथ आती है.
2. Kona Nigari Water–
कीमत- $402 per 750 ml (करीब 25,830 रुपये)
कोना निगारी बोतलबंद पानी है जो जापान में बेचा जाता है. विज्ञापन की मानें तो ये वजन, तनाव कम करने और त्वचा की टोन और गुणवत्ता में सुधार करने में मदद कर सकता है. यह वास्तव में हवाई के द्वीप से महासागर की सतह से हजारों फीट नीचे से एकत्र किया जानेवाले समुद्री जल से बना है. दूसरे शब्दों में, आप एक त्वचा विशेषज्ञ, फिटनेस ट्रेनर और मनोचिकित्सक संयुक्त की नौकरी करते समय अपनी प्यास को संतुष्ट करने के लिए $400 से अधिक रुपये का भुगतान करते हैं. हो सकता है, यह इतना बुरा सौदा नहीं है.
3. Fillico –
कीमत- $219 per 750 ml (करीब 14,071 रुपये)
फिल्लिको की बोतलें एक शतरंज के मोहरे की तरह बनाई जाती हैं. राजा या रानी के मुकुट की तरह बोतल की शीर्ष पर सोने का मुकुट होता है जो रोयालिटी से जुड़ा होता है. ये जापान की ओसाका में बनायी जाती हैं.
4. Bling H2O –
कीमत- $40 per 750 ml (करीब 2570 रुपये)
इस बोतलबंद पानी के बारे में एकमात्र आश्चर्य यह है कि इसकी कीमत $ 40 की खुदरा कीमत से अधिक नहीं है. आखिरकार, इसे ब्लिंग नाम दिया गया है जिससे अक्सर अन्य लोगों के लिए दिखाए जाने वाले गहने को याद किया जाता है. बोतल स्वारोवस्की क्रिस्टल से बनी है. यह भी शैंपेन की एक बोतल की तरह है.
5. Veen –
कीमत- $23 per 750 ml (करीब 1477 रुपये)
वीन की सामग्री फिनलैंड से आती है और यह दुनिया का सबसे ताजा और शुद्ध पानी है. ये सामान्य पानी से कई गुना ऊर्जा से भरा होता है.
यूं तो लिस्ट में और भी महंगी पानी की बोतले हैं पर इन सबमें एक चीज बड़ी कॉमन है कि पानी की बोतल कितनी भी महंगी क्यों न हों पर काम हमेशा प्यास बुझाने का ही करती हैं.
ये भी पढ़ें-
पानी ना पीना ही नहीं, ज्यादा पीना भी हानिकारक होता है
इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.